Love Shayari In Hindi | ब्रोकन हार्ट शायरी | Photo Wali Shayari
दोस्तो, जब प्यार होता है तब हमारे लिए हर लम्हा खास होता है, जब वो सामने होता है तो दिल के तेज धड़कने का एहसास होता है, जब सब उसके खिलाफ हो तब उस पर विश्वास होता है और दूर होके भी वो जो पास होता है, यही तो प्यार होता है ।
दोस्तों,आज इसी pyaar के ऊपर हम आपके लिए कुछ Sad Love Shayari लेकर के आए है जो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी । दोस्तों, अगर हमारी ये Love Shayari आपके दिल को छूने वाली शायरी बन जाए तो प्लीज नीचे जाकर के हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर कर लीजिएगा और साथ ही कॉमेंट करके हमे जरूर बताइएगा कि आपको हमारी ये Love Shayari In Hindi की पोस्ट कैसी लगी ।

मैं रोज इस बात पर खुदा का शुक्रगुजार करती हूं
मुझे वो दिया खुदा ने जिससे मैं प्यार करती हूं 💔😔

तू चाहे तो खुश रख चाहे तो उदास रख मुझे
बस दूर मत रख अपने पास रख मुझे 💔😢
.webp)
तू मेरे लिए खास है बोहोत और हमेशा खास ही रहेगा
तेरे बिना दिल उदास है बोहोत और हमेशा उदास ही रहेगा
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box