hindi sayings about love | हिंदी शायरी प्यार वाली
जो सुनना चाहता हूं मैं तुमसे
एक बार मुझसे कहोगी क्या?
अब से हरदम मेरी ही रहोगी क्या?
बताओ मुझसे प्यार करोगी क्या??
____________________________________________
अब तो चले आओ छोड़कर तुम सारा काम
फरवरी का महीना ही ,, होता है प्यार के नाम !!!
🤣🤣🤣🤣🤣
____________________________________________
जब प्यार में प्यार ना हो… .
दर्द में यार यार ना हो… .
साँसे यु ही चले… .
हर दिन में रात ढले… .
इंतजार वक्त का हो...
याद उस बेवफा की हो… .
तब मुश्किल दिल को संभालना हो... .
____________________________________________
दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं...!!
____________________________________________
तुम्हारे मैसेज आने से मेरे चेहरे पे मुस्कुराहट,
आना प्यार है तो हा मुझे तुमसे प्यार है..!!
सबसे छुपा कर बस तुम्हे अपनी बात,
बताना प्यार है तो हा मुझे तुमसे प्यार है..!!
किसी लड़की के सामने से गुजर जाने पर
ख्याल तुम्हारा आना प्यार है हा मुझे तुमसे प्यार है..!!
तुमको बस छूने भर के ख्याल से मेरे रगो में बिजली दौड़ जाना प्यार है तो है मुझे तुमसे प्यार है...!!
तुमको अपना बनाने के लिए बेसब्री से मेरा इतंज़ार करना प्यार है तो हा मुझे तुमसे प्यार है...!!❤️❤️
____________________________________________
तुम क्या जानो धोखे की हद मेरे दोस्तों
वो मुझसे प्यार सीखती रही किसी और के लिए
____________________________________________
“मेरे सपनों में हर रोज तू आती है,
हर सुबह मुझे तू ही जगाती है,
इतना क्यों तू मुझे सताती है,
प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती है।”
____________________________________________
जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीँ मिलते!💔😢
____________________________________________
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से नहीं कहे पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्युं नहीं समझते हमारी खामोशी को…???
.
क्या 💘 प्यार 💘 का इजहार करना जरूरी है… ???
____________________________________________
सबकी life में एक इंसान तो ऐसा होना चाहिए,
जो हमे सच्चे दिल से प्यार और केयर करता हो.!!
____________________________________________
जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया
जाऐ तो इसे किस्समत कहते है
और जो किस्समत में नही है फिर भी हो
उसी से
प्यार करो तो इसे मोहब्बत कहते है.!!
____________________________________________
हर बात में मजाक करता था
काश प्यार में भी करता तो रोता नहीं अब तक,
तूने मेरे अच्छे वाले पहलू देखे
तेरी जगह कोई और होता तो होता नही अब तक 🤫🤫😈👹
👰💗🌹🌾🍃💕💠💮💗💦💞
____________________________________________
💖दिल की किताब 📒में गुलाब 🌷उनका था,🍃
🌃रात की 😴नींदों में 🌬ख्वाब उनका था, 🌀
❄कितना प्यार 😘करते हो जब💑 हमने पूछा, 🍁
😖मर जायेंगे 👉तुम्हारे बिना 🌸यह जवाब🌻 उनका था
____________________________________________
💞आ मैं तुझे अपनी चाहत बना लूं,💞
🤗तू मेरी बन जा तुझपे हक जता लूं,🤗
💓आज़ कोई नया शोर है इस महफ़िल में,💓
❤️प्यार से देखूं,तुझे आयत बना लूं..❤️
💖नसीहत बना लूं, रिहायत बना लूं,,💖
😘मेरी आंखों में बस जा, मैं प्यार जता लूं😘#love 💕
*!..🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼..!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box