kamyabi ki shayari | success shayri in hindi
अगर कुछ चाहिए, तो कोशिश कर
रख हिम्मत और फैसला कर
पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर
कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे
कब तक दूर तारे को देखते रहोगे
तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे
अगर अथक प्रयास करते रहोगे
कामयाबी शायरी दो लाइन English
सफलता की राहों पर
चलेगा तू, गिरेगा तू
संभालेगा तू आखिरकार
मंजिल तक पहुंचेगा तू
कुछ पाने की कोशिश में
कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना
लेकिन चाहे कुछ भी हो
तुम हार मत मानना
कामयाबी की बातें
हार मत मान रे बंदे
कांटों में कलियां खिलती है
अगर सच्ची लगन रखो
तो सफलता जरुर मिलती है
एक ही मंज़िल तक कई रास्ते जाते हैं
तू रास्ता बदलकर तो देख
तू पहुंचेगा ऊंचाइयों तक
दोबारा चलकर तो देख
कामयाबी शायरी दो लाइन Attitude
तबाह कर डाला तेरी आँखों की मस्ती ने !!
हजार साल जी लेते अगर दीदार ना किया होता तो !!
जब मिलोगे किसी औऱ से तो जान जाओगे !!
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !!
खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही !!
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही !!
कामयाबी मिले या न मिले ये तो तकदीर की बात है,
हम प्रयास भी ना करें ये तो गलत बात है।
कामयाबी पर सुविचार
कामयाबी हमेशा जब आप अकेले होते है तभी मिलेगी
जबकि नाकामी सभी के सामने तमाचा लगाएगी।।
जिस दिन खुद पर भरोसा कर मेहनत करने लगोगे
उस दिन से तुम कामयाबी की तरफ बढ़ने लगोगे
ज़िंदगी में किसी मुसीबत के सामने ना झुको
लाख आये मुसीबत चलते जाओ कभी ना रुको
ज़िंदगी में अगर आगे जाना चाहते हो
दुनिया को कुछ करके दिखाना चाहते हो
तो आराम करना छोड़ कर मेहनत करो
अगर अपना नाम बनाना चाहते हो
कामयाबी शायरी दो लाइन
जो व्यक्ति स्पष्ट और सीधी बात करता है
उसकी वाणी कठोर जरूर होती है
लेकिन वह कभी किसी के साथ छल नही करता है.....!!
हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है..... !!
ज्यादा अहंकार अच्छा नही होता |
कभी कभी उड़ने वालो को भी
सहारा लेना पड़ता है..... !!
दूसरों की इतनी चिंता मत करो क्योंकि यह चिंता तुम्हारे अपने विकास को विचलित करेगी...।
कामयाबी पर शायरी copy paste
जिसके साथ बात करने से ही खुशी दोगुनी
और दुख आधा हो जाए वही तो अपना है
बाकी तो बस दुनिया है...!!
बढ़ती उम्र केवल सम्मान दिला सकती है
लेकिन सच्चा आदर केवल
कर्म और व्यवहार से ही मिलता है।।
" कामयाब होना हैं तो एक बात गाढ़
बांध लो, पाव भले ही फिसल जाए
लेकिन जुबान कभी नही फिसलनी
चाहिए " ।।
ज़िन्दगी वही आप जो हम
आज् जी ले......
कल हम हम जिएंगे,
वो उम्मीद होगी ..💯
कामयाबी पर शायरी English
जो दिल का सच्चा होगा
वो झगड़ा चाहे रोज़ करेगा
लेकिन कभी साथ छोड़कर नहीं जाएगा...!!
अगर कर्म पर विश्वास और
भगवान पर श्रद्धा रखोगे,
तो समय कितना भी बुरा
क्यों न हो रास्ता कभी नही
भटकोगे..||
जहां दूसरों को समझाना
मुश्किल हो जाए वहां खुद को
समझा लेना ही बेहतर है..!!
जो मनुष्य जीवन का उद्देश्य
निर्धारित कर लेते हैं उनके
जीवन में कभी भटकाव नही आता!
और अगर उसे सच्चे मन से प्राप्त
करने की कोशिश किया जाए तो
वह अवश्य प्राप्त होगा.......!!
तेरी कामयाबी
क्षमता और ज्ञान को हमेशा....
अपना गुरु बनाओ ....
अपना गुरुर नही ...||
जीवन में अगर कोई सबसे...
सही रास्ता दिखाने वाला....
मित्र है तो वो है अनुभव..!!
मैदान में हारा हुआ इंसान
फिर जीत सकता है, लेकिन
मन से हारा इंसान कभी
जीत नहीं सकता!!
हार कर मत बैठो अभी
बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था की
तेरे बस का कुछ नही ,
अभी उन्हे भी करके
दिखाना है ....!
कामयाबी शायरी फोटो
हसना आदत है हमारी
इसीलिए हम की बातें
हम नही करते ,हमारी
बातो में मजाक जरूर
होता है ,लेकिन हर बात
मजाक में नही करते...।।
प्रेम आत्मा से होता है शरीर से नही
जो शरीर से हो वो केवल आकर्षण
मात्र होता है , आत्मा से होता है वही शास्वत प्रेम है.....!
हर वक्त जीतने का जज़्बा होना चाहिए
क्यूंकि किस्मत बदले या ना बदले
मेरे दोस्त समय जरूर बदलता है...||
एक बार माफ करके अच्छे
बन जाओ पर दुबारा उसी
इंसान पर भरोसा करके
बेबकूफ कभी ना बने ......||
बेटी की कामयाबी पर शायरी
जिस दिन तुम ये जान लोगे कि
यहां स्वयं को जानने के अलावा
कुछ भी जानना बेकार है उस
दिन से आनंद के द्वार खुल
जाएंगे..!!
बुरा लग जाये.......
ऐसा सत्य अवश्य बोलो.....
लेकिन सत्य लगे..
ऐसा झूठ मत बोलो....||
जो तुम्हारा मूल्य न समझे
उसके सामने जबरन प्रेम
प्रदर्शन मत करना.....||
सिर्फ एक वादा अपने आप से...
ज़िन्दगी भर निभाना,...
जहाँ तुम गलत न हो....
वहाँ सर मत झुकाना..!!
हवा में सुनी हुई बातों पर कभी....
यकीन मत करना कान के कच्चे....
लोग अक्सर सच्चे रिश्ते खो देते है !
मिली है जिंदगी तो कोई
मकसद भी रखिए सिर्फ
सांसे लेकर वक्त गवाना
ही तो जिंदगी नही..!!
सेवा सबकी कीजिए मगर
उम्मीद किसी से मत कीजिए,
क्योंकि सेवा का सही मूल्य
भगवान दे सकता है
इंसान नहीं .. !!
लक्ष्य किसी भी स्तर का क्यों
ना हो आलस से भरे व्यक्ति की
प्रगति असंभव है..!!
शेर के साथ रहोगे तो वह जीवन में
संघर्ष करना सिखाएगा.!
लेकिन यदि किसी गधे के साथ रहोगे तो वो हालातो के सामने झुकना सिखाएगा
जहां दूसरों को समझाना.....
मुश्किल हो जाए वहां खुद
को समझा लेना ही बेहतर है..!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box