motivation रिश्ते निभाने पर शायरी | मोटिवेशन riste nibhane par shayri
दुनियाँ वालों को नहीं ,
दुनिया बनानें वाले को
राज़ी कीजिए 🙏🙏
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
वक्त बुरा हो तब मेहनत करना और
अच्छा हो तब मदद करना …….!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
रिश्तों की अहमियत इन हिंदी
रात भी अच्छी होगी ,
मंजर भी अच्छा होगा !
आगे बढ़ने की हिम्मत तो
कर सब कुछ अच्छा होगा !!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
सबसे बेहतरीन मास्क जो बड़ो
बड़ो का मुँह बंद कर देता है !!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
अपने भाई से संबंध खराब न करीएं दुनिया
से संबंध बनाने की जरूरत ही ना आएगी !
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
रिश्तों पर सुविचार
कामयाबी आपको तभी मिलती है..
जब कामयाबी आपको सांसो की तरह ज़रूरी लगने लगे..!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
आपका ही Mindset
आपका Future Decide करता है..!!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
रिश्ते निभाने पर शायरी 2 line
घर से निकले ही नहीं और गुमराह
होने की बात कर रहे हो …
घर से निकलो तो सही रास्ता
भी दिखेगा और मंज़िल भी मिलेगी !
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
शिक्षा अगर बर्ताव में ना दिखे तो
डिग्री एक काग़ज़ का टुकड़ा हैं !
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
कमाना तो पड़ेगा ही भाई क्योंकि
महँगाई का जमाना हैं और रिश्ते
अब सिर्फ़ मुनाफ़ा देखते हैं !!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
परिवार और रिश्तों पर हिंदी कोट्स
नियत साफ़ और मक्सद सही हो
तो भगवान आपकी मदद किसी
न किसी रुप में जरूर करता है।
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
Life जितनी Hard होगी,
आप उतने ही Strong बनोगे,
आप जितने Strong बनोगे,
life उतने ही Easy होगी।
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
भावनात्मक लगाव पर शायरी
एक सपने को टूटकर चकनाचूर हो
जाने के बाद, दूसरा सपना देखने
के हौसले को जिंदगी कहते हैं।
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
लिखने वाले ने लिख दिया
दौलत साथ नहीं जाएगी,
ये नहीं लिखा..
जीते जी बहुत काम आएगी!!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
खूबसूरत होने से कुछ नहीं होता,
पैसे की Power काले इंसान को भी गोरा बना देता है!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
रिश्ते नाते स्टेटस
आप अपने विचारों को बदलें, निश्चित रूप से यह विचार आपके जीवन को बदल देंगे !!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
नौकरी ना मिलने का अर्थ है कि ज़िंदगी ने आपको मालिक बनने का मौका दिया है..!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
दिखावे के रिश्ते शायरी
घमंड के लिए नहीं बल्कि आत्मसम्मान
के लिए कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ
लोगों का साथ छोड़ना पड़ता है.!!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
जो व्यक्ति सिर्फ बोलता रहता है वह ज्ञानी नहीं कहलाता बल्कि जो व्यक्ति शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय है वास्तव में वहीं ज्ञानी है।
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
कोई आपकों सफ़ल होने से नहीं
रोकता बल्कि आप खुद रोकते हों.!!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
मतलबी रिश्ते शायरी
वास्तव में वह व्यक्ति बुद्धिमान है जो
क्रोध में भी गलत बात नहीं बोलता हैं.!!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
परेशानी और दुःख में जो अनुभव और
सिख मिलती है वह सिख दुनियां का
कोई भी स्कूल नहीं दे सकता.!!
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
Motivation पर शायरी
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकी जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नही।
━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box