शायरी 15 अगस्त के लिए | august shayari

0

शायरी 15 अगस्त के लिए | august shayari

अब तक जिसका खून न खौला

वो खून नहीं वो पानी है

जो देश के काम ना आये

वो बेकार की जवानी है

भारत माता की जय

 

शायरी 15 अगस्त


मिलते नहीं जो हक वो लिए जाते हैं

हैं आज़ाद हम पर गुलाम किये जाते हैं

उन सिपाहियों को शत-शत नमन करो

मौत के साए में जो जिए जाते हैं।

हैप्पी स्वतंत्रता दिवस


 चड़ गये जो हंसकर सूली

खाई जिन्होने सीने पर गोली

हम उनको प्रणाम करते हैं

जो मिट गये देश पर

हम सब उनको सलाम करते हैं

स्वतंत्रता दिवस की बधाई


 15 अगस्त पर शायरी


 ये बात हवायों को बताये रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

स्वतंत्र दिवस का हार्दीक अभिनन्दन;

 

 नफरत बुरी है न पालो इसे

दिलो में खालिश है निकालो इसे

न तेरा न मेरा न इसका न उसका

ये सबका वतन है संभालों इसे

स्वतंत्रा दिवस की बधाई


शायरी 15 ऑगस्ट


वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की

तोड़ता है दीवार नफरत की

मेरी खुशनसीबी है मिली ज़िन्दगी इस चमन में

भुला न सके कोई खुशबु इसकी सातो जनम में

स्वतंत्रता दिवस की बधाई

 

न पहचानो जमाने को

क्या हमारी कहानी हैं

हमारी पहचान तो सिर्फ् एक हैं

कि हम सिरफ़ हिंदुस्थानी हैं.


शायरी 15 अगस्त का


मै भारतीय हु और

मुझे भारतीय होने पर गर्व हैं

स्वतंत्र दिवस पर आप सभी को

हार्दिक शुभकामनाएं.


ना सिर झुका हैं कभी

और ना झुकाएगे कभी

जो अपने दम पर जिए

असली जिन्दगी तो वो हैं.


शायरी 15 अगस्त की, shayari On independence Day 2023


चलो फिर आज वो नजारा याद कर लेवे,

शहीदों के दिलं थी जो ज्वाला याद कर लेवे,

उनमे बहकर आजादी पहुचनी थी किनारे पे

उन देशभक्तों के रक्त की वो धारा याद कर ले.


दुनियाभर में मिलते हैं, आशिक कई,

मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता,

सोने के कफन में लिपटे मेरे शासक कई,

मगर तिरंगे से खूबसूरती का कफन नही होता.


शायरी 15 अगस्त पर, shayari on independence day


दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे शान हैं तेरी

सर हमेशा उचा रखना इसका,

जब तक दिल में जान हैं मेरी.


aan desh ki shaan desh ki desh ki ham santaan hain

tin rangon se rangaa tirangaa apni ye pahchaan hai

15 august mubaarak


15 अगस्त की शायरी


तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी

वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,

देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,

अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!!

Happy Independence Day


ना मेरे सनम बेवफा के लिए,

दो गज जमीन नहीं मिलेगी,

दफन के लिए मरना तो हैं मेरे

वतन के लिए हसीना भी कफन उठा देगी ,

तेरे जनाजे के लिए वंदेमातरम्, जय हिन्द.


15 अगस्त पर शायरी english


independence day hindi shayari

इतनी सी बात हवाओं को बताके रखना,

रौशनी होगी चिराग को जलाए रखना,

खून देकर तिरंगे की हिफाजत की हैं हमने,

इस तिरंगे को हमेशा दिल में बचाए रखना.


दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं..!!


15 अगस्त पर शायरी फोटो


आओ देश का खूब मान करे

उन शहीदों की शहादत याद करे

एक बार फिर से वतन की कमान

हम हिंदुस्थानी अपने हाथ रखे

आओ स्वतन्त्रता दिवस का मान करे.


independence day quotes

दिल हमारा एक हैं एक हैं हमारी जान

हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान

जान लुटा देगे वतन पे हो जाएगे कुर्बान,

इसलिए हम कहते हैं मेरा हिन्दुस्थान महान.


15 अगस्त की देशभक्ति शायरी


वतन पर जो फिदा होगा,

अमर वो हर नौजवान होगा,

रहेगी जब तक दुनिया ये,

अफसाना उसका बयाँ होगा।


वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई

दिल हमारा एक है एक है हमारी जान

हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें


15 अगस्त की देशभक्ति शायरी attitude


मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,

जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,

और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।


15 अगस्त की देशभक्ति शायरी 2021 


गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा..

चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा…

आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ

यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा…


1 लाइन प्रेरणादायक शायरी


नजारे नजर से ये कहने लगे

नयन से बड़ी कोई चीज नहीं

तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी

वतन से बड़ी कोई चीज नहीं 


15 अगस्त का शायरी 


मैं इसका हनुमान हूँ

ये देश मेरा राम है

छाती चीर के देख लो

अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है

जय हिंदी जय भारत

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !