शायरी image | shayri इमेज | New Shayari image
मेरे पहले या बाद कोई और है ,
मेरे चाँद का चाँद कोई और है ...!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तुम्हें तो और भी आते हैं फ़न ज़माने के,
हमें फ़क़त मोहब्बत आती है वही हमने की!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
एक अरसे बाद हँसा हूँ मै वो भी अपने हालात पर
तुम फिर भी नाराज हो जाती हो मेरी हर बात पर
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जरूरत नहीं है मुझे अब किसी अजनवी की
अब मै खुद सोच रहा हूँ खुदखुशी की.
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
Dp Shayari pic
उठ रहा है ये जो एक शोर मेरे अंदर से,
चीख़ता हैं मानो कोई और मेरे अंदर से।
मैं उस दौर से तो निकल आया हूँ कबका,
निकलता नहीं लेकिन वो दौर मेरे अंदर से!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जब जी चाहता है कर देते हो मायूस मुझे,
तुम्हें जरा भी ख़ौफ नहीं मेरे बिछड़ जाने का......
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है जमीं से ही नजर आता है।।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तेरे लिखें हर अफसाने का किरदार हूँ मै
एक बार तो पूछ ले मुझसे की, कितना बीमार हूँ मै
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
हिंदी शायरी इमेज Love
तुम्हें लहू से तो खत लिख नहीं सके लेकिन,
लिखी है आंखों के पानी से शायरियां तुम पर!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
बहुत मन कर रहा है आज उसको छूने का ,
ऐ खुदा कुछ पल के लिए मुझको हवा बना दे...।।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
बड़ी खामोशी से भेजा था गुलाब उसको,
पर खुशबू ने गांव भर में तमाशा कर दिया।।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
इज्जत दौलत शोहरत गैरत जात घराना खुद्दारी,
एक मोहब्बत की चादर जाने कितने चूहे कतर गए!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
खूबसूरत शायरी इमेज
और कुछ इस तरह वो मुझसे जुदा हो गया,
जैसे कि होता हो अलग गुलाब शाख़ से!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
वो अपनी ज़िंदगी में हुआ मसरूफ़ इतना..
किसको भूल गआ उसे ये भी याद नही ..!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
सब्र जितना है सारा खो दूँगा..
इतना ख़ुश हूँ कि आज रो दूँगा
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
सोचूँ तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गई
देखूँ तो एक शख़्स भी मेरा नहीं हुआ .. 😒
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
शायरी इमेज डाउनलोड
दिल से मरकर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,
मेरे जनाज़े से भी खुशबू ऐ वतन आएगी!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
दर्द पर फ़तेह हासिल कर रखी हैं हमनें,
मोहब्बत के वश में कहा हमें मात देना!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
Shayari photo
कुछ तुझसे नज़र मिलाने में लग गयी,
कुछ फिर तुझको मनाने में लग गयी।
कुछ लगी ताल्लुकात निभाने में तुझसे,
और बाक़ी उम्र तुझे भुलाने में लग गयी!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तेरे होते हुए भी गिरते थे आंसू मेरे,
तू अपने बाद का मेरा हाल सोच तो सही!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
नई शायरी इमेज
जो दिल से उतर गया,
हम उसे जबान पर भी नही लाते...!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
अफ़सोस तो है तुम्हारे बदल जाने का मगर...
तुम्हारी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया ।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
हत्या क्या हैं,
किसी को प्रेम से भर देना और उससे मुँह फेर लेना!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
वो साथ होते तो सुधर भी जाते...
छोड़कर उसने हमे आवारा बना दिया!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
New Shayari image
रौंद कर खाक में मिला दिया कबका,
आख़िरी खत मैंने जला दिया कबका।
मुझमें मेरे अलावा अब कुछ भी नहीं हैं,
जो कुछ भी था मैंने भुला दिया कब का!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
अचल हूं मैं पर बाज़ हूं चितचोर मत समझ,
सकते में हूं शांत हूं मैं कमज़ोर मत समझ।
कितने ही सिर जुदा किए कितने ही धड़ों से,
अब भी वहीं तलवार हूं कुछ और मत समझ!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
Shayari photo download
मैं माटी से बना हुआ एक बर्तन हूं,
चांदी की चम्मच को रास नहीं आऊंगा!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
दिल से उसकी यादों को इस कदर मिटाया,
कि वो आया फिर भी उसकी याद न आयी!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
Shayari image Best
सलीका तुमने पर्दे का बड़ा अनमाेल रखा है,
ये निगाहें कातिल है और इन्हें ही खोल रखा है।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ये बेक़रारी मेरा दामन छोड़कर कही चली क्यों नहीं जाती,
सारा ज़माना सोया है एक मुझको ही नींद क्यों नहीं आती!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
Love Couple shayari with image
वो उदास मेरी हर शाम कर रही है,
मेरी मोहब्बत का काम तमाम कर रही है ,
ये किस चीज़ के गुमान है तुझको..
बात भी करती है जैसे एहसान कर रही है....!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
क्या है तलब , तुमको बताऊंगा मैं,
रह - रह कर तुमको सताऊँगा मैं ,
तुम जो भूल बैठे हो मुझको बेगैरत...
वक़्त आने पे बहोत याद आऊँगा मैं ...!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
सैड शायरी इमेज
इश्क़ में फिर उसका कोई ठिकाना ना हुआ,
जो मोहब्बत मोहब्बत करता रहा दीवाना ना हुआ।
जो मुक्कमल था उसकी कशिश रही उम्रभर,
जो हासिल था पूरा उसका शुकराना ना हुआ!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ये क़िस्त हर रोज भरूँगा मैं,
एक बस तुझी पे ही मरूँगा मैं ,
चाँद छूने की तमन्ना है मेरी ...
तुमकों छूके पूरी करूँगा मैं...!!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
हिंदी शायरी इमेज Attitude
खुदा इस अज़ाब ए मोहब्बत से मुक्ति दे,
ये सैलाब मेरी आखिरी कश्ती भी डुबो देगा।
मैं तुझे दिन में खिला खिला दिखता हूं न,
अगर तू मुझे रात में देखेगा तो रो देगा!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
वो सोच भी नहीं सकती के रात कैसे कटेगी मेरी,
वो तो बस इतना कह कर सो गई? सुबह को मिलते हैं..!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
Shayari image Hindi
तड़पता हूँ मैं इधर और तड़पती है वो उधर,
इश्क़ को अऐ ज़माने तिरी बद्दुआ लग गई!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तुझसे बिछड़ के सांस तो चलती रहीं मगर,
मैं ख़ुद को ज़िंदा देख के हैरत से मर गया!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box