ब्यूटीफुल रोमांटिक शायरी | beautiful romantic shayri
Suno
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे फासलों में हो कर भी तेरे बाहों मैं सो जाना
मैं मोहब्बत की कैद में हूं
दरवाजे खुले होने पर भी फरार नही होता..!!
भटकना भी मुझे क़ुबूल है,,,
हां मगर शर्त है.... वो गली तेरी हो।।
Suno
जो हुस्न सर पर सवार हो जाए
जहर भी जैसे शराब हो जाए
खयालों में तेरे हमेशा बहका रहूं
ये दिन भी शर्मा के शाम हो जाए
तुम्हारे सिवा किसी को कभी देखा नहीं हमने,
सुख गया तुम्हारा गुलाब पर फेंका नहीं हमने...
BALKI आग लगा दिया HUMNE...
Suno
जरूरत नहीं मुझे अब किसी और की
बस तेरी याद काफी है वजह जीने की
Suno
मुझसे इश्क करते हुए घबराए पहले वो तुम ही थे
हमारी मोहब्बत मैं शर्माए पहले तुम ही थे
ये माना के बाहों मैं तुम्हे पहले मैने समेटा था
लेकिन मेरे होंटों के पास आए पहले तुम ही थे
Suno
बात छोटी है लेकिन कहना जरूरी है
जिंदगी मेरी है लेकिन तेरा होना जरूरी है
कुर्बान कर दूं सारी जिंदगी तेरी आंखों पर
तू वादा तो कर मुझे उम्र भर देखने का..!!!❤️
लाखो हसीन सामने आए भी तो क्या?
आंखो को सी दिया है, तुझे देखने के बाद ...🖤
Suno
शायरी में तुम सिर्फ एहसास लिखना
मोहब्बत नहीं सिर्फ मेरा नाम लिखना
Suno
हम आखरी सांस तक यार तेरे है
हम पर सारे अख्तियार बस तेरे है
तुम आओ तो हमे नींद नही आती
नींद आती है तो सारे ख्वाब तेरे है
Suno
तबियत अलील है मेरे जान की
शिफा हो जाए तो अच्छा हो
सजदे मैं सर है मेरा दुआ मैं हाथ
दुआ कबूल होजाए तो अच्छा हो
Suno
चूम कर माथे को तेरे बाहों मैं समेट लूंगा
तू अगर साथ दे सनम ज़माने से लड़ जाऊंगा
Suno
मेरे दिल में तू धड़कन बन कर रहता है
तू मेरी सांसों में खुशबू की तरह महकता है
Suno
तुमसे ही सुबह तुमसे ही शाम मेरी
तुम्हारे बिना जिंदगी है अधूरी मेरी
Suno
जहां मैं होने को ए सनम यूं तो सब होगा
तेरे लबों पे मेरे लब हो ऐसा कब होगा
Suno
उसके हाथो की मेंहदी भी बड़ा रंग लाती है
कितनी गहरी है मोहब्बत राज ये बताती है
सांस तो लेने दिया कर मेरी जान,
आंख खुलते ही याद आते हो ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box