love लव शायरी हिंदी में | shayari hindi mein
दिल ये तुम्हारा पल पल का हिसाब रखता है क्या?
मैं न रहूं.. न दिखूं..तो होता है परेशान यां सवाल करता है क्या?
-------------------------------------
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे...♥️
-------------------------------------
गले मिलते हमें देखे न कोई
बहुत मशहूर है झगड़ा हमारा♥️
-------------------------------------
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
-------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
एक आवाज़ पे आ जाती है दौड़ी दौड़ी
दश्त-ओ-सहरा-ओ-बयाबान नहीं देखती है
-------------------------------------
दोस्ती दोस्ती होती है तुम्हें इल्म नहीं
लेकिन प्यार कभी नफा नुकसान नही देखता
-------------------------------------
कटती है आरज़ू के सहारे पे ज़िंदगी
कैसे कहूँ किसी की तमन्ना न चाहिए
-------------------------------------
मैं हंसती बहुत हूं जनाब
दिल से मुस्कुराने के लिए.......
.
.
.
.
मैं एक महोब्बत ढूंढती हूं
एक....महोब्बत भुलाने के लिए.....!!!!
-------------------------------------
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi
मजबूरियों ने बेशक़ अलग कर दिये रास्ते,,
पर तुझे देख के ना पलटे ऐसी मोहब्बत तो ना की थी।।
-------------------------------------
जो जितना तुम्हारा है तुम भी उसके उतने ही रहो।
ज़्यादा दिल कि गुलामी में इज़्ज़त की नीलामी हो जाती है।।
-------------------------------------
ना छेड़ किस्सा _ए_उल्फत का, बड़ी लम्बी कहानी है,,,!
मै गैरो से नहीं हारा ,किसी अपने की मेहरबानी है,,,!!
-------------------------------------
कोई शक्स अब मुझे पल भर मे
खुश ओर उदास करने की ताकत रखता है
-------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक 2 Line
सुनो.... आज थोड़ा सा प्यार जता दूं क्या
तुम मेरे हो ये सबको बता दूं क्या.....? ♥️
-------------------------------------
हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैं,
उम्रें बीत जाती हैं दिल को दिल बनाने में..
-------------------------------------
महक रहा है यूँ कमरा हमारा ख़ुश्बू से
रखी हुई हैं पर्स में चिट्ठियाँ उसकी
-------------------------------------
तुमसे आगे और क्या चाहूँ प्रिय,,
बस सबकुछ अब तुम्ही में नज़र आता है।।
-------------------------------------
रोमांटिक लव शायरी
हम अपनी रूह तेरी जिस्म में छोड़ आए हैं ,
तुझे गले से लगाना तो एक बहाना है।।
-------------------------------------
मेहरबाँ हो के बुला लो मुझे चाहो जिस वक़्त
मैं गया वक़्त नहीं हूँ कि फिर आ भी न सकूँ
-------------------------------------
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
-------------------------------------
जब आँखों ही आँखों में इज़हार हुआ था ,
फिर दिल ए नादान धड़कनो तलक क्यों अब बेक़रार है
-------------------------------------
टॉप लव शायरी
"हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया !!"
-------------------------------------
जल रहे थे कई चराग़ फलक को तकते हुए ,
की कुछ परिंदे भी उतरेंगे अभी राह से भटके हुए ।
-------------------------------------
मुझे नहीं मिलते शब्द जिसमे मै अपने प्रेम को व्यक्त कर सकूँ ,,
हो सके तो तुम...मेरे रूखे शब्दों में ही,प्रेम कि नमी ढूंढ लेना।।
-------------------------------------
तुम पढ़ते हो इसलिए लिख देती हूं
वर्ना मै तो...तुम्हें महसूस करके भी जी लेती हूं.!!♥️
-------------------------------------
तेरे नाम का हर हर्फ़ मुझे एक जूनूनियत सी देता है ..
कोई मेरी शायरियों में तेरे नाम को पढ़ लेता है ,,
तो कोई महसूस कर लेता है...!!
-------------------------------------
love shayari 😍 💞 😍😘 english
आ गया फरक उसकी नजरो में यकीनन,
अब वो हमें खास अदांज से नजर अदांज करती है
-------------------------------------
आजकल देख कर होते हैं प्यार के सौदे,
वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था…
-------------------------------------
कि... कभी कभी हमें भी पढ़ना अच्छा लगता है,,
निगाह तो बोलती है, पर लफ्ज़ भी चाहिए इकरार ए वफ़ा के लिए।।
-------------------------------------
वो शख़्स मेरी महफ़िल से उठकर चल दिया...
जिससे दिल का संघर्ष जीत कर मोहब्बत नाम करनी थी।।
-------------------------------------
लव शायरी नई
हमारे रिश्ते की एक ही शर्त है,
तुम्हे सब कुछ बता देना होगा... मुझे पता चलने से पहले !!
-------------------------------------
"खामोश उर्दू" सी मोहब्बत है उसकी आंखों में …......
कहा उससे जाता नहीं और पढ़ना हमें आता नहीं..........!!!!♥️
-------------------------------------
डर ये भी था कि मैं उसे खो न दूं
सच ये भी है कि मैंने उसे पाया ही नहीं.
-------------------------------------
बन सको तो मेरी रूह मेरी अल्फ़ाज़ बन जाना
मेरे हर शब्द शायरी में तुम ही तुम नज़र आना...♥️
-------------------------------------
आंखों की चौखट लांघ आए आंसू
तुम्हारे कांधे पे ठिकाना चाहते है...।।♥️
-------------------------------------
love shayari😍 2 line
गले मुझ को लगा लो ऐ मेरे दिलदार होली में
बुझे दिल की लगी भी तो ऐ मेरे यार होली में
गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझ को भी जमाने दो
मनाने दो मुझे भी जान-ए-मन त्यौहार होली में
-------------------------------------
रंज ऐसे भी नहीं कि चिल्लाऊं उसपर,
बात ऐसी भी नहीं है कि भुलाई जाएं..!!
-------------------------------------
ये रंगों के मौसम में बेरंग सा सब क्यूँ है
तुम गर करीब हो मेरे तो दिल गुम क्यूँ है
ये बसंत के ठीक बाद पत्तों का झड़ जाना
मौसम में आजकल इतनी **गफ़लत क्यूँ है*"
-------------------------------------
जिसके दीद से होती है मेरे चेहरे पे रौनकें
उस सुकूँ से शख़्स से आजकल दूरी क्यूँ है...💔
-------------------------------------
love shayari😍
दिल को तलब है दीदा ए यार हो इस क़दर ,
श्याम स्याह रात में सुर्ख आफताब हो जिस क़दर
-------------------------------------
तुम सो जाओ अगर ये हि है वाजिब तुमको
हम पर ये मौसम ए हिज्र का असर है या फ़िराक ए यार का क़हर हो जिस कदर
-------------------------------------
काँधे पे उसके सर रखा तो यूँ लगा मुझे
जैसे मना लिए सभी त्यौहार होली में
-------------------------------------
यकीन कर वो तेरे पास लौट आएगा
जब उसका उठने लगेगा यकीन लोगों से 🔥
-------------------------------------
वो मेरा जब न हो सका तो फिर यही सज़ा रहे
किसी को प्यार जब करूँ वो छुप के देखता रहे
-------------------------------------
पानी से भरी आंखे लेकर मुझे घूरता रहा
आईने में खड़ा वो शख्स परेशान बहुत था
-------------------------------------
एक शहजादी है सर्द मिजाज़ सी कहानी में.....
एक शहजादा है...जो दिल से उस पे मरता है....
-------------------------------------
लोग संग रहने का अब मन नहीं बनाते,
वो घर तो बनाते हैं, आंगन नहीं बनाते।
-------------------------------------
जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है
माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box