लव शायरी इन हिंदी download
काश कभी वो दिन भी आए
रोज सुबह तेरे हाथो की चाय मिल जाए
--------------------------------------
कल तक हमसे बात किये बिना
जिसे नींद तक नहीं आती थी
आज हमसे बात करने का
वक्त नहीं उसके पास
--------------------------------------
तुम मुझमें पहले भी थे,
तुम मुझमें आज भी हो,
बस फर्क इतना है कि
तुम पहले लफ्जों में थे,
और अब खामोशी में हो....
--------------------------------------
दिल मेरा बेकरार हो रहा है
हां सिर्फ तेरा इंतजार हो रहा है
राते भी गुजरती नही जालिम ये
हर लम्हा मुझे तड़पा रहा है
--------------------------------------
गुजरा जो तेरी गली से आज तो याद आया
ये वही रास्ते है जहा हम बेवजह बार बार आते थे
--------------------------------------
आज खुदा ने मुझसे कहा
भूला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नही देते
--------------------------------------
मौत आ जाये
पर जो नसीब में ना हो उसपे दिल कभी ना आये
--------------------------------------
बेशक जरा कम चाहो
मगर सिर्फ़ मुझे चाहो
--------------------------------------
सुनसान सी लग रही है आज ये शायरों की बस्ती
क्या किसी के दिल में अब दर्द नहीं रहा
--------------------------------------
किसी ने बड़ा प्यार जताया, फिर जता के छोड़ दिया
हवा में मुझको उठाया, फिर उठा के छोड़ दिया
--------------------------------------
प्रेम में पड़ी स्त्री, प्रेमी के दोस्तों द्वारा....
*""भाभी""*
सुनकर मन ही मन खूब मुस्कुराती रहती है..
--------------------------------------
दो तरफा सच्ची मोहोब्बत मिलना,
इस सृष्टि का सबसे महँगा तोहफ़ा है
--------------------------------------
दीवाने हैं आपके
इस बात से एतराज़ नहीं
कैसे कहें कि आपसे हमें प्यार नहीं
कुछ तो कसूर है
आपकी अदाओं का भी
अकेले हम गुनहगार नहीं...!!
--------------------------------------
हमने आग़ोश ए मोहब्बत से ये सीखा है सबक़
जिसे ज़िंदा नही रहना वो मोहब्बत कर ले
--------------------------------------
किसी और को मल दिया उसने गुलाल,
राह देखते रह गए मेरे गाल..!!
--------------------------------------
मैं मोहब्बत में बेवफाई नहीं करता
वरना उसकी एक सहेली भी बहुत प्यारी है
--------------------------------------
हम एक बार नहीं बार - बार मारें गए ,
हमें जुनून चढ़ा था किसी पे मरने का
--------------------------------------
वादे वफ़ा करके क्यों मुकर जाते हैं
लोग किसी के दिल को क्यों तड़पाते हैं
लोग अगर दिल लगाकर निभा नहीं सकते
तो फिर क्यों दिल लगाते हैं लोग
--------------------------------------
मत पूछो कि मैं शब्द कहां से ला रहा हूँ..
तेरी यादो का खजाना है जो लुटाए जा रहा हूँ!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box