जोक्स शायरी | jokes shayri
अगर सच में बच्चो की दुआ क़ुबूल होती.. 🙂 तो,,
कुछ टीचर लंगड़े होते, कुछ टीचर मर गए होते, और पूरा - पूरा साल स्कूल बंद रहता.. 😛🤪
-------------------------------------------------------------
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता.. 🙂
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यक़ीन रखता हो.. 🤨🤨
-------------------------------------------------------------
पता नही क्यों जो लड़किया बाबू ढूंढ रही हैं.. 🙂
उनको मैं क्यों नहीं नज़र आता.... 🥺🥲🥹
-------------------------------------------------------------
इस दर्द को तुम नहीं समझोगे..
दो क्लास पीछे थी वो मुझसे.. 🙂
आज एक हसबैंड और दो बच्चों सहित आगे है..🥲🥲
-------------------------------------------------------------
#डॉक्टर : - बताओ क्या हुआ..?? 🤔
#लड़की : - कुछ नहीं, तुम नहीं समझोगे.. 😏
#डॉक्टर : - अबे मैं डॉक्टर हूं, तेरा ब्वॉयफ्रेंड नहीं.. 😬😬
-------------------------------------------------------------
असली गर्लफ्रेंड वही है
जो साथ बैठकर बीड़ी पी ले.. 🙂
पिज़्ज़ा तो सब खा लेते हैं.. 🥲🥲
-------------------------------------------------------------
जो भारतीय ज़्यादा क़र्ज़ लेते हैं वो भाग जाते हैं और जो कम लेते है उनका माफ़ कर दिया जाता है.. 🙂
मगर,,जो नही लेते उनसे दोनो का वसूल किया जाता है.. 😬🥲🙄
-------------------------------------------------------------
#बेटा : - आज भी लौकी की सब्ज़ी मैं होटल जा रहा हूं खाना खाने.. 😒
#पिता : - मेरे जूते कहां हैं ला तो ज़रा..!! 🧐
#बेटा : - अरे पापा मैं तो मज़ाक कर रहा था वैसे भी लौकी की सब्ज़ी तो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है.. 🥲😅
#पिता : - अबे हरामख़ोर ज़्यादा ज्ञान मत झाड़ जूते ला चुपचाप मैं भी तेरे साथ चलूंगा.. 😬
-------------------------------------------------------------
एक ताज़ा शोध से पता है कि जिनके गले मे सोने की चेन होती है.. 🙂
मगर,,उनकी शर्ट के ऊपर के दो बटन ज़रूर खुले होते हैं..🤭🤪
-------------------------------------------------------------
पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया।
पति तिलमिला उठा और पूछा मैंने क्या ग़लती कर दी..?? 😬😬
तुम कोई ग़लती करो उसके लिए मैं इंतज़ार थोड़े ही करती रहूंगी.. 🙄😏
-------------------------------------------------------------
मेरे मैसेज का जब भी कोई रिप्लाई नहीं देता.. 🙂 तो,,
मैं ये सोचकर ख़ुश हो जाता हूं कि मैंने उसकी बोलती बंद कर दी.. 😝🤪
-------------------------------------------------------------
भारतीय लड़कियां किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती..😌
मगर,,
डॉक्टर से शादी हुई तो डॉक्टरनी मास्टर से शादी हुई तो मास्टरनी.. 😜😝🤪
-------------------------------------------------------------
जो लोग मोटे है कृपा करके 🙏वो पतले हो जाए.
नही तो मुसीबत के समय पतली गली से कैसे निकलेंगे 😝
😝😝🤣🤣😝😝😂😂😅🤪🤪😢😢
-------------------------------------------------------------
लड़कियाँ रोज़ मोज़े भी ड्रेस के साथ मैच कर के पहनती हैं
और हम लड़के अपने मोज़े सूंघ कर idea लगाते हैं
कि आज चल जायेगा की नहीं
😂😂😅😝😝😝😅😅😜😜
-------------------------------------------------------------
सभी शादी - शुदा सदस्यों से पूछना ये था.. कि,,
क्या सच मै बर्तन मांझने पड़ते हैं
या बस बेचारे कुंवारों को डराने की साजिश है..?? 🥹🙄
-------------------------------------------------------------
पेरेंट्स मीटिंग में पिता मैडम को बहुत ध्यान से देख रहे थे.. 🙂
तभी तिरछी नज़र से देखते हुए,,
#मैडम बोली : - जी हाँ, बस इतना ही ध्यान आपको अपने बच्चे पर भी देना है.... 🤨😌
-------------------------------------------------------------
कुछ लोगो की पाचन तंत्र इतना कमज़ोर होता है.. 🥴
कि,, एक भी बात उनके पेट में पचती नहीं..!! 😜😝🤪
-------------------------------------------------------------
#मां ने कहा : - रानी बेटा जाकर लैंप जला दो..!! 😲
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा : - अरे बेटा तुमने लैंप नहीं जलाया अभी तक..? 🧐
#रानी बोली : - मां वो तो तुमने जब कहा था मैंने तभी चूल्हे में डाल दिया था अब तक तो पूरा जल भी गया होगा..!! 😌
-------------------------------------------------------------
आज एक लड़की बस में स्माइल दे देकर थक गई.. 🙂
लेकिन मैंने भी उसे अपनी "सीट" नही दी.. 😏
-------------------------------------------------------------
अच्छा और सच्चा दोस्त वहीं होता है जिसे देख कर आपकी पत्नी भी कहने लगे.. 🙂
आ गया लुच्चा, कमीना, मेरे भोले - भाले पति को बिगाड़ कर रख दिया है.. 😬🙄😏
-------------------------------------------------------------
#पत्नी : - कहाँ हो..? 🤨
#पति : - ऑफिस में हूँ, क्यों क्या हुआ..?? 🤔
#पत्नी : - कुछ नही वो पड़ौसन भाग गयी है इस लिए पूछा.. 😐
🤪🤪😢😢🤣🤣😂😂
-------------------------------------------------------------
Before marriage ~ निकम्मा हो गया है,बीवी आयेगी तो सुधर जाएगा।
After marriage ~ पहले तो हमारी सुनता भी था,अब तो जोरू का गुलाम बन गया है।
😝😝😝😝😝😜😜😜😜
-------------------------------------------------------------
#पति : - आज फ़िर बैंगन तुम्हें मालूम नहीं है क्या ज़्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है.. 🙄😐
#पत्नी : - यह बात तो तुम्हें पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी.. 🫢🤭
-------------------------------------------------------------
#पत्नी : - आपके जन्म दिन के लिए इतना मस्त सूट लिया है कि पूछो मत.. 🤗
#पति : - शुकर है तुम्हें मेरा ख़्याल तो आया लाओ दिखाओ.. 😇
#पत्नी : - बैठो अभी पहन के आती हूँ.. ☺️😢😝🤣
-------------------------------------------------------------
ये Bhag दौड़ भरी जिन्दगी ,
जिन्दगी नही एक मेला हे ,
.
.
Yha हे किसी की 4 4 Girlfreind तो कोई
मुझ जैसा Akela है.....🤣🤣🤣
😂😂😜😜😄😄😝😝😁😁☺️☺️🫢🫢
-------------------------------------------------------------
#C A : - तमीज़ से बात कर हम C A हैं.. 🤨
#दरज़ी : - ऐसा है तो हम तो बहुत सिये है
बचपन से आज तक बस सिये ही सिये है.. 🤨😐
-------------------------------------------------------------
पूछना ये था.. 🤨 कि,,
ये जो इश्क़ में इम्तहान होते हैं
उसका पेपर कौन चेक करता है.. 🧐🤔
-------------------------------------------------------------
रेस्टोरेंट में बैठा था एक लड़की आई..
#लड़की बोली : - आप सिंगल हो.? 🙂
मैं ख़ुशी से बोला : - जी हां बिल्कुल सिंगल हूँ.. 😊
कमबख़्त पास में पड़ी दूसरी कुर्सी उठा कर ले गई.. 😬
-------------------------------------------------------------
🇺🇸 #अमेरिका : - हम शिक्षा देखते हैं.. 🙂
🇨🇳 #चीन : - हम हुनर देखते हैं.. 😎
🇮🇳 #भारत : - हम केवल जाति प्रमाण पत्र देखते हैं.. 😌
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box