funny shayari in hindi | फनी शायरी हिंदी में
आज मैंने अंकित से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
मोहित जी,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
सिक्योरिटी गार्ड से नौकरी के लिए इंटरव्यू में
पूछा गया सवाल -
आपको अंग्रेजी आती है?
गार्ड का शांतिपूर्ण जवाब - क्यों चोर इंग्लैंड • आएंगे क्या
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
पति: मैच वाला चैनल लगाओ।
पत्नी: नहीं लगाउंगी।
पति: देख लूंगा।
पत्नी: क्या देख लोगे??
पति: यही चैनल जो तुम देख रही हो
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
गाजा फुकने की आदत लग जाए,
दारू शराब सिगरेट गुटका पान मसाला
की भी आदत लग जाए....
लेकिन किसी का last seen चेक करने
की आदत न लगे रे भगवान.!!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
मैं सोच ही रहा था
कि अब जिंदगी से कोई भी चला जाए फर्क नहीं पड़ता।
तभी लाइट चली गई
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
प्रेमिका: आपको मुझमे क्या अच्छा लगता है मेरी समझदारी या मेरी सुन्दरता?
प्रेमी: मुझे तो यह तुम्हारी मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पप्पू – गुरुजी नमस्ते। पहचाना? मैं आपका शिष्य पप्पू
बोल रहा हूं…
गुरुजी – अरे तुम, इतने सालों बाद याद आई मेरी! मेरा
फोन नंबर कहां ले मिला वैसे??
पप्पू – गुरुजी, फोन नंबर ढूंढना कौन-सा मुश्किल
काम है! जब प्यासे को प्यास लगती है, तो दरिया
ढूंढ ही निकालता है।
दरअसल गुरु जी, मैंने एक नया रोजगार शुरू किया है।
आपने बचपन में कहा था कि जब भी कोई काम शुरू करो, मुझसे उद्घाटन जरूर कराना।
तो हम अपने काम का उद्घाटन आपसे ही कराना चाहते हैं।
गुरुजी – अति सुन्दर! बताओ, कहाँ आना है उद्घाटन
करने के लिए ?
पप्पू – आप अंधेर गली के पुराने खंडहर के पास दस
लाख रुपये लेकर पहुंच जाइए। आपका मुन्ना हमारे कब्जे
में है।
आज से ही किडनैपिंग का धंधा शुरू किया है, तो
सोचा कि उद्घाटन आपके शुभ हाथों से ही हो ।
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
स्कूल के दिनों का एक स्मरण…
.
पेपर छूटने के बाद मित्रों द्वारा, सॉल्व किये गए गणित का उत्तर 0.8 है या 0.08
इसपर बहस होती रहती थी
.
और हम सिर्फ चुपचाप सोचते रहते…..
.
“साला मेरा उत्तर 1700 कहाँ से आया ? "
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
भोलेपन की हद
पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ कि,
आपके जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
“बस मुझे ही देखे जा रहे हो.. कुछ बताते क्यों नही..”
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पति – मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है…
पत्नी – अरे वाह मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया
इसमें मेरी नई सैंडल है…!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए संता से पूछा….
Excuse me…..मुझे लाल किला जाना हैं।
संता-तो जा ना भाई,ऐसे हर किसी को बताता जाएगा तो पहुचेगा कब???
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
विदेश : खूब मेहनत करो तुम एक दिन
बहुत बड़े आदमी बनोगे।
.
इंडिया : तेरे दाहिने हाथ में तिल है तु एक
दिन बहुत पैसे कमायेगा .....
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पति- ये घर की सफाई कब तक
करनी है मुझे भूख लग रही है अब
पत्नी-अब ज्यादा नहीं बची है मैं
कर लूंगी तुम जाकर खाना बनाओ.
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
आज-कल सिर्फ़ पैर छूना ही
सम्मान नहीं..
.
.
.
किसी के आने पर मोबाइल साईड
में रख देना भी बहुत बड़ा सम्मान है..
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
ब्रेकिंग न्यूज़👇👇
योगी सरकार का बड़ा फैसला
हाजमोला का नाम बदला जा रहा है क्योँकि
हाजमोला में हज और मोला दोनो आते है..
हाजमोला का नाम बदलकर
"दीनदयाल पादगोला" रखा जाएगा
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
एक आदमी ज्ञान दे रहा था
.
.
“ हीरा, हीरे को काटता है
लोहा, लोहे को काटता है ”
.
.
तभी पीछे से उसे
एक कुत्ता काट लेता है !
.
.
ज्ञान समाप्त
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
संता: तुम बाइक इतनी
तेज़ क्यू चला रहे हो?
बनता: ये लेटर अर्जेंट देना है
संता: कहा?
बंता: एड्रेस पढ़ने का टाइम नै है.
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
मेरा प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा facebook पर हुई,
उसके बाद मैं उच्च शिक्षा ग्रहण करने Twitter में गयी
अब मैं... Telegram में
प्रोफेसर हू...
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
कोच : बस ईरादे बुलन्द होने चाहिये,
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता ह
अंकित: मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता
कोच: कैसे?
अंकित : हैंड पम्प से
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
जब भेजे गए चुटकले पर कोई कमेंट
नहीं मिलता तो ऐसा लगता है...
.
.
.
जैसे मैं गंजों के शहर में कंघी बेचने
निकल पडा़ हूँ..
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
परसों एक चोर मेरा मोबाइल चुरा कर ले गया
कल इज्जत के साथ मोबाइल घर पर वापस कर
गया
और बोला _ बहन दो दिन से तेरे सारे बाबू भूखे हैं
जा पहले उनको थाना खिला दें
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
भारतीय नारी एक साथ 10 परिवारों
का टेंशन ले के चलती है,
एक उनका खुद का
बाकि,
7 टीवी सीरियल के
और
2 पडोसियों के...
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
एक आदमी जंगल से गुजर रहा था
|
अचानक शेर को देखकर
|
जमीन पर सांस रोककर सो गया
|
शेर उसके पास आया और
|
उसके कान में बोला
|
सावन है बेटा
|
बरना सारी होसियारी निकल देता।।
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
मैंने ज्यादा फनी पोस्ट करना
इसलिए बन्द कर दिया....
.
.
.
.
क्योंकि हँसते हँसते लड़कियों
की नाक में बुलबुला बन जाता था..
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पति: हर सुबह जब मेरी आँख खुलती है..
तो मे भगवान से यही प्राथना करता हूँ
की.. सबको तुम्हारे जेसी पत्नी दे..!
पत्नी(खुश होते हुए): सच्ची..!
पति: हाँ.. आख़िर मे अकेला ही दुखी क्यों रहूं..?
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
जिम में पसीना बहा कर
बाॅडी बनाने का क्या फायदा
जब 5 फीट की बीवी के
सामने जुबान भी न खोल पाओ
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
वो तुम्हें उसका टमाटर का खेत है
बोलकर पटायेगी,
तुम टमाटर से पथरी होती है
बोलकर बच निकलना
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
यदि आपका वजन पृथ्वी पर
1OO KG है
तो मंगल ग्रह पर यह 38KG होगा
और
चाँद पर मात्र 16.6KG
मतलब
आप मोटे बिलकुल नहीं हैं,
बल्कि आप गलत ग्रह पर है
खानपान बिलकुल न बदले,ग्रह बदले
ISRO द्वारा जनहित में जारी..
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
बेटी :- मां उंगली कट गई
क्या लगाऊं ❔
मां ;- Status लगा status
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
तुम मुझे खून दो
या ना दो
मैं अपने आप पी लूंगी
मगर तुमको
आजादी कभी नहीं मिलेगी
तुम्हारी पत्नी
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box