रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड sms | shayri romantic

0

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड sms | shayri romantic 

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड sms | shayri romantic

मेरी आँखों में पढ़ लेते हैं, लोग तेरे इश्क़ की आयतें...
किसी में इतना भी बस जाना अच्छा नहीं होता...!!
-------------------------------------------

उन नज़रो से घायल होने में
मजा ही कुछ और है 
-------------------------------------------

खुदा जब हुस्न देता है 
तो नज़ाकत आ ही जाती है
कदम चुन चुन कर रखती हो
फिर भी कमर बलखा ही जाती है
-------------------------------------------

किमत पानी की नही प्यास की होती है
कदर मौत की नही सांस की होती है
प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया मे
पर किमत प्यार की नही विश्वास की होती है
-------------------------------------------

हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर
तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा
ना रोते हम यूँ तेरे लिये
अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता मेरा
-------------------------------------------

कुछ माँगू क्या तुमसे दे दोगे ? 
ज्यादा कुछ नही पर क्या 
तुम्हारे दिल मे छोटी सी जगह दे दोगे?
------------------------------------------

उफ्फ 
उसका देखना कमाल लगता है
चेहरे पर काला तिल कमाल जाचदा है 
उसकी तारीफ क्या करू उसका हुस्न बेमिसाल लगता है
-------------------------------------------

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
-------------------------------------------

है रंगीन वो हर सुबह जिस सहर को 
सूरज की रोशनी की जगह
तेरे दीदार से आंख खुले 
-------------------------------------------

मुझे तुझमे गुम होना पसंद है
तेरी बातो पे चिढ़ना पसंद है 
तुझे सताना पसन्द है
तेरा मुझपे हक़ जताना पसंद है
और जब तू मुझे रुठ जाने पर मनाता है ना
तेरी वो अदा मुझे सबसे ज्यादा पसंद है 
-------------------------------------------

ढूंढ लो मुझे कही नही मिलूंगी
हवा हु में पास होके भी नही दिखूंगी
-------------------------------------------

आहें भरे बैठे भरे है इन्तेजार में सनम के 
अब तस्सवुर में ही उनके खयालातों से बातें होती है
-------------------------------------------

युही खोये रहने दे मुझे तुझमे 
इन आँखों मे दुब जाने दे 
ना फिक्र रहे इस दुनिया की ना जमाने की 
बस तुझमे ही कही गूम होने दे
-------------------------------------------

वो जब ना चाहते हुए भी
बात ना करने की कोशिश करते है 
उनके लबो की बातें
आँखें बया कर लेती है । 
-------------------------------------------

में तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हु
बस इसी तरह ज़िंदगी को जीना चाहता हु
-------------------------------------------

उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
कबसे हम उसकी तकदीर बने बैठे है.......
-------------------------------------------

नाम तो लिखदूँ आप का हर शायरी में मेरे दोस्त...
मगर ये खयाल आता है मासूम सा है मेरा दोस्त कही बदनाम न हो जाये..
-------------------------------------------

चूम लेती है लटक कर कभी चेहरा कभी लब,
तुम ने जुल्फों को बहोत सर पर चढ़ा रखा है ...
-------------------------------------------

सारे शहर में ढूँढ लिया, हकीम आप जैसा नहीं...!!
बस तेरी एक मुस्कान से तबियत ठीक ही जाती है ।।।
-------------------------------------------

हमने भी किसी से प्यार किया था...
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था...
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी...
क्यों की उन्हो ने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!! 

Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !