शायरी sharechat | shayri शेयरचैट

0

शायरी sharechat | shayri शेयरचैट 

शायरी sharechat | shayri शेयरचैट

सुनो
आज की रात बड़ी सर्द है
बिछड़ने का भी मुझे दर्द है
ज़ख्म लिए बैठा ये मर्द है
ताउम्र लाइलाज रहेगा मेरा दर्द है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Suno
तू गई जबसे मुझे छोड़ कर
तेरी तस्वीर रखी है संभाल कर
साथ नही तेरा तो कोई गम नही
मैने ने रखे है एहसास दिल मैं बसा कर
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शेयरचैट शायरी फोटो

Suno
कहा हो तुम चले आओ मोहब्बत का तकाजा है
तेरी जुदाई से घबरा कर मेरे दिल ने तुम्हे पुकारा है
❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

फ़ासले दिलों के कर लिए उन्होंने
वो जो कहते थे कि शहरो के 
फासले मायने नहीं रखते....!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जो बादल की राह तकें वो प्यासी रातें नही बचीं।
मन मरुथल है प्यार की मुझमें अब बरसातें नही बचीं।
इक बार उजड़ कर फिर से बसना मुर्शिद है आसान नहीं,
मन उपवन है पर अब उसमे फूल सी बातें नही बचीं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शेयर चैट शायरी #दर्द भरी

ख्वाब के सब चांद तारे जगनुओं तक आ गए,
वक्त के उलझे हुए इन गेसुओं तक आ गए,
इश्क का साहब सफर कुछ इस तरह से तय हुआ,
हम गुलों की जुस्तजू में आंसुओं तक आ गए,।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Suno
जब मंजिल का पता नही तो सफर क्या करते
दर्द ओ गम बेहिसाब हो तो खुशी का इंतजार क्या करते
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Suno
महफिल मैं जो मुस्कुराता देखते हो
क्या तुम मेरे दिल का दर्द जानते हो
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मोहब्बत शायरी शेयरचैट

फूलों जैसे ख्वाब हजारों नींद ने शब भर पाले थे,
दिल ने जो अरमान चुने थे सभी मुहब्बत वाले थे,
इक लम्हे में पहले हमने तुझको  सौ सौ बार जिया।
बाद में उसके वो सब लम्हे यार गजल में ढाले थे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शेयरचैट अपनो पर शायरी

Suno
कैसी कश्मकश है खुदा कोई समझ नही सकता
मौत की दुआ मांग नहीं सकता
और तुझसे जुदा मैं हो नही सकता
हाल ए दिल बयान कर नही सकता
ज़ख्म अपने दिखा नहीं सकता
यारो मैं तो खुल के रो भी नही सकता
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शेयरचैट शायरी स्टेटस

Suno
हमेशा तेरे लौट आने का इंतजार रहेगा।
गुजरती रहेगा वक्त इरफान वही खड़ा रहेगा
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Suno
कब तक भागता रहता परछाई के पीछे
सामना तो करना था हकीकत का हालत के पीछे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मोहब्बत शायरी स्टेटस डाउनलोड

Suno
एक ही मकसद है मेरा बस तेरा साथ देना
साथ ना होके भी तेरे ही हमेशा साथ रहना
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दिन में काम सोने नहीं देता,
रात में एक नाम सोने नही देता!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शेयर चैट शायरी वीडियो स्टेटस

Suno
गमों मैं गिरफ्तार थे इन गम से आजादी ना मिली
तरसते रहे खुशी के लिए लेकिन गमों से रिहाई ना मिली
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Suno
हर इंतजार मैं बस तेरा इंतजार है
उफ्फ ये इंतजार बड़ा जानलेवा है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शेयर चैट फेसबुक शायरी

Suno
जिसकी नजर कातिल हो उसे नजरंदाज कौन करेगा
जो इश्क मैं हो बेमिसाल उसकी मिसाल कौन देगा
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Suno
अपने अरमान जला कर अपनो के अरमान सजाती है
अपनी मोहब्बत के लिए बेटी अपनी जिंदगी जला देती है
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !