pyar ki shayari | प्यार की शायरी

0

pyar ki shayari | प्यार की शायरी

pyar ki shayari | प्यार की शायरी

Suno

जब भी मोहब्बत का जाम पीते है

हर ख्वाब उनकी आगोश मैं जीते है



Suno

चुभते है बहुत टूटे शीशे के टुकड़े मेरी आंखों में

जब मुलाकात नहीं होती तुम्हारी मेरे ख्वाबों में



Suno

कोई शब्द नही निशब्द हो गया हूं में

तेरे आगे बेबस सा हो गया हूं में

पवित्र तेरा चरित्र आकर्षित हो गया हूं में

प्रेम के इस बंधन से प्रसन्न हो गया हूं में



ख़ामोश हो जाते है अक़्सर सवालों पर मेरे........

सुना है वो किसी के और के सवालों का जवाब ,
लाजवाब देते है।



Suno

वो वक्त दे कर कभी वक्त पर आती नही

चली जाती है वो लेकिन मैं जाता नही



इश्क़ करते हो तो बस हल्के से इशारा करो,

ज़रूरी नहीं कि खुलकर तमाशा करो..



कोई जिए हमें भी देख कर....तो बात बनें...

मर तो लोग किसी पे भी जाते हैं......!!



Suno

डर जाता हूं सोच कर बिछड़ने की बात से 

ए खुदा कुछ ऐसा करना गुजर जाए जिंदगी  सुकून से



Suno

बेबस कितना हो गया तेरी मोहब्बत मैं

हमसफर बनाना है लेकिन खो गया सफर में



ना रात कटती है ना जिंदगी,

एक शख्स वक़्त को बहुत धीमा कर गया!



लबो पे आकर ठहर गयी, बातें कुछ अनकही सी
 
जिद थी की इस बार शुरुआत वो करे

फ़क़त रेशम की गाठ थी, जरा सा खोल लेते तुम 

अगर दिल में शिकायत थी, जुबां से बोल देते तुम❤️



Suno

आंखो से अश्क मैंने कभी बहाया नही 

तुम्हारे सिवा किसी और को बसाया नही 



Suno

कलम जो उठाई तो तेरा नाम लिखा

हाल ए दिल अपना मैने तमाम लिखा



Suno

एक चेहरा निगाहों मैं बसाए रखा है

मेने सारी दुनिया को भुलाए रखा है



Suno

में शायरी नही तुम्हे लिखता हूं

लफ्जो से तुम्हे इशारे करता हूं

एहसासों को समझ लेना मेरी जान

में तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूं



Suno

यूं तो बहुत कुछ कहना है मुझे

बस सिर्फ तेरा हो कर रहना है मुझे



Suno

फक्त रूठना तो बहाना था उसको मुझसे दूर जाना था

जिसे अपना सारा जहां माना उसके लिए तो बस ज़माना था



Suno

पी कर तेरे लबों का जाम में बहक जाना चाहत हूं

उतर कर तेरी रूह में जाना तेरी सांसों मैं महक जाना चाहत हूं



Suno

सुबह होते होते सारे ख्वाब टूट गए

गुजरते वक्त के साथ रिश्ते भी छूट गए

करके वार मेरे जिस्म पर बेइंतहा

बेहिसाब जख्म के निशान लिए बैठ गए

दर्द से वाबस्ता था मेरा हर किस्सा

अश्क आंखों से झरने की तरह बह गए



सुनो

मौजूदगी तेरी देती है मुझे बड़ा सुकून

तूही आखरी तमन्ना मेरी तु मेरा जुनून



Suno

बेवफाई करने के सवाल कभी कम नहीं होते

मोहब्बत के अक्सर कभी जवाब नही होते

निभाना होता है वो निभा ही लेते है हर रिश्ता

लाजवाब होती है मोहब्बत हर सवाल के जवाब नही होते



एक बार उसने मुझे मुस्कुरा कर देखा था 

बस यही सच्चाई है, बाकी तो कहानिया है ...



Suno

तेरी मोहब्बत मुकद्दर है मिले न मिले

राहत जरूर मिलती है तुम्हे अपना सोच के

❤️❤️



Suno

गम मिला तो रो ना सके

खुशी मिली तो मुस्कुरा ना सके

मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी है

जिसे चाहा उसे पा नहीं सकते



Suno

तेरे बाद मैने मौत को भी अपनाया नही

इंतजार करता रहा उम्र भर लेकिन तू आया नही



Suno

जब तक हो नींद मैं बड़ा सुकून होता है

नींद से बेदार होते ही खयाल ए यार होता है



सुनो

दुआ मैं हाथ उठाए और बंदगी भी की

तब जा कर तू मेरी जिंदगी का हिस्सा बनी



Suno

सुकून ही नहीं मिलता जिंदगी से

मौत ही मांग लेता खुदा से बंदगी मैं



Suno

कांप जाता हु सोच कर अपने माजी को

देखूंगा खुद अपने जिस्म से जान निकलते



Suno

उसने शर्मा कर कहा मुझे पढ़ना पसंद है

हमने भी मुस्कुरा कर कह दिया निकाह पढ़ लो

उसने नजर झुका कर कहा लिखना पसंद है

हमने भी कह दिया मेरे नाम के साथ अपना नाम लिख लो



Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !