shayari 5 line | हिन्दी शायरी

0

shayari 5 line | हिन्दी शायरी

shayari 5 line | हिन्दी शायरी

इस दुनिया में इतनी रस्में क्यों है,
प्यार अगर जिंदगी है तो इतनी कसमें क्यों हैं…!!

काश कोई बता दे हमें ये राज
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है…!!

--------------------------------------

Famous Romantic Shayari in Hindi

तेरे आने का इन्तज़ार किया,
तुझसे भी ज़्यादा तुझे प्यार किया,

तेरे चेहरे की गुलाबी वो हँसी,
तेरे होठों पे दिल निसार किया,

ना किया शामिल ख़्वाबों में कोई,
बस तेरी ख़ुशबू को शुमार किया,

ना मैं भूला ना धड़कन भूली,
याद हर साँस ने हर बार किया।

--------------------------------------

तुम बसे हो आंखों में जिस तरह...
कोई और ऐसे बसा ही नहीं...!

तुम हुए हो जितना करीब...
कोई और उतना हुआ ही नहीं...!

जो दिल में है तुम्हारा मुकाम...
वो किसी और को दिया ही नहीं...!

जो रिश्ता है तुमसे बन गया....
वो फिर किसी और से बनेगा ही नहीं..!!

--------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक SMS

तुम्हारे बिना मुकम्मल ना हो सकेंगे हम,
तुम्हारे बिना तमाम ख्वाब अधूरे लगेंगे हमको,

इतना होता है तेरी ख्वाबो मे आ जाने से...
सुबह फुरसत ही नही मिलती मुझे मुस्कुराने से.!! 

--------------------------------------

तुम्हारी आंखें पढ़कर हमने ग़ज़लें सीखी है,
तुम्हारी मोहब्बत से,हमने शायरी सीखी है...

ज़िक्र तुम्हारा करते भी नहीं,फिर भी लोग कहते हैं..
लाजवाब है,वो शख्स जिससे तुमने मोहब्बत सीखी है।

--------------------------------------

Hindi shayari 3 line

या तो ये आँखे दे उधार मुझे.
वरना कुछ देर तू निहार मुझे.

ऐसा लगता है मार डालेगा.
अब तो इश्क का बुखार मुझे.

अपने होंठो को थोडी ज़हमत दे.
सिर्फ आँखों से मत पुकार मुझे... 

--------------------------------------

पुराना कुछ भूलने के लिए,
रोज़ कुछ नया, लिखना पड़ता है,

नज़र ना आए जाए बेचैनियां किसी को,
इसलिए कल से थोड़ा बेहतर, दिखना पड़ता है,

गलती से भी किसी को तकलीफ ना दें दे,
इसलिए कभी कभी बेवजह, झुकना पड़ता है,

दिल का बोझ जुबां पे ना आ जाए,
इसलिए रोज़ थोड़ा थोड़ा, घुटना पड़ता है,

जो सपने चाह कर भी हासिल ना हो सके,
उनकी याद में रोज़ थोड़ा थोड़ा, मिटना पड़ता है,

ये तन्हाईयां कहीं पसंद ना आने लगे,
इसलिए महफ़िल में जरूरत से ज्यादा, टिकना पड़ता है।

--------------------------------------

रोमांस शायरी

मैं तो कबसे कदमों में 
दिल लिए बैठा हूं,
तुम्हे गौर नहीं है क्या ? 

सारे ज़माने को पता है एहसास मेरे
तुम्हारे दिल में कोई शोर नहीं है क्या ?

तुम तो हमेशा से पसंद हो मेरी,
मैं तुम्हे पसंद आ जाऊं,
इसका कोई नुश्का,कोई तौर नहीं है क्या ?

--------------------------------------

हो चेहरे पे फिदा तो इसमे क्या ख़ास है,
दिल पे कोई फिदा हो तो कोई बात है,

दिल मे बसने की बात तो सब करते हैं,
दिल मे अगर कोई बसा ले तो कोई बात है...!!!!

--------------------------------------

खूबसूरत दो लाइन शायरी Attitude

दर्द लिखूँ तो तेरी
शिकायत होती है...!!

मोहब्बत लिखूँ तो
मेरी नुमाईश होतीं है..!!
                
वो लफ्ज़ तू खुद
आकर लिख जा जिसमें

मुकम्मल इश्क की
गुंजाइश होती है....!!

--------------------------------------

एक दिल है जिसकी जान हो तुम,
एक जिंदगी है जिसका अरमान हो तुम,
चाहे कोई पहचान न हो जमाने में हमारी,
पर जो मोहब्बत है मेरी उसकी पहचान हो तुम।

--------------------------------------

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी फोटो

वो मिल जाए मुझे इतवार सा,
फुरसत में किया जाए जैसे इंतजार सा,

गर्म एहसासों को ले बैठेंगे दोनों
कुल्हड़ में मिलते नर्म करार सा,

जिस चाहत से इतराए दुनिया
मोहब्बत में ऐसे हसीं दीदार सा,

थाम लूं धड़कने मैं कुछ इस तरह
आँखों से कर दो तुम इजहार सा !!

--------------------------------------

नाराजगी ख़त्म हो जायेगी,
रूठ जाने से क्या होगा...

याद तो फिर भी आएगी,
भूल जाने से क्या होगा...

रिश्ता तो फिर भी रहेगा,
छूट जाने से क्या होगा...

अगर साथ लिखा होगा,
जिंदगी के सफर में...

किस्मत फिर ढूंढ लाएगी,
दूर जाने से क्या होगा।।

--------------------------------------

खूबसूरत दो लाइन शायरी Love

मेरा दिल तुमसे प्यार चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार चाहता है,

देखा है जबसे तुम्हारे इस चेहरे को,
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही दीदार चाहता है।

--------------------------------------

जब से डूबा हूं उनके हुस्न के नशें में 
तब से अभी तलक मैं उभरा नहीं हूं..!! 

बता कोई छूटा हो उनके जिस्म का कोना...
अपने होंठों से भला जहां मैं गुज़रा नहीं हूं..!!

--------------------------------------

Old Love Shayari

दोस्ती हो या इश्क़,
दोनों हीं कुर्बानी चाहता है।
समुंदर भी बढ़ने के लिए,
दरिया का पानी चाहता है।
सच्ची मोहब्बत किसको चाहिए,
यहां तो हर कोई..
प्यार बस जिस्मानी चाहता है..।

--------------------------------------

मेरी आंखों में तुम दबी दबी सी रहती हो ;
मेरे अश्कों में तुम छुपी छुपी सी रहती हो !

कहां तुम मुझसे एक पल भी दूर रहती हो ;
तुम मेरे हर अहसास में बसी हुई रहती हो !

दूर होकर भी तुम'से कहां दूर रह पाता हूं मैं ;
तुम तो मेरे दिल की हर धड़कन में रहती हो !!

--------------------------------------

Shayari Love ❤️❤️❤️

मैं हर रात तोड़ता हूँ रिश्ता तुझसे,
मुझे हर सुबह तेरी हसरत हो जाती है,

तू ही बता मैं तुझे सामने बिठा कर तुझसे कैसे लडूं??
मैं जब जब तेरी आँखों मे देखता हूं,
मुझे तुझसे फिरसे मोहब्बत हो जाती है।
💖💖💖💖💖💖💖💖💖

--------------------------------------

ये टूटा दिल
संभल क्यों नहीं जाता,

जो कल था 
आज बदल क्यों नहीं जाता,

कुछ लोग कबके
जा चुके हैं मेरी ज़िंदगी से,

फिर उनका जिक्र
जहन से निकल क्यों नहीं जाता...
❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹

--------------------------------------

Short शायरी लव रोमांटिक

मैं तुम्हें याद नहीं करता 
बस तुम याद आ जाती हो,,,

सुबह उठ देखूं जब अपनी हथेली
तुम हाथों में मुस्कुराती हो,,,

लिखने लगूं जब अहसास अपने
तुम अल्फ़ाजो में समा जाती हो,,,

पलकें मूंद कर जरा सोचूं कुछ
तुम ख़यालों में बतियाती हो,,,

तन्हाई में जब रोते दर्द मेरे
तुम आके गले लगाती हो।
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !