होली की रोमांटिक शायरी | holi ki romantic shayari

0

होली की रोमांटिक शायरी | holi ki romantic shayari 

होली की रोमांटिक शायरी | holi ki romantic shayari

अब क्या खा़क मनाऊँगा होली
जब वो ही किसी और की हो ली....
════════════❥❥════════════

तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर 
वो उतरे तो खेलूं होली......😍
════════════❥❥════════════

उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते !
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते !!
════════════❥❥════════════

रंगों का त्योंहार है होली
थोड़ी खुशियां मना लेना
हम जरा दूर हैं, आपसे
खुद ही गुलाल लगा लेना
Happy Holi..
════════════❥❥════════════

होली शायरी 2 लाइन Love

तेरे प्यार का रंग जो मुझ पर चढ़ा है,
अब तो होली का रंग भी फिका लगता है
Happy Holi...
════════════❥❥════════════

आज कल बहानें बनाता हूं, मै यह कहकर
पसंद नहीं मुझे होली, मत लगाना मुझे गुलाल... सिर्फ इसलिए कि तुमसे पहले कोई और रंग ना लगा दे.... Happy Holi.
════════════❥❥════════════

तुझसे तेरे रंग चुरा के,तुझको ही रँग जाऊं,
तेरे प्रेम रंग में भीगूँ,तेरे प्रीत का रंग हो जाऊं..
════════════❥❥════════════

ख्वाहिश नहीं तुझे सिर्फ रंग लगाने की ...
ख्वाहिश तो है तेरे रंग में रंग जाने की !!!!
════════════❥❥════════════

तुम रूठ जाना मैं तुम्हे मना लूंगा,
गर कभी न मना सकूं,तो सीने से लगा लूंगा :
════════════❥❥════════════

तिनका तिनका हो कर समा रहा है ,
ये जिस्म तुम्हारे ज़ेहन में घर बना रहा है ।
════════════❥❥════════════

होली की शायरी

तुम पानी हो...... मैं रंग हूं,
तुम बहती रहना मैं घुलता रहूँगा।
════════════❥❥════════════

भीगा के तुझे पानी में,💧तेरे साथ भीग जाना है
होकर रंगों से रंगीन आज अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है😍 🌈HAPPY HOLI🌈
════════════❥❥════════════

तेरे इश्क़ के सजदे में कुछ इस कदर झुक जाऊ मैं,
निभाने अपनी महोब्बत हर हद से गुजर जाऊ मैं...!!♥️
════════════❥❥════════════

तेरा रंग तो पहले ही कब का चढ़ चुका इस मन पर...
ये होली तो तेरे रूखसार छूने का फ़क़त एक बहाना भर है..
Happy holi
════════════❥❥════════════

Holi ke rango ko hathon mein uthaye kaise,
Kisi or ke chehre par ise lagaye kaise,
Sab hai sath mere bas wo chehra nhi
Uske bin holi banaye to banaye kaise.
════════════❥❥════════════

दूर रहकर भी हमसे वो गुनाह हो गया,
तुमसे मिले बिना ही इश़्क बेपनाह हो गया।
════════════❥❥════════════

देखकर सूरत तेरी, मैं नज़रें अपनी झुकाने लगा हूँ..!!
मुझे मोहब्बत है तुझसे यकीनन , मैं तुझे ही छुपाने लगा हूँ.!
════════════❥❥════════════

हम तुम में कल दूरी भी हो सकती है
वजह  कोई मजबूरी भी हो सकती है।।
════════════❥❥════════════

कभी चाहत, कभी जिस्म,कभी बेइंतहा प्यार होता है, 
आज कल मोहब्बत करने का मक़सद भी हजार होता है..!!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !