quotes ग़ालिब की शायरी | galib ki shayri

0

quotes ग़ालिब की शायरी | galib ki shayri 

quotes ग़ालिब की शायरी | galib ki shayri

हर रास्ता एक सफर चाहता है
हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

Mein mohabbat bepanah
Ba kamaal karunga.....❤️
Tumse nikah kar ke apna
Ishq halaal karunga.....😇
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

ग़ालिब की शायरी हिंदी में Rekhta

चाहने वालों के दिल में हूँ दुश्मनों के दिमाग में,
मुझे घायल करने में तुम्हें कई साल लगेंगे।
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

सुनो इस मिट्टी की नमीं में मेरे अहबाब का लहू शामिल है
मुझे इश्क़ है अपने हिन्दुस्तां से और मेरी मोहब्बत क़ामिल है 
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

चाय पर मिलो तो बताएं दिल की बात 
फ़ोन वाले किस्से यूँ मज़ेदार नहीं होते...
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

ग़ालिब की शायरी हिंदी में 2 line

मैं देखूँ तो सही यह दुनिया तुझे कैसे सताती है,
कोई दिन के लिए तुम अपनी निगहबानी मुझे दे दो।
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

इश्क कुछ इस कद्र हुआ है हमें उनसे की,
अब किसी और को चाहने की ख्वाहिश ही नहीं!!
 ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

सिसकते हुए हाथ छुड़ाना पड़ता हैं,
कुछ रिश्ते तक़दीर में नहीं होते...
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

बरबाद कर देती है मोहब्बत, हर मोहब्बत करने वाले को,
क्योंकि इश्क़ हार नही मानता, और दिल बात नही मानता।
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

ग़ालिब की शायरी हिंदी में Motivation

तुम्हारी याद बहुत आती है क्या करें,
हर रात बहुत आती है क्या करें!!!
किसी से बात करते वक्त बीच में,
तुम्हारी बात बहुत आती है क्या करें!!!
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

कोई शिकवा ना उसे रूसवाई से करेंगे,
जिसमे गिरेंगे बार बार मोहब्बत भी उसी खाई से करेंगे!!
और मेरे प्यार में ही कोई कमी रही होगी शायद,
याहिन सोच अगले दाफा का इश्क और गहराई से करेंगे!!!!
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

ग़ालिब की शायरी हिंदी में Love

सबको तोहफ़े मे दी मेने वफ़ादारी मगर,
बापिस ना जाने क्यू सिर्फ गद्दारी मिलती है!!!🤞🏻🤟🏻🤞🏻
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

जाते जाते उसने पलटकर सिर्फ इतना कहा मुझसे,
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊं।
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

लाख समझाया उसको की दुनिया शक करती है..
मगर उसकी आदत नहीं गयी मुस्कुरा कर गुजरने की!!!
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

मिर्जा गालिब की दर्द भरी शायरी

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।🤟🏻🤞🏻🤟🏻
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

ये जो रंजिशो की दरारे हैं ना मुर्शिद,
अपने घर के साथ हमशाह को भी बर्बाद कर देंगी!!!
😶😶😶😶😶
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

आंखें ख़ुदा ने दी हैं तो देखेंगे हुस्न-ए-यार
कब तक नक़ाब रुख़ से उठाई न जाएगी
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

दीदार से पहले ही क्या हाल हुआ दिल का
क्या होगा जो उल्टेंगे वो रुख़ से नक़ाब आख़िर
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

द फेमस गालिब

शहर वालो मान लेना गांव मेरा आ गया 
बेटियों के सर पे जब दुपटटा नजर आने लगे . .
💫✨🌹…
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

सोचता हूँ अपनी फालतू चीजें बेच दूं…🥀
है कोई ऐसा जिसे मेरी शराफत चाहिए…💔
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी इन उर्दू

ग़र किसी कि दुआओं से मिल जाए मुझे ऐसा शौहर,
ये खुदा फिर जल्द लगा निकाह की मोहर!!!!!!!!!
🙈🙈🙈😁🙈🙈🙈
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

मोर की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है💞❣💓❣💗
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी इन उर्दू

अपनो को दूर होते देखा , सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हैँ कि फूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा !
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

सूरज आग उगलता है सहना धरती को पड़ता है
मोह्हबत निगाहे कराती है सहेना दिल को पड़ता है…
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़ल

नसीहत..
मैं लड़का हूं  फिर भी नसीहत कर रहा हूं तुम्हें मोहतरमा... 
इश्क़ में मेहबूब को फरेब दे देना  पर पिता को नहीं।।।
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों की..
 वरना मै भी लोगों को उनकी
औकात दिखाने का हूनर रखती हुं😶!!!!
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

आकर्षण वाला प्यार कभी भी हो सकता है,
पर समर्पण वाले प्यार को समझने मे जमाना बीत जाता है।
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

मिर्जा गालिब के दोहे

शहर भर मेँ एक ही पहचान है
‘हमारी’….सुर्ख आँखे,
गुस्सैल चेहरा और नवाबी अदायेँ’!
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

जिसने रातों से है जंग जीती,  
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है। 
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

चलो आज इस बेफिक्र दुनिया को,खुल कर जी लेंते हैं.....!
सब दवाएं छोड़ कर आज पहले चाय पी लेते हैं.....।।
 ─━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━─

उसके हाथो की मेंहदी भी बड़ा रंग लाती है
कितनी गहरी है मोहब्बत ये राज बताती है


Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !