शायरी love के लिए | shayari
जो दूरी लिखूँ तो बेपनाह मोहब्बत बन जाना....
जो हसी लिखू तो मेरे होंठो पर ठहर जाना....
जब भी लिखू तुम्हे प्यार मैं अपनी कलम से....
बनकर इश्क़ तुम बस मुझमे सिमट जाना....❤️
──────────────────────────━❥
शायरी लव रोमांटिक
नाराज़गी ख़त्म हो जायेगी, रूठ जाने से क्या होगा,
याद तो फ़िर भी आएगी, भूल जाने से क्या होगा,
रिश्ता तो फ़िर भी रहेगा, छूट जाने से क्या होगा,
अगर साथ लिखा होगा, जिंदगी के सफ़र में,
क़िस्मत फिर ढूंढ लायेगी, दूर जाने से क्या होगा।
जो दूरी होगी, लौट कर उसे आधा करना होगा,
जाने देंगे तुम्हें, पर लौटने का वादा करना होगा,
दिल तो नही, तुमसे बिछड़ने का,
लेकिन जितना प्यार करते हो,उससे भी ज्यादा करना होगा।
──────────────────────────━❥
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
कैसे बदलोगे मुझे
मैं सवेरा हुं,हर रात के बाद आऊंगा,
कैसे ठुकराओगे मुझे
मैं हकीकत हूं, हर ख़्वाब के बाद आऊंगा,
कैसे समझाओगे मुझे
मैं जवाब हूं, हर सवाल के बाद आऊंगा,
कैसे भुलाओगे मुझे
मैं याद हूं, हर मुलाकात के बाद आऊंगा,
कैसे संभालोगे मुझे
मैं सैलाब हूं, तूफ़ान के बाद आऊंगा।
──────────────────────────━❥
फ़कत नाम लेने से दिल को सुकून हो जाता है,
तू है नहीं है सारा मसला फिजूल हो जाता है,
ज़िंदगी तेरी है तू जैसे चाहे जी ले हमें,
खुशी गम रोना हंसना सब हमें कुबूल हो जाता है।
──────────────────────────━❥
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
तू मुझ में समाया है..
फूल में खुशबू के जैसे,
दिल में धड़कन के जैसे,
आंख में तस्वीर के जैसे,
कलम में स्याही के जैसे,
संगीत में धून के जैसे,
रूह में सास के जैसे,
सच कहूं तो तुम हो तो मैं हूं,
तुम बिन मैं हूं
बस एक लाश के जैसे..!!
──────────────────────────━❥
तेरे चेहरे से हटे आँखे तो दुनियां देखूं,
सामने तू है, तुझे देख के अब क्या देखूं,
रात ख्वाबों में तेरी, दिन तेरे खयालों में,
हर लम्हे सिर्फ तू है, तुझसे अलग क्या देखूं!
──────────────────────────━❥
लव शायरी लड़कियों के लिए
हर किसी के प्रेम की गजब कहानी है..!!
कोई मुकम्मल तो कोई अधूरी निशानी है..!!
यहां कोई बाजीराव तो कोई मस्तानी है..!!
पर ना जाने कौन किसके दिल में है
और ना जाने कौन किसकी दीवानी है..!!
यहां हर किसी के प्रेम की अजब- गजब कहानी है..!!
──────────────────────────━❥
टॉप लव शायरी
ठहरी ठहरी सी तबीयत में रवानी आई,
आज फिर याद मोहब्बत की कहानी आई,
आज फिर नीँद को आँखों से बिछड़ते देखा,
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई!
मुद्दतों बाद चला उनपे हमारा जादू
मुद्दतों बाद हमें बात बनानी आई!
मुद्दतों बाद पशेमाँ हुआ दरिया हम से
मुद्दतों बाद हमें प्यास छुपानी आई!
──────────────────────────━❥
शायरी लव स्टोरी 2 Line
एक ही दर पे रहे दर नहीं बदला अपना,
ये बात अलग मुक्कदर् नहीं बदला अपना,
इश्क़ का खेल है शंतरंज नही है जाना
मात खाई है, मगर घर नहीं बदला अपना,
जाने किस वक़्त उसे अचानक याद आ जाए,
ये सोच कर मैंने नंबर नहीं बदला अपना.......
──────────────────────────━❥
लव शायरी नई
जिन लम्हों में तुम ख़ामोशी चाहते हो,
वो पल तुम मेरे साथ काट सकते हो,
जब भी कोई तकलीफ़ हो या परेशानी,
तुम वो जज़्बात मेरे साथ बांट सकते हो,
कभी गुस्से से मन भारी हो जाए तो,
तुम मुझे बेझिझक डाट सकते हो,
मेरा रिश्ता तुम पर कोई बोझ नहीं है,
तुम जब चाहो ये डोर काट सकते हो।।
──────────────────────────━❥
शायरी लव स्टोरी SMS
इस दुनिया में इतनी रस्में क्यों है,
प्यार अगर जिंदगी है
तो इतनी कसमें क्यों हैं…!!
काश कोई बता दे हमें ये राज
दिल अगर अपना है तो
किसी और के बस में क्यों है…!
──────────────────────────━❥
गजब लव शायरी 2 Line
तेरे आने का इन्तज़ार किया,तुझसे भी ज़्यादा तुझे प्यार किया,
तेरे चेहरे की गुलाबी वो हँसी,तेरे होठों पे दिल निसार किया,
ना किया शामिल ख़्वाबों में कोई,बस तेरी ख़ुशबू को शुमार किया,
ना मैं भूला ना धड़कन भूली,याद हर साँस ने हर बार किया।
──────────────────────────━❥
गजब लव शायरी
तुम बसे हो आंखों में जिस तरह...
कोई और ऐसे बसा ही नहीं...!
तुम हुए हो जितना करीब...
कोई और उतना हुआ ही नहीं...!
जो दिल में है तुम्हारा मुकाम...
वो किसी और को दिया ही नहीं...!
जो रिश्ता है तुमसे बन गया....
वो फिर किसी और से बनेगा ही नहीं..!!
──────────────────────────━❥
तुम्हारे बिना मुकम्मल ना हो सकेंगे हम,
तुम्हारे बिना तमाम ख्वाब अधूरे लगेंगे हमको,
इतना होता है तेरी ख्वाबो मे आ जाने से...
सुबह फुरसत ही नही मिलती मुझे मुस्कुराने से.!!
──────────────────────────━❥
बेस्ट शायरी
तुम्हारी आंखें पढ़कर हमने ग़ज़लें सीखी है,
तुम्हारी मोहब्बत से,हमने शायरी सीखी है...
ज़िक्र तुम्हारा करते भी नहीं,फिर भी लोग कहते हैं..
लाजवाब है,वो शख्स जिससे तुमने मोहब्बत सीखी है।
──────────────────────────━❥
मैं तो कबसे कदमों में
दिल लिए बैठा हूं,
तुम्हे गौर नहीं है क्या ?
सारे ज़माने को पता है एहसास मेरे
तुम्हारे दिल में कोई शोर नहीं है क्या ?
तुम तो हमेशा से पसंद हो मेरी,
मैं तुम्हे पसंद आ जाऊं,
इसका कोई नुश्का,कोई तौर नहीं है क्या ?
──────────────────────────━❥
love shayari, sad
दर्द लिखूँ तो तेरी शिकायत होती है...!!
मोहब्बत लिखूँ तो मेरी नुमाईश होतीं है..!!
वो लफ्ज़ तू खुद आकर लिख जा जिसमें
मुकम्मल इश्क की गुंजाइश होती है....!!
──────────────────────────━❥
वो मिल जाए मुझे इतवार सा,
फुरसत में किया जाए जैसे इंतजार सा,
गर्म एहसासों को ले बैठेंगे दोनों
कुल्हड़ में मिलते नर्म करार सा,
जिस चाहत से इतराए दुनिया
मोहब्बत में ऐसे हसीं दीदार सा,
थाम लूं धड़कने मैं कुछ इस तरह
आँखों से कर दो तुम इजहार सा !!
──────────────────────────━❥
लव शायरी हिंदी में
नाराजगी ख़त्म हो जायेगी, रूठ जाने से क्या होगा...
याद तो फिर भी आएगी, भूल जाने से क्या होगा...
रिश्ता तो फिर भी रहेगा, छूट जाने से क्या होगा...
अगर साथ लिखा होगा, जिंदगी के सफर में...
किस्मत फिर ढूंढ लाएगी, दूर जाने से क्या होगा।।
──────────────────────────━❥
मेरी आंखों में तुम दबी दबी सी रहती हो ;
मेरे अश्कों में तुम छुपी छुपी सी रहती हो !
कहां तुम मुझसे एक पल भी दूर रहती हो ;
तुम मेरे हर अहसास में बसी हुई रहती हो !
दूर होकर भी तुम'से कहां दूर रह पाता हूं मैं ;
तुम तो मेरे दिल की हर धड़कन में रहती हो !!
──────────────────────────━❥
लव स्टोरी शायरी हिंदी में लिखी हुई
ये टूटा दिल संभल क्यों नहीं जाता,
जो कल था आज बदल क्यों नहीं जाता,
कुछ लोग कबके जा चुके हैं मेरी ज़िंदगी से,
फिर उनका जिक्र जहन से निकल क्यों नहीं जाता...
❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹
──────────────────────────━❥
मैं तुम्हें याद नहीं करता
बस तुम याद आ जाती हो,,,
सुबह उठ देखूं जब अपनी हथेली
तुम हाथों में मुस्कुराती हो,,,
लिखने लगूं जब अहसास अपने
तुम अल्फ़ाजो में समा जाती हो,,,
पलकें मूंद कर जरा सोचूं कुछ
तुम ख़यालों में बतियाती हो,,,
तन्हाई में जब रोते दर्द मेरे
तुम आके गले लगाती हो।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box