शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो download

0

शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो download 

शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो download

मुझे पता है मैं टूट जाऊंगा
शीशे की तरह बिखर जाऊंगा

चमक रहा हूं सितारों सा में
टूटते सितारे सा जमीन पर आ जाऊंगा

बहेंगे अश्क मेरी इन आंखों से
मैं समंदर की तरह बह जाऊंगा

Suno
बेवजह बेसबब हमे बहुत सताते हो
बिना इजाजत ख्वाबों मैं चले आते हो

मैंने तुम्हारे ख़्वाब तो नहीं देखे,
मगर ख़्वाबों में तुम्हें देखा है ।।

"जब चोट लगेगी तो दिखा भी न सकोगे,
 आंखों में आंखें डाल बता भी न सकोगे,
 कदमों में दिल तुम्हारे आज रख रहे हैं हम,
 गर रूठ जाएंगे तो मना भी न सकोगे,,"

मुझ जैसे ही वक्त के हाथों सपने हारे बैठे हैं ।
अपना नूर लुटाकर कितने चांद सितारे बैठे हैं ।
शायद इसकी लहरों के संग ये तन्हाई बह जाए,
साथ तुम्हारी यादों के हम नदी किनारे बैठे हैं ।

किसी संगीत की धुन की तरह
हर वक्त तुम्हे सुनना चाहता हूं

इश्क की तुम मुकम्मल किताब हो
मै तुम्हें मुकम्मल पढ़ना चाहता हूं

पढ़ने जब जब भी मैं तुम्हें बैठता हूं
तेरे झुमके की रुनझुन मे खो जाता हूं

अपने लबों पे तुम मेरा अब नाम सजा लो
इश्क मोहब्बत जो भी है मैं सुनना चाहता हूं 

तेरी खुश्बू से सजा है ये मेरा सहर-ए-मुहब्बत,,,,
शायरी में जो महक पैदा होती है वो लहजा तू है ??.

लिख दिया खुद को कलम में कैद कर के , 
अगर तू अब भी ना समझी तो स्याही पे लानत है

सकुन सा मिलता है सिर्फ़ तुम्हें सोचने पर,
फिर कैसे कह दूं की इश्क मेरा बेवजह है।

चलो खुश रहने के 
नए बहाने ढूँढ लाऐ,
कुछ तुम मेरे दिल तक आओ,
कुछ हम तुम्हारे दिल तक आऐ ।

चलो मुस्कुराने की,
कोई वजह ढूंढ लाऐ,
दूर रहने से दूरियाँ बढती है,
थोङी दूरी तुम तय करो मुझ तक
थोङे पास हम चले आऐ ।

अच्छी थी कहानी पर अधूरी रह गई
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई
महफिलो का गुमान था रोशन ए चिराग रही
तुझसे बिछड़े जो ऐसे के,अब तो 
अंधेरो से मुलाकाते और तंहाइयो से बातें रह गई..🖤

Suno
बहुत देखे है मैने प्यार करने वाले
वफा के नाम पर मर मिटने वाले
आखिर साथ छोड़ ही देते है ये
मुसीबत में ज़माने से डरने वाले 

मेरे मुकद्दर की हद है बस इतनी सनम,
मेरी हथेली से शुरू, तेरी हथेली पर ख़तम ❤️

❣️❣️
क्या करोगे हमसे,
जवाब ए इश्क़ लेकर

कह तो दिया है…
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे❤️

रूह में समाई है तेरी खुशबू ,
           लोग कहते हैं तेरा इत्र लाजवाब है ।

तेरे बगैर मैं बिल्कुल अधूरा हूं
फलक से टूटता हुआ सितारा हूं

तू तेज बहता समंदर सा
मैं लहरों को समेटे किनारा हूं

तू मेरी मोहब्बत की मंजिल
मैं मुसाफिर कोई बेसहारा हूं

Suno
एक गली है जहा जाना मुझे सुकून मिलता है
एक शक्श है जिसे खोने का मुझे खौफ रहता है

अफजल है मेरे सारे ख्वाबों में ख्वाब उसका
कयामत तक सिर्फ मेरा है वो
वो शख्स मेरी जिद्द मैं आखरी जुनून लगता है

संजीदा बनूं तो कुछ ख्वाब बिखर जायेंगे...
रह लेने दो जाहिल, थोडा और संवर जायेंगे ...

सुनो
कोई नही जो तेरी कमी पूरी कर सके 
और कोई नही जिसे में तेरी तरह प्यार कर सकू

कभी साया बनके मेरे करीब रहना
कभी मुझसे लड़ के मेरे रकीब रहना

मैने खुदा से कुछ मांगा ही नही है
बस दुआ है हमेशा तू मेरे नसीब में रहना

Suno
तेरी सादगी तेरी आजिज़ी
तेरी हर अदा कमाल है

मुझे फख्र है मुझे नाज है
मेरी जान बेमिसाल है
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !