शानदार शायरी हिंदी लव | shandar shayri hindi love
हम इश्क नहीं लिखते अदा लिखते हैं,
जब देखते हैं तुम्हें तो दुआ लिखते हैं,
गर देखले तुझे मेरी आँखों से कोई,
जान जाएंगे हम किसे खुदा लिखते हैं.... ❤️
__________________________________
मजेदार शायरी हिंदी में
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे,
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे,
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से,
इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे।
__________________________________
कुछ इन्तेहाँ अभी बाकी है अभी मेरे इश्क़ में 🖤
अभी तो बस उनसे मोहब्बत जुड़ी है मेरा ❤️
इश्क़ में अभी तो टूटना बाकी है मेरा 💔🥀
__________________________________
गजब शायरी हिंदी
इश्क जैसा नशा हूं,
जितना दूर जाओगे उतनी तलब बढ़ेगी..
__________________________________
मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब,
खैरात में चाहता हूं महबूब को।
__________________________________
मजेदार रोमांटिक शायरी
सारे करतब दिखाये तुम्हारे लिये
कितने चेहरे बनाये तुम्हारे लिये।
यूँ तो दुनिया को भी खूब भाये मगर,
हम कहानी में आये तुम्हारे लिये।
__________________________________
तेरे होंठो से गर इक काम लेना हो,
तेरे होंठो से हम बस इक दुआ लेंगे।
__________________________________
शानदार शायरी हिंदी Attitude
"जिस पर हम मर मिटे, उसने हमें मिटा दिया,
वाह क्या खूब उसने मोहब्बत का सिला दिया !!"
__________________________________
हम कोई वहशी नही दीवाने हैं..
तुमसे बटन खुलवाने नही...लगवाने हैं....!!
__________________________________
फेसबुक वाली शानदार शायरी
किसी को दिल मे छुपाना कोई ग़लत तो नही
किसी को दिल मे बसाना कोई ख़ता तो नही
ये दुनियावालो की नज़र मे बुरा हे तो क्या हुवा
दुनियावाले भी तो इंसान हे कोई खुदा तो नही
__________________________________
ख्वाइश यह नहीं की तारीफ सब कोई करें
बस कोशिश यही है कोई गलत ना करें
__________________________________
शानदार शायरी हिंदी Motivational
मोहब्बत भी शरारत भी सराफत भी इबादत भी
बहुत कुछ करके देखा फिर भी हम तेरे हो न पाए💔
__________________________________
*_उसको भी हम से मोहब्बत_*
*_हो, जरूरी तो नही•••••••_*
*_इश्क़ ही इश्क की कीमत हो ,_*
*_जरूरी तो नही••••••_*
__________________________________
Shandar Shayari Status
पहले इक शख़्स मेरी ज़ात बना
और फिर पूरी काएनात बना मोहब्ब्त...
__________________________________
एक अदा से शुरू एक अंदाज़ पे खत्म होती है.....
नज़र से शुरू हुईं मोहब्बत नज़रअंदाज़ पे खत्म होती है..
__________________________________
शानदार शायरी हिंदी Love
अदावत भी तुम हो ,इनायत भी तुम हो
तड़पती हुई दिल की चाहत भी तुम हो,
सनम ख्वाब तेरे सजाते हैं हम
ठहरी हुई दिल की हसरत भी तुम हो,
कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम
दुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो।
__________________________________
तकलीफ तो मुझे भी होती है
मगर ये बात हौंसला देती है कि
जब तुम रह सकते हो मेरे बगैर
तो मैं क्यूँ नहीं!!!⚡️⚡️
__________________________________
शानदार शायरी हिंदी Dosti
कुछ चीजों को कितनी भी शिद्दत से चाहो,
वो सिर्फ हसरत की तरह ही रह जाती है।
__________________________________
में हमेशा डरता था उस खोने से,
उसने ये डर ही खत्म कर दिया मुझे छोड़कर।
__________________________________
Shandar Shayari Hindi Images
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं
__________________________________
मरने से वो डरें जो ब-क़ैद-ए-हयात हैं,
मुझ को तो मौत आये ज़माने गुज़र गये!!
__________________________________
शानदार स्टेटस इन हिंदी
चांद ख़ामोश सा जा रहा था कहीं
हमने भी उससे कोई बात नहीं की
__________________________________
मजेदार शायरी लव स्टोरी
नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।
__________________________________
फिक्र तेरी है मुझे इसमें कोई शक नहीं
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नहीं...❤️
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box