शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो good morning | Shayari love romantic Hindi photo good morning
मुस्कुराने के मक़सद न ढूँढो,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी.,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी..!!
...................................................................................
वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे । शुभ प्रभात।
...................................................................................
गुड मॉर्निंग फोटो लव यू शायरी
“रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा ,
“फूलो की चमक से मांगता हूँ रंग सुनहरा ,
दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह` में बस साथ तेरा” !
Good Morning Have A Great Day.
...................................................................................
“ये नई सुबह और ये नया सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
ख़ुशी दे आपको ये खूबसूरत सवेरा !! Good Morning
...................................................................................
दिल से प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी
“खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह🌞 हमसे🌻सुप्रभात कहना🌻
...................................................................................
~~ ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल 🌼खिलाना।
“”””””””””गुड मॉर्निंग””””””””””
...................................................................................
गुड मॉर्निंग लव मैसेज इन हिंदी
“फ़िज़ाओं में भी आज फिर क्या रंग छाया है ,
नीले आसमान में आज फिर🌞 सूरज निकल आया है ,
तू एक बार आज फिर 🙂मुस्कुरा दे ,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है “
🌹GOOD MORNING “🌻
...................................................................................
“ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह🌞
जब आपकी “Morning Wish” आ जाती है…!!
“Have A Nice Day Meri Jaan 🌹”
...................................................................................
गुड मॉर्निंग फोटो लव शायरी दोस्ती
आप नहीं होते तो हम खो गए होते
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते
आज तो बस आपको "गुड मोर्निंग" कहने के लिए उठे हैं!
...................................................................................
ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
आपके लिए हर सुबह खुशियों से भरी माहौल हो।
गुड मॉर्निंग जानू।
...................................................................................
रोमांटिक गुड मॉर्निंग
मुस्कुराने के मक़सद न ढूँढो,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी.,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी..!!
...................................................................................
वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे । शुभ प्रभात।
...................................................................................
Good Morning Images Shayari Dosti
लम्हे यह सुहाने साथ हो ना हो
कल में कोई आज जैसी बात हो ना हो,
आपकी और हमारी दोस्ती हमेशा
बरकरार रहेगी चाहे कभी मुलाकात हो ना हो!
गुड मॉर्निंग।
...................................................................................
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
।सुप्रभात दोस्तों।
...................................................................................
Hot and Romantic Good Morning Images in Hindi
har savera aapka khus khushnuma ho
chehra aapka gulab sa ho
hamari to bas yahi dua hai
aapki har samsya ka
es subh hal ho,,
...................................................................................
शाम के बाद प्यारी सी सुबह आई है
दिल में अपनों की याद आई है
कब तक सोते रहोगे उठ जाओ
अब तो चाय की प्याली भी पास आ गई है,,
Sham ke bad pyari si subah aayi hai
dil mein apno ki yaad aayi hai
kab tak sote rahoge uth jao
ab to chai ki pyali bhi pass a gai hai,,
...................................................................................
Good Morning love Shayari Image English
हर सुबह कुछ नई बात सिखाती है
हर खुशबू कुछ याद दिलाती हैं
भूल ना जाऊं मैं आपको
इसीलिए आपको गुड मॉर्निंग भिजवती हैं!!
Har subah kuchh nai baat sikhati hai
Khubsurat kuch yaad dilati hai
Bhulna jaaun main aapko
Isliye aapko good morning bhijwati hai!!
...................................................................................
Romantic Good Morning Images for Girlfriend In Hindi
हर कोई खुशियों की दुआ दे आपको
जिंदगी में खुदा सिर्फ खुशियां दे आपको
हमारी तो बस यही तमन्ना है
जिंदगी का हर पल सफलता दे आपको!!
Har koi khushiyon ki dua de aapko
Zindagi me khuda sirf khushiyan de aapko
Hamari toh bas yahi tamanna hai
Zindagi ka har pal safalta de aapko!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box