सबसे खतरनाक शायरी 2 line | shayari
मैं बेचैन सा लगता हूँ ,वो राहत जैसी लगती है,
मै सो जाता हूँ ख्वाबों में,वो भीतर मेरे जगती है..!!
--------------------------------------
मै हूँ जन्म जन्म का प्यासा,भरी हुई नदी वो,
मेरे विचलित मन के भीतर,वो अग्नि सी तपती है..!!
--------------------------------------
तहलका 2 line शायरी
वो जो आई थी ज़िंदगी में आस बनकर
ख़ंजर उसी ने मारा है ख़ास बनकर,
--------------------------------------
समझती है दुनिया भोली-भाली उसे
उसी ने लूटा है मुझे बदमाश बनकर,
--------------------------------------
सबसे खतरनाक शायरी 4 Line
टूट चुका है जिस्म से रूह का त'अल्लुक़
हाँ ! मैं ज़िंदा तो हूँ मगर लाश बनकर।
--------------------------------------
सांसे तो रोक लू अपनी,ये तो मेरे बस में है!
यादें कैसे रोकू तेरी, तू तो मेरी नस-नस में है।
--------------------------------------
वक़्त का करम है हम पर,
जो तुमसे वक़्त रहते दूर हो गए।
--------------------------------------
2 लाइन स्टेटस जिंदगी
हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है
--------------------------------------
मुझे आज किस्सा बना दिया.. उन्होंने ने भी..!!
जो कल तक.. मुझे अपना हिस्सा बताया करते थे..❤️
--------------------------------------
तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर
मेरी उम्मीद खत्म कर सकता है, प्रेम नहीं!!
--------------------------------------
गैंगस्टर शायरी 2 Line
तेरे सही होने की लोगों को हम कुछ ऐसे मिसाल देते है,
दिल में गम रखकर हसी की स्माइली के साथ बातों को टाल देते है।
--------------------------------------
तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी।।
--------------------------------------
उसकी आँखों में अब हया चश्मे नहीं है
अब उसकी बातों में लजाकत नहीं है
अरे तुमने मोहब्बत कैसे कर लिया उससे
ये जानते हुए कि वो मोहब्बत केे क़ाबिल नहीं है
--------------------------------------
गैंगस्टर शायरी 2 Line english
मेरी ज़िन्दगी के राज़ में एक राज़
तुम भी हो....
मेरी बंदगी की आस में एक आस
तुम भी हो....
तुम क्या हो मेरे, कुछ हो या कुछ
भी नहीं मगर....
मेरी ज़िन्दगी के काश में एक काश
तुम भी हो.....
--------------------------------------
तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा,
बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा.
--------------------------------------
खतरनाक डायलॉग शायरी
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था.
--------------------------------------
वो क़त्ल कर के मुझे हर किसी से पूछते हैं
ये काम किस ने किया है ये काम किस का था.🥀
--------------------------------------
महोब्बत दो लोगो के बिच का नशा है
जिसे पहेले होश आ गया वो बेवफा है
--------------------------------------
सबसे खतरनाक एटीट्यूड शायरी
मुस्कान की कोई वजह ना पूछ,
अश्क क्या है सज़ा ना पूछ…
नया साल है अंदाज़ नया रख,
दिल मे आज जज़बात नया रख।।
--------------------------------------
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
--------------------------------------
2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Love
तुम्हारे बिन कहाँ तक साल गिने अब हम,
समय का ये अंतर भी ख़त्म होने को है।
--------------------------------------
कल ही की तो बात थी जनवरी आयी थी,
आज देखो दिसंबर भी ख़त्म होने को है!!
--------------------------------------
हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में...
टूटे वादों के टुकड़े चुभते है अब पांवो में
--------------------------------------
तुम क्या जानो, उस दरिया पर क्या गुज़री,
तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया ||
--------------------------------------
2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Attitude
"तुमने भी उस वक्त बेवफाई की,
जब यकीन आखिरी मुकाम पर था !!"
--------------------------------------
हर पल हर लम्हा वो मुझ में बसर करता है
एक शख्स है जो मुझसे भी ज्यादा मुझ पर असर करता है !!
--------------------------------------
कभी कभी लगता है बदल लूं अपने रास्ते,
मगर अब उसके दर्द की भी आदत है दिल को
--------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी Attitude
तुम्हारे बिन कहाँ तक साल गिने अब हम,
समय का ये अंतर भी ख़त्म होने को है।
--------------------------------------
कल ही की तो बात थी जनवरी आयी थी,
आज देखो दिसंबर भी ख़त्म होने को है!!
--------------------------------------
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का
कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का
मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी
क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का।।
--------------------------------------
सबसे खतरनाक शायरी 2022
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता हैं... ❤️
--------------------------------------
मुझे पाने की ज़िद तू ना कर,
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूँ मैं...
--------------------------------------
लोगों को पसंद नहीं है उसका गुस्सा करना....
मैं सच बताऊँ मुझे वो क़यामत लगती है गुस्से सी शकल में...
--------------------------------------
कुछ कह गए , कुछ सह गए
कुछ कहते कहते रह गए ,
मैं सही तू गलत के खेल में ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।।
--------------------------------------
खतरनाक डायलॉग शायरी
मैं जनता हूँ के मुझमें बहुत सी कमियां हैं...
अगर आप मुकम्मल हैं तो छोड़ दिजिए मुझे...
--------------------------------------
वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था,
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया।🥀
--------------------------------------
मोहब्बत की बर्बादी का क्या अफसाना था,
दिल के टुकड़े हो गये पर लोगो ने कहा वाह क्या निशाना था...
--------------------------------------
इश्क़ वाजिब था हम़ पर जो हमनें कर लिया...
वफा फर्ज हैं उन पर देखें अब़ वो क्या करते हैं...
--------------------------------------
हम दर्द से हाथ ना मिलाते तो क्या करते
हम ग़म केे आँसू ना बहाते तो क्या करते
उसने मांगी थी रौशनी हम से हम खुद को
ना जलाते तो क्या करते...☺
--------------------------------------
महोब्बत दो लोगो के बिच का नशा है
जिसे पहेले होश आ गया वो बेवफा है
--------------------------------------
पूछा किसी ने की याद आती है उसकी ,
मैं मुस्करया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ ।।
--------------------------------------
सुकूँ में है अगर वो... बगैर मेरे
सुकूँ पर उसके .... मैं हर खुशी लुटा दूँ..
--------------------------------------
तू ये मत सोचना तुझसे जुदा हो के हम सुकून से सोते है ,
तुझे क्या पता तेरी तस्वीर को रखके हम कितना रोते हैं।।
--------------------------------------
कागज के बेजान परिंदे भी उड़ते है दोस्तों,
बस डोर सही हाथ में होना चाहिए।
--------------------------------------
हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है
--------------------------------------
सूनसान सी लग रही है आज ये शायरों की .महफ़िल
क्या किसी के दिल में अब दर्द नहीं रहा.🥀
--------------------------------------
बहुत हौसले वाला लड़का था वो
पर उसे भी मैंने देखा है किसी की
याद में रोते हुए...
--------------------------------------
तुमने कहां था हर शाम हाल पुछेगे 🥀🥀
अब तुम बदल गए हो 🥀🥀
--------------------------------------
या अब तुम्हारे शहर में 🥀🥀
शाम नहीं होती।🥀🥀
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box