रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी फोटो | romantic shayri photo
अब आ भी जाओ ना बाहों में,
तुम्हें करना ही क्या है !
बस मेरी धडकनों से गुजरकर,
इस जिश्म में उतरना है॥
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
तुम्हारे बेहद करीब आने का दिल करता है,
तेरे होठों को छू जाने का मन करता है,
तुम हो मेरे दिल की बेताब धड़कन
तुम्हें अपना बनाने का दिल चाहता है।
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
उसके होठों को जब चूमा तो,
एहसास हुआ सिर्फ पानी नहीं जरुरी,
प्यास बुझाने के लिए…
Uske Hotho Ko Jab Chuma To,
Ehsas Hua Sirf Pani Nahi Jaruri,
Pyas Bujhane Ke Liye…
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
अगर KISS करोगे तो HUG भी करना पड़ेगा,
हमारे मासूम से प्यार में
इतना तो GST भरना पड़ेगा॥
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
किसी न किसी बहाने से आपको याद करते हैं,
अपनी रूह में आपको हम महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं.
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है.
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
तुम्हे छुआ तो दिसम्बर में प्यास लगने लगी,
तुम्हारा जिस्म का मौसम तो जून जैसा था।
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है.
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
तुम्हारे ही प्यार में ये मेरा जीवन चहकता है,
तुम्हारे बिना ये मेरा पागल मन बहकता है,
इस मेरे दिल की वेबफाई तो देखो,
मेरा है पर तुम्हारे लिये धड़कता है.
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
इश्क के दरिया में डूब के पार उतर जाएंगे,
एक दूजे की बाहों में आकर सवर जाएंगे,
बसाये रखेंगे सदा एक दूजे को इस दिल में,
जो कभी बिछड़े तो हम दोनों ही मर जाएंगे.
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
तेरे प्यार में एक नशा है,
इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं,
मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,
की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है.
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
कभी तुम्हारी याद आती है,
कभी तुम्हारे ख्वाब आते है,
मुझे इस कदर सताने के
तरीके तुम्हें बेहिसाब आते है॥
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता.!
Is dil ko agar tera ehsas nahi hota
Tu door bhi rah kar yoon pass nahi hota
Is dil me teri chahat kuch esi bsa li hai
Ek lamha bhi tujh bin kuch khas nhai hota ..!!
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
तुम्हारा ख्याल भी एक महक की तरह है
एक बार आ जाए, तो पूरा दिन मेरे ज़हन में रहता है
Tumhara khayal bhi ek nahak ki tarah hai
Ek bar aa jaye to pura din mere jahan me rahta hai ..!!
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,
ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सवालों में,
तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,
तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालों में.
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है
पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी
Mujhe mere kal ki firak to aaj bhi nahi hai
Par khawaish tujhe pane ki kayamat tak rahegi ..!!
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है!
Aaj har ek pal khubsurat hai
Dil me mere sirf teri hi surat hai
Kuch bhi kahe yah duniya gam nahi
Duniya se jyada mujhe teri jarurat hai ..!!
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
बूंद-बूंद करके तुम
मुझमे समा रही हो,
जैसे बड़े अरसे बाद
जमीन को बारिश नशीब हुई हो॥
❥════❥❥════❥════❥❥════❥
अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है,
मेरी इन आंखों में एक शख्श बेतहाशा है.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box