new beginning quotes in hindi

0

new beginning quotes in hindi 

new beginning quotes in hindi

छोटी छोटी बाते मन मे रखने से मजबूत रिश्ते भी कमजोर हो जाते है।

अगर हारने वाला हारने के बाद भी मुस्कुरा दे तो जीतने वाला जीतने के बावजूद भी खुशीं नहीं बना पाता, यही मुस्कान की ताकत होती हैं।

जीवन की नई शुरुआत शायरी in Hindi

भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,
कर्मों का तूफान पैदा करें,
दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।

हालातों ने जो Chapter सिखाया है 
उसके एक एक शब्द याद रहते है

जिंदगी की नई शुरुआत

Successful बनना है तो Alert रहिये दुनिया आपको Smart बना देगी

खुशनसीब वो नहीं जिनका नशीब अच्छा है 
खुशनसीब वो हैं जो अपने नशीब से खुश हैं।

जो चींज जहां खोई हो वही मिल जाती हैं 
मगर विश्वास जहां खोता हैं वहां कभी नही मिलता।

नई पारी की शुरुआत in English

पहले लोगों ने सिखाया था, कि वक्त बदल जाता है…
अब वक्त ने सिखा दिया कि, लोग भी बदल जाते हैं…

सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो,
फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं।

आज कल लोग Call करना भूल जाते है 
लेकिन हिसाब लगाना नहीं भूलते

New beginning quotes

सुख दुख दोनों अतिथि की तरह है 
जो बारी बारी से हमारे जीवन मे आते रहते हैं।
अपनी शक्ति को दो जगह जरूर बढाए 
एक सहनशक्ति और दूसरी इच्छाशक्ति।

कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?

एक नई शुरुआत Quotes English

क्रोध के समय थोडा रुक जायें
और गलती के समय थोडा झुक जायें
दुनिया की सब समस्याये हल हो जायेगी…

रिश्तों मे खुद को गुलाब की तरह बनाओ जो काटों के बीच भी खिलता रहता है

किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ
पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत
दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में
चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ
ज़िंदगी भर देते रहेगा

परिस्थिति से मत डरो कोट्स

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं

नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।

जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलती

Attitude मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!

मुस्कुरा कर मिलिए सब से जमाने में,
क्या हासिल होगा जख्म दिखाने में।

हम कभी भी-किसी को भी बेवकूफ बना सकते है
लेकिन माँ-बाप को कभी नहीं…

जब अपने ही न समझे कोट्स

जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है…

कितना अजीब हैं दुनिया का दस्तूर,
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते,
जितनी जल्दी बुरा मान जाते है !!

“आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता, मझे समझ नहीं आता की busy वक्त हो गया है या आदमी I”

हर अंत नई शुरुआत है, सफर की शुरुआत शायरी

ख्वाब तो सब मीठे देखे थे,
ताज्जुब है..
आँखों का पानी खारा कैसे हो गया.

जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.

“औरों को ढूंढते – ढूंढते मैंने खुद को पा लिया दुनिया के इस भीड़ में I”

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !