i miss you message for her
जुल्फें खुली थी और सुरमा लगा रखा था,
उसके झुमके ने भी अलग ही बवाल मचा रखा था!!
------------------------------------------
धोखा कोई एक इन्सान देता है,
नफरत सब से हो जाती है !!
-------------------------------------------
I miss you everyday Quotes
तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें हों
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है!!
-------------------------------------------
पतझड़ को भी तू फुर्सत से देखा कर ए दिल ,
बिखरे हुए हर पत्ते की भी अपनी अलग कहानी है !!
-------------------------------------------
1000 I miss you text
कारीगर हूं साहब,
शब्दों की मिट्टी से महफ़िल सजाता हूँ....
किसी को बेकार,
किसी को लाजवाब नज़र आता हूं.....☺️☺️!!
-------------------------------------------
ख़्वाब में तो अकेली आ जाया करो ,
हर जगह सहेली को लाना जरूरी हैं क्या ?
-------------------------------------------
1000 I miss you text
हम बे-चैनी से चाय को तरसते रहे,
कमबख्त बादल हमारे हाल पर झूम झूम के बरसते रहे ।
-------------------------------------------
छुपकर मेरी नज़र से गुज़र जाईये मगर..
बचकर मेरे ख्याल से किधर जाईयेगा...!!
-------------------------------------------
I miss you message to make her smile
खुबसूरती का एहसास,
आईना नहीं कराता...
किसी की नजरें कराती हैं...
-------------------------------------------
दूरियां ही मुकम्मल करती हैं इश्क,
नज़दीकियों में वो बात कहाँ है... !!
-------------------------------------------
Emotional missing you messages for her
फ़िर चाय के प्याले पर उंगलियां टिक गई...
और जहन में तेरी यादों की चाशनी घुल गई!!
-------------------------------------------
सच्चा रिश्ता अच्छी पुस्तक की तरह होता है ,
शब्द चाहे कितने भी पुराने हो जाए,लेकिन कभी नहीं बदलते !!
-------------------------------------------
Funny I miss you Messages for girlfriend
रूठ जाती है हमारी दुनिया
जब तुम रूठ जाती हों😢🥺!!
-------------------------------------------
मैनें देखा है आज चाँद को..... हड़बड़ी में भागते हुए....
तुम्हारा दीदार करनें आया था.... फ़लक से ज़मीं पर...!!
-------------------------------------------
101 I miss you love message
संवरना ही है ' तो
किसी की नजरों में संवरिए ,,,,
आईने से,"खुद का मिजाज पूछा नहीं करते!!
-------------------------------------------
तुम मेरी वो smile हो
::::::::::ज़िसे देखकर...
सभी घर वाले..::::::::
मुझ पर शक करते हैं..!!
-------------------------------------------
Emotional missing you messages for him
तू वैसी ही है जैसा मैं चाहता हूं
मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहती है___!!
-------------------------------------------
Rooh tak chhaye huye shakhs tujhe lagta hai..
Dast-bardaar huye tujhse to jee payenge kya..
-------------------------------------------
i miss you, my sweetheart
याद हमारी जब जब आती होगी
जान उसकी भी कुछ कुछ जाती होगी!!
-------------------------------------------
Koi falsafa nahin ishq ka,
jahan dil jhuke wahin sar jhuka,
wahin haath jod ke baith ja,
na sawal kar na jawab de.
-------------------------------------------
इक शाम की दहलीज पर बैठे रहे वो देर तक
आंखों से की बातें बहुत मुंह से कुछ भी ना कहा...!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box