motivational मंजिल पाने की शायरी | shayari
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं
══════◄••❀••►══════
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।
══════◄••❀••►══════
मंजिल शायरी 2 लाइन
जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है,
वही कल तुझे सफलता दिलाएगी
झोंक दे खुद को इस आग में,
यही आग तुझे हीरा बनाएगी।
══════◄••❀••►══════
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
══════◄••❀••►══════
हौसला मंजिल शायरी
अपनी ऊर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।
══════◄••❀••►══════
तकदीर भी बदलेगी
तस्वीर भी बदलेगी
हिम्मत ना हार
हाथों की लकीर भी बदलेगी
══════◄••❀••►══════
मंजिल शायरी Attitude
जागो हर नीद से हर कमी को देखो,
आगे निकलना है तो हर गलती से सीखो।
══════◄••❀••►══════
कल को आसान बनाने के लिए
आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी!
══════◄••❀••►══════
Motivational मंजिल पाने की शायरी
मुश्किल नही है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू जरा कोशिश तो कर।
══════◄••❀••►══════
मुश्किलों से कह दो उलझा ना करे हमसे,
हमे हर हाल में जीने का हुनर आता है
══════◄••❀••►══════
हौसला मंजिल शायरी 2 Line
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।
══════◄••❀••►══════
तुम सिर्फ अपने आप से मत हारना
फिर कोई दूसरा भी तुम्हे हरा नही पाएगा।
══════◄••❀••►══════
मंजिल शायरी 2 लाइन Attitude
विकल्प बहुत मिलेंगे,
मार्ग भटकाने के लिए
संकल्प एक ही रखना,
मंजिल तक जाने के लिए।
══════◄••❀••►══════
कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर विश्वास करना होगा, किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है.!
══════◄••❀••►══════
सही वक्त का इंतजार करो रास्ते भी हमारे होंगे और मंजिल भी
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।
══════◄••❀••►══════
खुद को इतना Perfect बनाओ की जिसने भी आपको ठुकराया है वह आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए।
══════◄••❀••►══════
मंजिल शायरी 1 लाइन
जुबान ख़राब नही विचार कड़क हैं
रंगो में नहीं जनाब संस्कारों में फर्क है !
══════◄••❀••►══════
आने वाले कल से नही डरता,
क्योंकि बीता हुआ कल देखा है मैने ।
══════◄••❀••►══════
अगर Successful होने का जुनून सर पर है तो मुश्किलें आपको नही रोक पाएंगी।
══════◄••❀••►══════
Motivational मंजिल पाने की शायरी English
लोगों की निंदा से परेशान होकर
अपना रास्ता ना बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नही,
साहस से मिलती है।
══════◄••❀••►══════
बिना मेहनत के कुछ नही मिलता दोस्तों,
कुदरत चिड़िया को खाना ज़रूर देती है मगर घोंसले में नही।
══════◄••❀••►══════
अपनी मंजिल शायरी
लहरों से डरकर नौका पार नही होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।
══════◄••❀••►══════
रास्ते कभी बन्द नहीं होते अक्सर लोग हिम्मत हार जाते हैं ।
══════◄••❀••►══════
मंजिल मिलने पर सुनाएंगे सफर की दास्तान
उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं।
══════◄••❀••►══════
मंज़िल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हो रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही रहते हैं।
══════◄••❀••►══════
मंजिल शायरी रेख़्ता
किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि आप किस हालात में जी रहे है.. आपको खुद ही अपने हालात बदलने होंगे..!!
══════◄••❀••►══════
इस दुनिया में नामुमकिन कुछ भी नही, हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नही सोचा।
══════◄••❀••►══════
कमजोरी सब में होती है, मगर कमजोर सिर्फ वह होता है.. जिन्हें अपनी ताकत पर भरोसा नहीं होता..!!
══════◄••❀••►══════
सफलता कभी भी धन दौलत नही देखती,
वो सिर्फ मेहनत देखती है।
══════◄••❀••►══════
इंसान इरादा बना ले कि कामयाबी हासिल करके ही रहूंगा तो हालात माइनें नहीं रखते..!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box