life reality motivational quotes in hindi
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी है ए दोस्त,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!
--------------------------------------
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!
--------------------------------------
शोर मत कर अभी ग़मों की रात है
धज्जिया उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की बात है।
--------------------------------------
जो तेरे पड़े हैं पीछे तेरे सदा,
पीछे चलते हैं चलते रह जाएँगे,
तू बस मंजिल को हासिल कर,
जो जलते हैं जलते रह जाएँगे।
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है
--------------------------------------
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
--------------------------------------
हथेली पर रखकर नसीब तू
क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से ..
जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है
--------------------------------------
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।
--------------------------------------
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
--------------------------------------
खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।
--------------------------------------
जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मज़बूत इतना इरादा करो…
--------------------------------------
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
--------------------------------------
वो कभी किसी से नहीं डरा।
--------------------------------------
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।
--------------------------------------
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
--------------------------------------
कई लोग मुझको गिराने मे लगे हैं,
सरे आम चिराग बुझाने मे लगे हैं,
उन से कह दो क़तरा नही मैं? समुंद्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डुबाने मे लगे हैं।।
--------------------------------------
किसी दिन, जब आपके सामने
कोई समस्या ना आये,
आप सुनिश्चित हो सकते हैं
कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
--------------------------------------
प्रसिद्द होने का सब से बड़ा दंड यह है कि
व्यक्ति को निरंतर उन्नतिशील रहना पड़ता है |
--------------------------------------
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे,
सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
--------------------------------------
अच्छे कर्म करने के बावजूद भी
लोग केवल आपकी बुराइयाँ ही याद रखेंगे.
इसलिए लोग क्या कहते है
इस पर ध्यान मत दो.
अपने कार्य करते रहो ।
--------------------------------------
नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो
ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की रखो...!!"
--------------------------------------
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा।
--------------------------------------
जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे, वो करेंगे ये तो ख़्वाब है...!
--------------------------------------
समय परिवर्तन का धन है।
परंतु घड़ी उसे केवल परिवर्तन
के रूप में दिखाती है,
धन के रूप में नहीं।
--------------------------------------
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box