प्यार पर शायरी | pyar par shayri

0

प्यार पर शायरी | pyar par shayri 

प्यार पर शायरी | pyar par shayri

चल कही दूरी पर एक अपना आशियाना बनाये
जहा सिर्फ तू और मैं हो और सिर्फ हमारा प्यार रह पाए
--------------------------------------

आसमान हो तुम में तारा हो जाऊंगा
सवेरा हो तुम में सूरज बन जाऊंगा
अरमान हो तुम में आस बन जाऊंगा
जो भी रहूु में पर तेरा ही हिस्सा बनके रहूंगा
--------------------------------------

रोमांटिक प्यार भरी शायरी

वो राज़ कई छुपाती है
बिन बोले कुछ कह जाती है
अँखियों में उसके समाया है जहाँ सारा
"गोरी " तुम्हारी ये अदा हमे खूब भाती है
--------------------------------------

सुना हैं वादे निभाने तुम्हें ख़ूब" आते हैं" ❤️
इक वादा हमसे भी कर लो उम्र भर साथ निभाने का ।।
--------------------------------------

खतरनाक प्यार भरी शायरी

न तुमसे नजर मिली... ही, दीदार 👩🏻.हुआ...!!
बस दिल से दिल मिला...और,, इश्क 💞 बेशुमार हुआ...
--------------------------------------

प्यार भरी शायरी स्टेटस

यक़िन था कि मुझे भूल जाओगे तुम
ख़ुशी इस बात की है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे,,_
--------------------------------------

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

अब कॉल नहीं करती वो
अब कान सुरीले नही होते...
मेरे मेसेज के निशान अब नीले नहीं होते.....
--------------------------------------

हद से ज्यादा प्यार शायरी

बेमौत मरता है वो सख्स.....! 
जो हर पल किसी पे मरता है....!!!!!
--------------------------------------

प्यार भरी शायरी दो लाइन

आईना फैला रहा है खुदफरेबी का ये मर्ज...! 
हर किसी से कह रहा है आप सा कोई नहीं...!
--------------------------------------

रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन

ये दिल उसी पे मरता था,
जो हमसे नफरत करता था..!!
--------------------------------------

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

क्या कहूँ तुम से मैं कि क्या है इश्क़ ..
जान का रोग है बला है इश्क़...😔
--------------------------------------

पहली प्यार की शायरी

नही रहा जाता तेरे बिना इसलिए तुजसे बात करते हैं💕
वरना हमे भी। कोई शोक नही तुझे यूँ इस तरह तंग करने का। Miss_u
--------------------------------------

प्यार भरी शायरी स्टेटस

अक्सर उन के हाथों से ह्मारे हाथ मिलते ही
एक दिल बन जाता था 
बस वो लम्हा वही थम जाता था🌹🌹🌹
--------------------------------------

गहरे प्यार की शायरी

प्यार कोई बारिश का नाम नही जो बरसे और थम जाये प्यार कोई भी नही जो चमके और डूब जाये💗💗
प्यार तो साँस का नाम हैं जो चले तो जिन्दगी  और रुक जाये तो मोत💞💞💞
--------------------------------------

प्यार के मैसेज शायरी लव

जी तो चाहता है हर इक उलझन पर इक चोट रख दूं.....
तेरी ज़ुल्फ़े हटाऊं और तेरी गर्दन पर अपने होंठ रख दूं......
--------------------------------------

प्यार भरी शायरी लिखी हुई

कैसे कटेगी मेरी आज की ये राते
ख्वाबो का चाँद जो हकीकत में आया है
--------------------------------------

सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी

अगर बात ख्वाबों कि करूं तो सिर्फ इतना ही कहूंगा...
तुमसे जुड़ा हो तो हसीन है,और अगर तुम्हारा हो तो बेहतरीन
💕
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !