2 line shayari for crush in hindi

0

2 line shayari for crush in hindi

 




2 line shayari for crush in hindi

"मुझ पर अपनी ___मोहब्बत बरकरार रहने दो" 

"बड़ा हसीन है ये कर्ज़ मुझे __कर्ज़दार रहने दो"

-----------------------------------

तेरी कलाई जो पकडूँ तो शोर मचाती है,

ये चूड़ियाँ आखिर तेरी लगती क्या हैं..??

-----------------------------------

नहीं चाहिए कोई मरहम तेरे जख्मों का

फिक्र इतनी ही है तो लगा ले सीने से...!

-----------------------------------

Crush Shayari in English

बताओ ना•••इस गुस्ताखी की सज़ा क्या होगी 

अगर हम कह दें कि हम तुम पर मरते हैं

-----------------------------------

एक तुमको थोड़े तलब से देखते हैं हम

बाकी सबको बड़े अदब से देखते हैं हम

-----------------------------------

अकेले रोना भी कितना अजीब होता है,, 

सवाल भी खुद के होते हैं ओर जवाब भी..!!💔

-----------------------------------

"बड़े अजीब ___दुनियाँ के ये मेले हैं"

"दिखती तो ___भीड़ है पर चलते सब अकेले हैं"

-----------------------------------

Shayari for crush in Hindi

"मोहब्बत मे नहीं है ___शर्त मिलने और बिछड़ने की"

"ये इन _ख़ुदग़र्ज लफ्जों से बहुत आगे की दुनियाँ है"

-----------------------------------

कुछ रिश्ते महंदी के रंग की तरह होते है 

शुरआत में गहरे बाद में फीके हो जाते है।

-----------------------------------

"बेकसूरों की नगरी में ____मशहूर थे हम"

"तुम्हें देखा और ___ज़ुर्म_ऐ_इश्क़ हो गया"

-----------------------------------

जो अब मेरी जुबाँ पर.... तुम्हारा नाम नही...

 बस इसे माफ़ी समझ लेना..... इंतकाम नही....

-----------------------------------

Shayari for crush boy

लगा के इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो ..

मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो

-----------------------------------

अजीब ख़बर है साहब सुनोगे क्या...

मोहब्बत का हकीम मोहब्बत से मर गया.!

-----------------------------------

पूछा जो ज़िन्दगी से के, कितने सितम हैं और?

बस मुस्कुरा के उसने कहा _देखते रहो..!!

-----------------------------------

मैं हर हसीन से लेता हूँ एहतिमाम के साथ..

कि बोसा इश्क़ का___ऑटोग्राफ़ होता है.!

-----------------------------------

First crush Shayari in Hindi

उन मन्नत के धागों का क्या करता होगा खुदा ,

जिनकी मन्नतों को अधूरा छोड़ देता है वो ...!!

-----------------------------------

धरी की धरी रह जाती है ऑफिस की सारी टेंशन,

मिल जाती है जब मुझको मुस्कान की तेरी पेंशन ||

-----------------------------------

हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी

शहर के मोहब्बत में उतना खतरा नहीं गाँव में

पकड़े गए तो पेड़ से बाँध कर मारते हैं लोग

-----------------------------------

एक उम्र तक ही आशिकी अच्छी लगी मुझे, 

उसके बाद अप्सरा भी आम सी लड़की लगी मूझे...!!

-----------------------------------

2 Line Shayari for crush in English

उस कि आँखों में मोहब्बत का गुमाँ तक नहीं.......,

कौन सी आग थी कलतक जिसका धुआँ तक नहीं उठा !

-----------------------------------

"फिर_से_महसूसहुई_तेरी_कमीशिद्दत_से"

              आज

"फिर_दिल_को_मनाने_में_हमें_बड़ी_देर_लगी....!!

-----------------------------------

Love Shayari in Hindi

मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरा कलम फ़राज़,

.  मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिख जाता है..

-----------------------------------

जीते जी जी ही लेना चाहिए था,

मरते मरते ये ख्याल आया मुझे।!..

क्या मै तेरे बगैर जी लूंगा.....!!!!!

 ग़ौर से देख एक बार मुझे,,,,,,,

-----------------------------------

शायरी लव रोमांटिक

उनकी बेवफाई का पता होते हुए भी हम चुप चाप देखते गए  |

वो इगनोर करते रहे और हम उनके इंतजार में रोते गए |

-----------------------------------

आप  दूर से ही देखे और आँखों आँखों में इज़हार हो,

ये Facebook Instagram telegram वाली दुनिया में 90 के दशक वाला प्यार हो।

-----------------------------------

जिंदगी शायरी दो लाइन

तुम्हें चंद शायरी में कैसे मै बयां कर दूं,

मेरे जन्मों का ख़्वाब और वर्षों का इंतजार हो तुम ।।

-----------------------------------

नहीं चढ़ता है मुझ पर अब किसी की मोहब्बत का ख़ुमार,

मैं अक्सर तन्हाई को अपने साथ रखता हूँ..!!

-----------------------------------

सैड शायरी हिंदी

मुहब्बत ने उसकी पंख दिये हैं,

अब उड़ता हूँ ख़्यालों के आसमाँ में।

-----------------------------------

तेरे बगै़र मुकम्मल नहीं कोई भी महफ़िल,,,

तेरा ख़्याल मेरी हर ख़ुशी में शामिल है...

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !