हिंदी शेरो शायरी | Hindi shero shayari

0

हिंदी शेरो शायरी | Hindi shero shayari | शेरो शायरी इन हिंदी मोटिवेशनल

मुझे अपने रंग में रंग सको,

तो लगाना रंग मुझको..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


भगवान आपकी झोली रंगों से भर दे ...

रंग बदलने वालों से नहीं...!
 ‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


किसी का इश्क, किसी का ख़्याल थे हम भी,

गए दिनों में, बहुत कमाल थे हम भी...!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


कपड़ों की तरह लोग बदलते हैं  हमसफर 

और हमको एक शख्स पुराना नहीं लगता..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


आज का अख़बार कल की रद्दी हैं 

ये बात अपने हुस्न को समझा देना..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


अब ना इश्क होगी ना वफा की बात होगी..

अब मोहब्बत होगी भी तो गेहूं काटने के बाद होगी..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


एक सावली वफादार लड़की ..

हजार झूठी खूबसूरत लड़की से बेहतर होती है..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


खुद का हाल देखने की भी फुरसत नही है मुझे

और वो औरों से बात करने का इल्जाम लगा रहे है..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


शरीफ लड़कियों के दिल जो मैंने तोड़े थे..

उन्हीं की भेजी गई एक बद्दूवा थी वो..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


जिस हिसाब से जिंदगी चल रही..

उस हिसाब से मौत बेहतर है..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


ये इश्क उम्र भर ऐसा असर छोड़ जाता है

कभी तनहाई तो कभी ख्वाबों बन कर तड़पाता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


उदासी किसी मसले का हल नहीं यारो.

जो पसंद है उसे अगवा करके शादी कर लो..💌
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


ये हुनर तो सिर्फ लड़को के हक़ में आया है,

मेहबूब से बिछड़कर लड़कियां कहा पागल हुई है..💌
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


देखनी चाहिए जिस उम्र में आँखे तुम्हारी, 

उस उम्र में हम ढूंढ रहे है नौकरी सरकारी...!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


लड़की के पीछे काम भागो..

वरना लौटन मुस्किल हो जाता है..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


रूठने पर भी नही है कोइ मानने वाला..

इसलिए उदासी में भी अक्सर हम गेम खेला करते है..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


ना जी भर के देखा न कुछ बात की,

बहोत आरज़ू थी मुलाकात की....!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


में तेरी जिंदगी का वो हिस्सा ही जो तूने कभी जिया ही नहीं,

और तू मेरा वो दिल है जो मुझे कभी मिला ही नही...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


हम चले जायेंगे कोई और आ जायेगा 

कहानियां यही रहेगी, किरदार बदल जायेंगे...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


मैं जानता हूं वो परिंदा हैं नही ठहरेगा....

हमने तो बेवजह ही दिल को दाना बना रखा हैं !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


चुरा लो हसीन लम्हों को उम्र से,

जिम्मेदारीयाँ मोहलत कब देती है।

इस शहर के अंदाज अज़ब देखे हैं यारों.......

गूंगों से कहा जाता है बहरों को पुकारो...!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर;

चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर; 

चाहे ना मिले रास्ते में कोई हमसफ़र; 

फिर भी झुकना नहीं और पा लेना लक्ष्य को करके बाधाएं सारी दूर।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


मेरी उदासियाँ तुम्हें कैसे नज़र आएंगी,

तुम्हें देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


राख से भी आएगी ख़ुशबू मोहब्बत की...

मेरे ख़त तुम सरेआम जलाया ना करो.🥀
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


दुनिया वाले कहते हैं की तू हर किसी का दिल जीत लेता है.

पर उन्हें क्या पता  मै तो अपना भी हार बैठा हूँ.🥀
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


अब तो खुद से मिलने की इच्छा होती है,

लोगो से सुना है बङे दिलचस्प है हम!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


क्या खूब मजबूरी है गमले में लगे पौधों की,

हरा भी रहना है और बढ़ना भी नहीं..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


लोग मज़ाक का सहारा लेकर अक्सर,

अपने दिल की बात कह जाते हैं...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं , 

घेर ले मुझको सब आके, मैं तमाशा तो नहीं ,

ज़िन्दगी तुझसे हर इक साँस पे समझौता करूँ ,

शौक़ जीने का है मुझको, मगर इतना तो नहीं.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


खुदा जाने किसकी दुआओं से जिन्दा हूं

पीछे मेरे सौ शिकारी,और मैं परिंदा हूं...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


हिंदी शेरो शायरी | Hindi shero shayari

नींद की गोलियां खाता हैं , अब वो

जो कभी शाम होते ही सो जाया करता था
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शेरो शायरी हिंदी में

किसी से इतना ही नाराज होइए की, 

उसे कमी का एहसास हो

इतना नाराज मत होइए की वो आपके बिना जीना सीख ले
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


बेशर्मों वाली अदाकारी सिखा दो

कोई हमें भी दुनियादारी सिखा दो।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बेहतरीन शेर ओ शायरी

किसी से मिलते ही फैसला ना किया करो,

इन्सान है परतो में खुलता है ...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


एक तो कमज़ोर मेरा मुक़द्दर रहा उम्र भर...

दूसरा... मेरे हक़ में मेरा ही दिल न बोल सका...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


हमसे क्या पूछते हो शिकायत अपनीं...

हम शिकायत गर देखते तो भला इश्क़ क्यों करते...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बेस्ट शेरो शायरी इन हिंदी

तुम तो हुनर रखते हो हाल-ए-दिल कह देनें का...

हमसे पूछो की अंदर ही अंदर इश्क़ रखनें में क्या हाल होता है...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


तुम परखना चाहते हो तो तसल्ली से कर लो jaan...

मैं हर इम्तेहान को हमेशा से तैयार रहा हूँ...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


कहीं मेरे ज़ख्मों को वो देख न ले...

इसी लिए उसे लहू नहीं रंग का नाम दे दिया...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


अब सम्भल के पाँव रखिए ज़मीं पर यारों...

बारिश के बाद अपनीं ही ज़मीं धँस जाती है कई बार...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शेरो शायरी इन हिंदी Attitude

बड़ी बड़ी बातें करता है ज़माना...

छोटी छोटी बातों में उलझकर...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


देख कर मेरी आँखें , एक फकीर कहने लगा

पलकें तुम्हारी नाज़ुक है खवाबों का वज़न कम कीजिये
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शेरो शायरी लव स्टोरी

ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,

अगर बोलता तो क़यामत होती !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


किसी की याद आने से तुम्हारी आँखे भर आए

तो समझो तुमने छू लिया उसे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


हमने सोचा शायद पिघल जायेगी मेरी मोहब्बत तक

और वो मेरे टूटने तक न पिघली
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

नये शेर शायरी

खुद से ही बातें करना सीख लीजिये जनाब,

नजदीकियां कितनी भी क्यों ना हो फासले हो ही जाते है...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


कुछ किस्सों में जिंदगी जैसे सिमट सी जाती है...

समझ नहीं आता कि जिंदगी में किस्सा था या किस्से में जिंदगी...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


इक जिद्द मे जिंदगी खोयी है,,

तुम सवाल खुदगर्जी का मत पूछना !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


जिस दिन ये जिंदगी व्यर्थ दिखाई देनी शुरू पड़ जाए, 

उसी दिन से असली जिंदगी शुरू होगी।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शेरो शायरी दोस्ती की

होकर भी.. जैसे नहीं हूँ मैं

कुछ इस तरह.. आजकल हूँ मैं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


आहिस्ता आहिस्ता खत्म होना ही है....

ज़िंदगी को या तो फिर हमको....
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शेरो शायरी इन हिंदी मोटिवेशनल

गुज़रा हुआ कल हो जाऊंगा,

याद तो आऊंगा पर लौट कर नहीं आऊंगा 😔
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


ताल्लुक सबसे रखना
             पर
तलब किसी की मत रखना...!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


ग़ैरों के आँसू नज़र आते हैं उसे... हर क़तरा...

मेरे कलेजे की आग... लेकिन उसे पिघला नहीं पाती...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

लव शेर शायरी

यूँ मुलाक़ात के दौरान कुछ बातें हो नहीं पातीं...

समझ नहीं आता कि दीदार करें या बात...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


बारिशों का मज़ा भीगने में है... 

बारिशें फिर बाहर की हों या भीतर की... 

जो आत्मा ही तर न हुई तो बारिश कैसी।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


शेरो शायरी इन हिंदी Love

क्या पानी पर लिखी थी ...... मेरी तकदीर ......

हर ख्वाब बह जाता है मेरे .....रंग भरने से पहले.....!!…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿


जब मैं मरूंगा ना.. तो हंसते हुए मरूंगा...

क्योंकी... जीते जी मैं रोता बहुत हूं...!!

😔😔

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !