Heart Touching Shayari in English true shayari

0

Heart Touching Shayari in Hindi true shayari 

Heart Touching Shayari in English true shayari

यू ही नही मर मिटा हूँ तुझ पर

कसूर तेरी आँखों का कम गुलाबी होठो का ज्यादा है।।

-------------------------------------

तेरी मोहब्बत से...रिहाई किसे चाहिए,

तु बांध ले बंधन में... तुझसे जुदाई किसे चाहिए।

-------------------------------------

बिना मिले ही........ जीने के सहारे ढूंढ लेती हैं ,

ये इश्क़ की कश्ती है साहब......किनारे ढूंढ लेती है.

-------------------------------------

Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस

लगा के इश्क़ की बाजी  सुना है दिल दे बैठे हो

मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फ़ूल जैसे हो...

-------------------------------------

हाथ जिसको लगा नहीं सकता..!!!

उसको आवाज तो लगाने दो..!!

-------------------------------------

कभी जो ख्वाब था वो पा लिया है

मगर जो खो गई वो चीज क्या थी।।

-------------------------------------

Very Heart Touching Shayari

मेहंदी लगा लूं मैं हाथों पे तेरे नाम की

मेंरी मेहंदी से महक आती है तेरे प्यार की

-------------------------------------

हल्की सी परवाह,

रिश्ते बरकरार रखती है

-------------------------------------

तुम मेरी बराबरी क्या करोगे साहब

मैने अपनी मोहब्बत को सिर पे चढ़ा रखा है....

-------------------------------------

टू लाइन हार्ट टचिंग शायरी

हर बात खामोशी से मान लेना,

ये भी अंदाज है नाराज़गी का..!

-------------------------------------

हर किसी को इजाज़त नहीं यहां बैठने की..!!

मैं पास बिठाऊ तो चुपचाप बैठा कर..!!

-------------------------------------

मैं चाहता हूँ मेरी उम्र उसे लग जाए, 

मेरी ख्वाहिश है की वो मेरी मौत का दुःख देखे..

-------------------------------------

Emotional Heart Touching Shayari

बेपरवाह हो जाते है अक्सर वो लोग.

जिन्हे कोई बहुत प्यार करने लगता है.!!

-------------------------------------

फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था...   

सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था...

-------------------------------------

बादलों का गुनाह नहीं के वो बरसते हैं,,

दिल हलका करने का हक तो सभी को है ना.....

-------------------------------------

हार्ट टचिंग शायरी हिंदी Attitude

दुनियादारी का हुनर.... किसने कितना सीखा है...

तुम किताबों से सीखे हो.... हमने वक़्त से सीखा है…

-------------------------------------

उसका आखिरी मैसेज था अब बात नहीं करनी :

मैं तो लिखता रह गया____हुआ क्या-हुआ क्या :

-------------------------------------

रास्ते में खड़ी हर लड़की को घूरने वालों...

खुदा तुम्हे चांद से भी ज्यादा खूबसूरत बेटी दे

-------------------------------------

Heart Touching Shayari in English on life

कुछ इस लिए भी उसको मैं गले नहीं लगा सका :

कोई बिछड़ा हुआ गर देखता तो___क्या सोचता :

-------------------------------------

बहुत कमियां निकालती है वो मुझमें ,
 
उसे खुदा चाहिए था और मैं ठहरा इंसान ..!!

-------------------------------------

नसीब ने ही साथ नही दिया यार 

वरना मोहब्बत तो सच्ची थी...!

-------------------------------------

Heart Touching Shayari in English Hindi

हमे देखो हमारे पास बैठो हमसे कुछ सीखो!!!

हमने प्यार मांगा था हमने दाग़ पाए हैं!!!

-------------------------------------

बिगाड़ लूँगा मैं खुद को इस कदर की, 
:::
तुम मुझे देखते ही सदमे से मर जाओगे..

-------------------------------------

दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती।

प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती...!!!

-------------------------------------

2 line love Shayari in English

तू कभी था ही नहीं उस जगह के लायक़ सो हमने ::

दिल का बड़ा नुक़सान किया तुझे दिल में रखकर ::

-------------------------------------

सिर्फ चाकू-छुरी पर ही बंदिश क्यों

कुछ निगाहें भी तो क़ातिल होती हैं

-------------------------------------

किसी के चले जाने के बाद वो जो थोड़ा रह जाता है ना आपके अंदर ,

वही कैंसर होता है जिंदगी के लिए

-------------------------------------

4 line Heart Touching Shayari in English

झूठी हैं इश्क़ की किताबें और शायर सभी,,,

किसी ने रोते हुए लड़को के बारे मे नहीं लिखा..

-------------------------------------

कांच का जिस्म कहीं टूट ना जाए……

हुस्नवाले तेरा सीढ़ियों पर चढ़ने से डर लगता है.……

-------------------------------------

Sad heart touching Shayari in English

मोहब्बत,अदावत, वफ़ा, बेरुखी,

किराये के घर थे, बदलते रहे....!!

-------------------------------------

"खुल जाता है तेरी यादों का ____बाजार सुबह सुबह"

"और हम उसी _रौनक में पूरा दिन गुजार देते है"

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !