facebook शायरी | shayari फैसबुक
“पहली नजर में तो... सिर्फ मोह जन्म लेता है..!!
प्रेम तो आहिस्ता आहिस्ता ही होता है....❤️”
-------------------------------------------
इच्छाओं की सड़क तो बहुत दूर तक जाती है,
बेहतर यही है कि हम ज़रूरतों की गली में मुड़ जाएं..😊
-------------------------------------------
दबंग शायरी फेसबुक
विचार कितने ही उत्तम क्यू न हो
जब तक व्यवहार में नही आते
तब तक उनका कोई महत्व नहीं है
-------------------------------------------
जीवन के कुछ संबंध ऐसे भी होते हैं
जो किसी पद या प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते हैं
वो आपके प्यार स्नेह और विश्वास की बुनियाद पर टिके होते हैं✨❤️
-------------------------------------------
फेसबुक पोस्ट शायरी Love
जब अपनी इच्छा छोड़कर दूसरे की इच्छा,
पूरी करने का मन करे.....! सही मायने वही प्रेम है.....!!
-------------------------------------------
अपनी काया और माया पर घमंड मत करिये,
क्योंकि मोर के खूबसूरत पंखों का बोझ ही उसे उड़ने नहीं देता।
-------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी
अच्छी भूमिका,अच्छे लक्ष्य और अच्छे विचारों वाले लोगों को,
हमेशा याद किया जाता है मन में भी शब्दों में भी और जीवन में भी।
*जयश्रीकृष्ण*🙏
-------------------------------------------
भाग्य बदल जाता है, जब इरादे मजबूत हो
वरना जीवन बीत जाता है, किस्मत को दोष देने में ।।
GOOD MORNING 🌞
HAVE A GREAT DAY 😊
❤️🌸🌸🍀🌼🍀🌼🍀
-------------------------------------------
फेसबुक पोस्ट शायरी Attitude Boy
बस इतनी सी मोहब्बत है,हमें उनसे..
खुश वो रहते हैं और अच्छा हमें लगता है.🥰❤️
-------------------------------------------
यह दिल भी एक बच्चे की तरह जिद पर अड़ा है..
या तो इसे तू चाहिए, या फिर कुछ भी नहीं...❤️
-------------------------------------------
फेसबुक पोस्ट शायरी Attitude
पाँव फैलाए तो देखी नहीं चादर हमने..
तुझको चाहा तो फिर औक़ात से बढ़कर चाहा..!
-------------------------------------------
अगर मिले हैं वो लम्हे तो उन की क़द्र करो
मोहब्बतों के ये मौसम गुज़र भी जाते हैं
-------------------------------------------
फेसबुक शायरी फोटो
तपस्या अगर पारवती की थी तो प्रतीक्षा शिव की भी रही होगी,
प्रेम तो ईश्वर के लिए भी सरल नहीं था.”
जय भोलेनाथ!🙏
-------------------------------------------
उम्र थका नहीं सकती ठोकरे गिरा नहीं सकती..
अगर जिद हो जितने की तो परिस्थितिया भी हरा नहीं सकती।
-------------------------------------------
फेसबुक पोस्ट शायरी Boy
बेबस बना रखा है किसी की याद ने इस कदर,
नींद तो आ रही है मगर दिल सोने नही देता..!!✍️✍️
❤️🥰
-------------------------------------------
प्रेम..
“अनकहे शब्दों का संसार है🌹🌹
जिसे सिर्फ़ दिल ही समझता है...!!🌹🌹”
-------------------------------------------
फेसबुक शायरी 2023
आँखों के पास नहीं तो न सही…
कसम से दिल के बहुत पास हो तुम…!!!
-------------------------------------------
सच्ची मोहब्बत उमर नहीं देखती,🌹
ये जिस से होती है उसका दिल देखती है !!🌹
-------------------------------------------
फेसबुक पोस्ट शायरी sad
इस तरह भी होता है इश्क आजमाकर तो देख !!
बिना मिले उम्रभर चलता है सिलसिला निभाकर तो देख ❣️❣️❣️
-------------------------------------------
ए सुनो .....❤️
हर चाह तुम्हीं तक जाती है .....
ये निगाह तुम्हीं तक जाती है🥰
कितना भी रोकू मैं ख़ुद को ....
मेरी राह तुम्हीं तक जाती है😍
तुम मुझमें ...... मुझसे ज़्यादा हो💞
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box