शेरो शायरी हिंदी में लिखी हुई | shero shayri hindi me likhi hui

0

शेरो शायरी हिंदी में लिखी हुई | shero shayri hindi me likhi hui

शेरो शायरी हिंदी में लिखी हुई | shero shayri hindi me likhi hui

चाय कितनी भी लाज़वाब बनाई जाए,

कुछ खयालात अक्सर चाय ठंडी कर देते हैं।

=============================

बेहतरीन शेरो शायरी

चहचहाती हुई तुम आओ मेरे आंगन में

खिल उठे सारी कलियां मेरी बगिया की

=============================

ज़रूरी तो नहीं हर लफ्ज़ को ज़ुबाँ मिले.

मैंने कई बार उसके बंद होंठों पे अपना नाम पढ़ा है

=============================

शेरो शायरी इन हिंदी व लाइफ

दिन की थकान, उदास सी शाम 

तेरी यादें संग लेकर आई 

मेरे चेहरे की मुस्कान

=============================

सोचता हुं तुमको तुमसे ही चुरा ले जाऊं, 

तुम मेरे साथ जिंदगी के सफर में चलोगी क्या?❤️

=============================

तुमने तो बेकार समझ कर फेंक दिया...

पर ज़रा सोचो उस झुमके पर क्या गुजरी होगी...!!

=============================

मार्गदर्शक शेरो-शायरी

चंद खामोश ख्याल और तेरी बातें

खुद से गुफ़्तगू में गुजर रही है रातें🖤🙃

=============================

इतनी परवाह मत किया करो

शादी करने का दिल करता हैं..🙈♥️

=============================

बेस्ट शेरो शायरी इन हिंदी

हमसफ़र प्यार करने वाला होना चाहिए...

स्मार्ट तो फोन भी होता है...!!

=============================

हर कोई आजकल पैसों का दीवाना,

दिल वालो की कोई अहमियत ही नही होती।।

=============================

शेरो शायरी लव स्टोरी

कुछ नहीं बस..इतना सा वादा चाहिए...

मुझे तेरा प्यार थोड़ा औरों से ज्यादा चाहिए...🙈♥️

=============================

शेरो शायरी इन हिंदी मोटिवेशनल

बिखरना भी गवारा है मुझे...

अगर तुम सम्भालो तो...!!

=============================

बहुत ख़ामोश सा हूँ मैं अब!

बेहद रोया हूँ मैं सर्द रातों में!

=============================

शेर शायरी स्टेटस

जरूरी है क्या तुझे सरेआम इश्क़ कहूँ,

जीने के लिए तू जरूरी है ये काफ़ी नहीं क्या!

=============================

बड़े मनचले निकले तुम!

हमने लिखना क्या छोड़ा,आपने तो नाम भी भुला दिया!

=============================

हसरत अगर जिस्म पाने की है!

तो धोखे तो उपहार में मिलेंगे ही!

=============================

नये शेर शायरी

जो हूँ वो था नहीं!

जो था.. वो किसी को पता नहीं!

=============================

उसके तीन बेहद पसंद काम,

उसे याद करूँ, फिर रोऊँ, तब सोऊं!

=============================

कभी कभी हम जता नही पाते,

मगर तुम हमारे लिए हमसे ज्यादा जरूरी हो।।

=============================

लेटेस्ट शेर शायरी

मुझे भी एक शख्स की तलाश है,

जो हर बात पर गले लगा ले मुझको।।

=============================

हर रूप में तुम न्यारी लगती हो, 

साड़ी में तुम बहुत प्यारी लगती हो।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !