mata rani quotes in hindi | माता रानी स्टेटस

0

mata rani quotes in hindi | माता रानी स्टेटस

mata rani quotes in hindi | माता रानी स्टेटस

माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो,
बहुत कीमती हैं जय माता का नाम,
माता रानी की जय बोलना कभी
छोड़ा ना करो।

उसके रहते जीवन में
कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर
मां का प्यार
कभी कम नहीं होता।

जय माता दी शायरी हिंदी copy paste

हारने न देना माँ मुझे
विपत्ति हो चाहें बड़ी भारी
तेरे नाम के सहारे मैंने संकट की कई
घड़िया गुजारी।

वो जो कुछ करती है सही करती है,
जिसमें मेरी खुशी हो वही करती है,
भरोसा है मुझे अपने मईया पे,
वो हर कदम पर मेरे साथ रहती है।

माता रानी शायरी 2 लाइन

मेरी माँ को पता हैं की मेरे दिल में कौन हैं बसता क्यूंकि उसकी रहमत के बिना रहता हैं जन जन तरसता।

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर।

माता दी स्टेटस हिंदी 2 Line

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं, वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।

इंसान का नसीब उतनी
बार बदलता है ...
जितनी बार वह माता रानी
को याद करता है ...

जय माता दी शायरी हिंदी 2 Line

ले चल अपने साथ मैय्या, ये दुनियाँ ना मेरी है
बिना जिस्म तो मिट्टी का, मगर रूह ये तेरी है
तेरे बिना कुछ नहीं जिंदगी, हर इक सांस अधूरी है
अब तो आजा मेरी मैय्या,
आना तेरा जरूरी है ।

सिंह पर सवार होकर जब माता रानी आती हैं,
सबके हृदय में खुशियों की लहर दौड़ जाती हैं.

माता रानी का आशीर्वाद शायरी

जब जब नौ रात्रि का त्यौहार आता हैं,
माँ का दरबार खूब जगमगाता हैं.
सबके मन को खूब भाता हैं.

अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते, बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।

जय माता दी शायरी हिंदी 1 line

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे, एक तेरा ही दर हैं जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।

अपनी भी गाड़ी के शीशे पर माँ दुर्गा का नाम होगा,
जब सफलता की बुलंदियों पर अपना पाँव होगा.

माता की शक्ति को सभी लोग समझ जायेंगे,
हम अपनी कामयाबी पर इतना इतरायेंगे.
चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं

दुर्गा माता स्टेटस

जिनके मन में माता रानी का नाम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है, उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है।

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार। – जय माता दी

माता दी स्टेटस हिंदी 2 Line in English

माँ दुर्गा भरती है सबकी झोली खाली,
ऐसी ही है मेरी माँ शेरों वाली.
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं

शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली,
देखों शान माँ की है बड़ी निराली.
जय माता दी

पापियों के पाप को करती है नाश,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं
इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं.

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !