शायरी in hindi love | shayari

0

शायरी in hindi love | shayari 

शायरी in hindi love | shayari

यादों में न ढूंढो हमे, मन में हम बस जाएंगे।
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर, हम धड़कनो में मिल जायेंगे......

-------------------------------------------

गजब लव शायरी

अदावत भी तुम हो इनायत भी तुम हो
मेरी हर उलझन का हल भी तुम हो
तड़पती हुई दिल की चाहत भी तुम हो
मुझमें होने वाली बेकरारी का सबब भीं तुम हो
सनम ख्वाब बस  तेरे सजाते हैं हम
मेरे हर अरमानों की वजह तुम हो
ठहरी हुई दिल की हसरत भी तुम हो
कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम
दुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो

-------------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक

तूम मुझे भूल भी जाओ तो, ये हक है तूमको....
मेरी बात कुछ और है क्योंकि मैंने मोहब्बत की है तूमको !!
-------------------------------------------

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है
खामोशियो की आदत हो गयी है
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से
अगर है तो एक मोहब्बत जो इन तन्हाइयों से हो गई है...
-------------------------------------------

love shayari😍

❝पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंसान थे हम , 
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी सक्स की जान थे हम।❜❜
-------------------------------------------

मेरी जान,
एक दिन जब हम तूमको बहुत याद आएंगे...
तब तूम, यही कहोगे,,
मुझे मीलों दूर से महसूस करती थी।।
एक थी जो मुझे खूब मोहब्बत करती थी।।🥰
-------------------------------------------

मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी

दिल करता है तुमसे लिपट कर तुझको बताऊँ,
कितना दर्द होता है तुमसे दूर रहकर जीने में..!
-------------------------------------------

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है
ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु
मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है

-------------------------------------------

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

मेरी किस्मत के हीरों का तुम एक ताज बन जाओ
कल की बात छोडो तुम मेरा आज बन जाओ
मैं तो रोज करता हूं, मोहब्बत डूब कर तुमसे 
अब मेरी इक बात मानो बस,  तुम मेरे हमराज़ बन जाओ
-------------------------------------------

इश्क की ना समझी मे हम अपना सब कुछ गवा बैठे 
उसको खिलौने की जरूरत थी और हम उसे दिल थमा बैठे
-------------------------------------------

शायरी लव स्टोरी 2 line

❝सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों है,
इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यों है। 

दिल है तो, धड़कने का बहाना कोई ढूंढें,
पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान सा क्यों है। 

तनहाई की ये कौन सी, मंजिल है रफीकों,
ता-हद-ये-नज़र एक बयाबान सा क्यों है। 

क्या कोई नयी बात नज़र आती है हममें,
आईना हमें देख के हैरान सा क्यों है।❜❜
-------------------------------------------

फिर यह हुआ कि सब्र कि ऊँगली पकड़ कर हम......
इतना चले कि रास्ते भी हैरान रह गये...!!!☺️
-------------------------------------------

हिंदी शायरी दो लाइन

ये रूह , रोयी रोयी सी है तूम बिन यहां.....
कि बातें पहूचती नहीं तूम तक मैं कैसे करूं बयां ??
-------------------------------------------

सवाल ये है कि,
जब एक मजाक बार बार हंसा नहीं सकता तो,
एक तकलीफ़ बार बार रूला कैसे सकती है ???
-------------------------------------------

एक तुम्हें ही देखने की चाह,,
तन्हा रखती है ख्यालों की भीड़ में भी....
-------------------------------------------

बेस्ट शायरी

मोहब्ब्त...
एक अदा से शुरू एक अंदाज़ पे खत्म होती है.....
नज़र से शुरू हुईं मोहब्बत नज़रअंदाज़ पे खत्म होती है.....
-------------------------------------------

ख़्वाब में मेरे उसका किस्सा चलता है,
अपना तो बस इतना हिस्सा चलता है,
जब उसका जी चाहे तब वो बात करें,
उसकी मर्ज़ी से ही रिश्ता चलता है।
-------------------------------------------

हिंदी शायरी लिखा हुआ

मेरे हिस्से कभी नहीं आये वो तमाम दरवाजे
जिन्हे खोल मै तुम्हारा स्वागत कर सकूँ, 

मेरे हिस्से आयी वो अधखुली खिड़कियाँ, 
जिनसे मैंने केवल तुम्हारा जाना देखा ।।
-------------------------------------------

"फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में,
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया !!"
-------------------------------------------

मोहब्बत के बदले हमे तन्हाई मिली
खुशियों के बदले हमे रुसवाई मिली
इंतजार था तो तुम आए नही___खैर शुक्र है
जनाजा के बदले इनाम में उनकी मुंह दिखाई मिली
-------------------------------------------

टॉप लव शायरी

कितने दिलों को तोडती है ये कमबख्त फरवरी,
यूं ही नहीं किसी ने इसके दिन घटाए हैं ......
-------------------------------------------

किसी को गुलाब देना इश्क नहीं,
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क है ...
-------------------------------------------

शायरी लव स्टोरी SMS

मुझे आज किस्सा बना दिया.. उन्होंने  ने  भी..!!
जो कल  तक.. मुझे अपना हिस्सा बताया करते  थे..
-------------------------------------------

झुक जाते हैं जो हम, आपके लिए किसी भी हद तक
हम सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं।।
-------------------------------------------

दर्द शायरी लव

वो शख्स जो तुमसे झुक के मिला होगा,
यकीनन उसका कद तुमसे बड़ा होगा।।
-------------------------------------------

तू लिखती रही,तो मैं पढ़ता रहा
इश्क़ की बुलंदियों पे चढ़ता रहा

तू तो सिगरेट की तरह बुझ गई
मैं मशाल की तरह, जलता रहा

तू आया चांद की तरह, घर मेरे
मैं सूरज की तरह,निकलता रहा

तू भी निगलता रहा,कई निवाले 
मैं भी खून का घूंट उगलता रहा
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !