sher shayari | शेर शायरी
कौन कहता है किसी एक के दूर हो जाने से कुछ नहीं बदलता
चाहे लाख मिल जाए उस एक की कमी पूरी नहीं कर सकता !!
____________________________________________
कितना भी बहलाऊ कितना भी समझाऊं कुछ भी करू
लेकिन
जब बात तुम्हारी होती है तो दिल बात नहीं मानता
____________________________________________
शेर शायरी लिखी हुई
तेरे प्यार से है मेरी जिंदगी में रोनक इसलिए अपनी नहीं
तुम्हारी खुशियों की दुआं हमेशा करते हैं !!
____________________________________________
जिस्म से नहीं मैं खुद को तुम्हारी रूह से बांध दूंगी
फिर जब तलक वजुद है हमारा तुम्हारा इस जहां में
पल भर के लिए भी तुमसे खुदको दुर नहीं पाऊंगी
____________________________________________
प्यार भरी शेर शायरी
तुम्हारे सीने पर सर रखकर मुझे तुम्हारी घड़कन की सरगम सुननी है
मुझे तुम्हारे संग कुछ लम्हों में ही पूरी जिंदगी जीनी है!!
____________________________________________
दिवाना किया है इसकदर हमें तुम्हारे एहसासों ने
पता नहीं क्या पाया है दिल ने तुम्हारी पनाहों में
बड़ा सुकून मिलता है इसे रहें जब तुम्हारी राहों में
____________________________________________
सुंदर शेर शायरी
तुमसे बातें मुलाकाते चाहे कम हो जाए
लेकिन
दिल के एहसासों में कभी कमी नहीं होती !!
____________________________________________
लाज़िम नहीं है मातम मनाना उसके मरने के बाद
जिसके जीते जी तुमने एक लम्हे की खुशी नहीं दी
____________________________________________
नये शेर शायरी
दिल ही नहीं लगता तुम्हारे बिना मेरा तुम बिन
इतनी बड़ी जिंदगी का क्या आचार डालूंगी
____________________________________________
अकेले ही तय करने होते हैं जिंदगी के कुछ मंजर
लोग सहारा तो देते है लेकिन हर पल साथ नहीं
____________________________________________
सिख लिया हमने गम को छुपाने का हुनर
अपने भी नहीं देख पाए ज़ख्म की गहराई
____________________________________________
दमदार शेर
वाह रे खुदा तुम्हारी लज़्ज़त ए हयात
कांटों का बिस्तर और अंगारों की बरसात
____________________________________________
अकल से पैदल नहीं है जनाब सब समझते हैं
बस साला दिल ही पागल है समझता ही नहीं है!!
____________________________________________
लगता है दर्द की मुझसे बहुत गहरी दोस्ती हो गई है
न वो मेरा साथ छोड़कर जाता है न में उसे जाने देती हूं
____________________________________________
प्रसिद्ध शायरी
सब्र का बांध टूट चुका है अब और इम्तिहान न लें
जीते जी मर जाएंगे हम अब हमारी जान न ले!!
____________________________________________
जिंदगी जीने की गहरी ख्वाहिश तो नहीं थी
फिर भी दिल में कई तराने लिए बैठे हैं
____________________________________________
मौत से कोई गिला तो नहीं था फिर भी
उसके इंतजार में जमाने लगे जा रहें हैं
____________________________________________
Love शेर शायरी
नजरअंदाज करना तो मेरी जान तुमसे भी बेहतर आता है हमें
लेकिन जिसे इन नजरों से नवाजा है उसे उसी नजरों से गिराना हमारी फितरत नहीं!!
____________________________________________
शेर शायरी स्टेटस
तनहाईया रास आ गई है इतनी कि अब महफ़िले चुभने लगी है
जहां हम हंसी खुशी शामिल हुआ करते थे आज वो बोझ लगने लगी हैं
😔😔😒😒💔💔
____________________________________________
शेर शायरी हिंदी में लिखी हुई
अपने नासूर जख्मों पर जिसने मुस्कुराना सीख लिया ना
समझ लो उसने जिंदगी जीने का तराना सीख लिया!
____________________________________________
बेहतरीन शेर ओ शायरी
सब्र रख मेरी जान वो मंज़र भी होगा
आज कांटों से भरी हर डगर है तो क्या
एक दिन फुलों से सजा हर पल भी होगा
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box