2 line लव स्टोरी शायरी हिंदी में instagram shayri
बात इतनी सी थी कि तुमसे बात करके खुशी और सुकून मिलता था
बात इतनी बढ़ गई कि तुम ही खुशी और सुकून कि वजह बन बैठे!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गम ना कर अगर कोई एहमियत ना दे
तु भी तोहफे में उन्हें उनका हुनर बक्ष दे!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तहलका 2 line शायरी
चाहत ऐसी कि जिंदगी का हर लम्हा तुम्हारा नाम कर दूं
और तकदीर ऐसी कि एक एक लम्हें के लिए तरस जाऊं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मोहब्बत भी कितनी अजीब चीज होती है ना
पूरी महफिल विरान लगती है किसी एक के ना होने से
और तन्हाई भी महेफिल लगने लगती है उसके करीब होने से
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पल भर की खुशी दे कर तुमने जिंदगी भर की तन्हाई दे दी
ए जिंदगी तुने पता नहीं कितनों की मासुमियत छीन ली
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Instagram Shayari 2 Line Attitude
जिस्म से रूह तक मुझ पर सारे इख्तियार तेरे है
महज़ नज़रों से ही दुरियां है वरना मुझमें समाये सारे एहसास तेरे है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
लोग खुशी में अपना हिस्सा मांगते है
हमने तो अपने हिस्से की खुशी तुम्हारे नाम कर दी
सुना है गम में परछाई भी साथ छोड जाती है
हमने तो परछाई बन कर तुम्हारे सारे ग़म अपने हिस्से ले लिए
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Instagram 2 line shayari on life
नहीं चाहिए हमें बेशकीमती तोहफे जनाब
तुम्हारा हमसे मिलना दुनिया का सबसे बेहतरीन एहसास है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
महोब्बत में जबरदस्ती नहीं महोब्बत जबरदस्त होना चाहिए
आपके अल्फाजों को एहसासों में तब्दील करने को
वो आपके लिए समर्पित होना चाहिए
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
परेशान ना रहा कर जिंदगी से
इसका तो काम है इम्तिहान लेते रहना
जिंदगी की बाज़ी मात नहीं जरूरी तो नहीं
परेशान न हो मिले हर दफा जीत जरूरी तो नहीं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 line जिंदगी
एक तेरे आने से होती है आंगन में होली और दीवाली
तुम्हारे बिना तो सुखे मेरे नैन रहते हैं
जानते हैं कि पहला प्रेम तुम्हारा वतन है
हम तो तुम्हारे इंतज़ार में ही जिंदगी गुजार देते हैं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शराब चरस गांजा सारे नशे बेकार है
इश्क बहता है नशों में ख़ून और दिल की घड़कन बन कर
ए इश्क तुम्हारे बिना तो सांस लेना भी मुहाल है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तलाश रहे हैं खुद को खुद में कब से
एक अरसा हो गया खुद को मिले हुए
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खूबसूरत दो लाइन शायरी
ए दिल!! इतना क्यों तुझसे लगाव है
तेरी चोट के घाव चुभते मुझे हर बार है!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
निशान तक नहीं दिख रहें हैं दुर दुर तक
ऐसी भी तो क्या खता हो गई है
बिखर कर रह गया है कतरा कतरा
आशियाना वापस न बना सके ऐसी भी तो क्या वजह बन गई
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दो लाइन हिन्दी शायरी Instagram
लफ़्ज़ों का इस्तेमाल हिफाजत से करिए
प्रलय भी ला सकता है और कर सकता है निर्माण भी
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपनी जिंदगी को इतना सस्ता ना समझो
क्या पता तुम्हें खुश देख कर जीता हो कोई!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दूर रहकर भी मुझ पर सबसे ज्यादा असर करता है
एक शख्स है जो मुझ में मुझ से भी ज्यादा बसर करता है!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB
भीगी पलकें और कंपकपाते लबों को हमने मुस्कुराहट हंसी और खुशी में बदल दिया
एक तुझ पर इल्ज़ाम न आए इसलिए मैंने हर बात को ही बदल दिया
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तेरी हर बात सर आंखों पर लेकिन
तुमसे दूर जाने का ख्याल भी जान ले लेता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
में नहीं कहती की मुझे अपनी जिंदगी का एहम हिस्सा बनाएं रखना
लेकिन महसूस कर सकूं खुद में तुम्हारा वजुद
जिसके साथ चाहूं हर जनम दिल से दिल का राब्ता
बस इतना सा तुम्हारी जिंदगी का खुबसूरत किस्सा बनाए रखना
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
लव स्टोरी शायरी हिंदी में Instagram
इतना कच्चा है क्या हमारे दिल का महल
जो एक हवा के झोंके से भी टूट जायेगा
हमने तो सोचा था आंधी , तूफान या आ जाए प्रलय
हर संकट को चीर कर हंसते हंसते पार कर जाएगा
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
चाहे कर लो तुम कितनी भी बेरूखी
लेकिन हम तुमसे बेरूखी कर नहीं सकते
जिस दिल की सदा खुशियों की दुआ की हो
जिस दिल की हर लम्हा इबादत की हो
उस दिल के दर्द की वजह हम बन नहीं सकते
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 lines
महोब्बत की इंतेहा की इंतेहा हो तुम,
जावेदाँ इश्क की खुशनुमा तस्वीर हो तुम
कौन से लफ़्ज़ों में कहें हमारे लिए क्या हो तुम!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
न जाने कैसा जादू है तुम्हारे प्यार में
हर दर्द हर ग़म गायब हो जाता है तुम्हारे साथ में!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उसने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम
बहुत संभलें फिर भी फिसल गए हम
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box