हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 line brother | birthday shayri

0

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 line brother | birthday shayri 

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 line brother | birthday shayri

🥳🤩🎂🎉
“जीवन में हर कदम पर आगे बढ़ते रहो,
संग में सदा खुशियों का भण्डार हो
ऐसे मेरे भाई के जन्मदिन का त्यौहार हो..
जनमदिन की ढेरों शुभकामनाएं”
🥳🤩🎂🎉
-------------------------------------------

🥳🤩🎂🎉
“चाँद को चाँदनी मुबारक
शायर को शायरी मुबारक
आशिक को उसकी महबूबा मुबारक
और हमारी तरफ से जन्मदिन मुबारक।”
🥳🤩🎂🎉
-------------------------------------------

🥳🤩🎂🎉
“बचपन का हमारा वो दोस्ताना,
तुम्हारा रुठना, हमारा मनाना
थोड़ी शैतानिया करके, फिर मुस्कुराना
जिंदगी कें ये अनोखे पल, कभी नहीं भुलेंगे हम..
ये खुशनुमा दिन है आज का, हमे तुम्हे है जताना.”
🥳🤩🎂🎉
-------------------------------------------

🥳🤩🎂🎉
“जन्मदिन का मौका है,
और इसका यही है दस्तूर।
इस हसीन लम्हें पर, brother.,
मुबारक बाद कुबुल कीजिए हुजुर
Happy Birthday भैया🎂”
🥳🤩🎂🎉
-------------------------------------------

🥳🤩🎂🎉
“मेरी प्यारे भाई को जन्मदिन मुबारक
आप कितने प्यारे हो जी
हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते हो आप
बहुत अच्छा लिखते भी हो आप
दुआ करता हूँ कि यूँ ही मुस्कुराते रहो
और हमारी दोस्ती हमेशा बनी रहे।”
🥳🤩🎂🎉
-------------------------------------------

🥳🤩🎂🎉
“उम्र एक मधु-सरिता है,
जिन्दगी मीठी बरसात है,
आप घटा बनकर जियें सखी!
सावन आप के साथ है,
वर्ष आते रहें, वर्ष जाते रहें,”
🥳🤩🎂🎉
-------------------------------------------

🥳🤩🎂🎉
“इस दुनियां की सारी खुशियाँ तुम्हें मिले भैया
प्रेम से सबके दिल में यूँही बस रहो भैया
घर की भाई तुम शान हो
दो घर की तुम शान बान हो
विश्वास और प्यार यूँही बना रहे
तुम्हारी हर ख्वाहिश हर तमन्ना पूरी हो
हैप्पी बर्थडे प्यारे भाई,”
🥳🤩🎂🎉
-------------------------------------------

🥳🤩🎂🎉
“खुशियों की बहार छाये…
मान सम्मान में वृद्धि आये…
यह जन्मदिन आपको, नई ऊंचाइयां दिलाये…
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…।”
🥳🤩🎂🎉
-------------------------------------------

🥳🤩🎂🎉
“सूरज रोशनी ले कर आया
चिड़ियों ने गाना गाया
फूलों ने हस हस कर बीला
|मुबारक हो मेरे भाई तुम्हारा जन्मदिन आया।”
🥳🤩🎂🎉
-------------------------------------------

🥳🤩🎂🎉
“सर झुका के दुआ करते हैं हम
आप अपनी मंजिल को पाएं
अगर आपकी राहों में आएं कभी अंधेरा
तो ख़ुदा रोशनी के लिए हमको जलाए
HAPPY BIRTHDAY brother।”
🥳🤩🎂🎉
-------------------------------------------

🥳🤩🎂🎉
“थोड़े समझदार थोड़े नटखट है
छोटे के खुशी बेड़ो के स्परस्टार
परिवार की एवलती खुशी है।
पर जो भी हैं, हमारे भईया है।”
🥳🤩🎂🎉
-------------------------------------------

जन्मदिन मुबारक हो भाई। भगवान करे आपको मुस्कुराने और हमेशा खुश रहने का हर संभव कारण मिले
-------------------------------------------

आप जैसे भाई का होना एक आशीर्वाद जैसा ही है। जन्मदिन मुबारक हो, भैया। भगवान आपको जीवन में हमेशा खुशियां दें।
-------------------------------------------

हैप्पी बर्थडे भाई। मैं कुछ और नहीं बस यही चाहता हूँ कि आपको ज़िन्दगी में सफलता मिले।
-------------------------------------------

आपका आज का ये जन्मदिन आपके लिए वो सारी खुशियां लेकर आए जिसे आप अब तक खोजते रहे. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं, भाई। इस दिन का पूरा आनंद लें।
-------------------------------------------

मेरा इतना ख्याल रखने के लिए शुक्रिया, भाई. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। 
-------------------------------------------

भैया आप मेरे आदर्श हो. हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया. आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं भाई।
-------------------------------------------

बड़े भाई को जन्मदिन मुबारक! भगवान करे ये साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं; तुम सच में इसके लायक हो!
-------------------------------------------

कोई और प्यार ऐसा नहीं है जिसकी तुलना आप के प्यार से की जा सकती है। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं, भाई।
-------------------------------------------

हमने अपने जीवन के सुनहरे पलों को एक साथ बिताया है। हमारी बॉन्डिंग किसी भी अन्य रिश्ते से ज्यादा मजबूत है। हमारी जोड़ी सलामत रहे! जन्मदिन मुबारक हो भाई!
-------------------------------------------

मेरे जीवन की सबसे अच्छी यादें आपके साथ हैं। भगवान करे आपका आने वाला समय बेहतरीन हो। जन्मदिन मुबारक हो भाई।
-------------------------------------------

तुम्हारा जीवन खुशियों भरी मुस्कान, सुनहरी पलों और आनंदित स्मृतियों से भर जाए। यह दिन आपको जीवन में एक नई शुरुआत दे।
-------------------------------------------

जो मुझे भाई के रूप में आशीर्वाद मिला है उसके लिए मैं भगवान का हर दिन शुक्रिया अदा करता हूँ. जन्मदिन मुबारक भाई। तुम्हारा जन्मदिन शानदार रहे।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !