Sad Emotional Shayari in Hindi

0

Sad Emotional Shayari in Hindi  | दुख भरी शायरी

Sad Emotional Shayari in Hindi

सहना कहना रहना बेवजह, 
तेरे बिना यूँ जीना बेवजह...
आँखें तकें राहों को मगर, 
ऐसे सफ़र का होना बेवजह...
--------------------------------------

मिलेंगे एक रोज़ तसल्ली से हम दोनों,
दरमियान से बस यह ज़िन्दगी गुज़र जाने दो।
--------------------------------------

कुछ इन्तेहाँ अभी बाकी है अभी मेरे इश्क़ में 
अभी तो बस उनसे मोहब्बत जुड़ी है मेरा♥️
इश्क़ में अभी तो टूटना बाकी है मेरा 💔🥀
--------------------------------------

याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं...!!
--------------------------------------

साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है ,
फिर शिकायत सिर्फ मोहब्बत से क्यों? 
--------------------------------------

ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे,
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे,
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से,
इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे।
--------------------------------------

इस दौर में इंसान का चेहरा नहीं मिलता,
कब से मैं नक़ाबों की तहें खोल रहा हूँ।
--------------------------------------

पैगाम तो एक बहाना था इरादा तो आपको याद दिलाना था आप याद करे या ना करे कोई बात नही पर 
आपकी याद आती है बस इतना ही हमे आपको बताना था.
--------------------------------------

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं
--------------------------------------

निखरि हैं मेरी मोहब्बत, तेरी हर आजमाइश के बाद!!
सवरता जा रहा है इश्क, तेरी हर फरमाइश के बाद!!
--------------------------------------

Sad Emotional Shayari in Hindi

दिल फिर से किसी पे आने लगा हैं , 
क्या करे जानेदे या जान दे दे????? 
--------------------------------------

मुझपे एक ज़िन्दगी तबाह करने का इल्ज़ाम है
मुझे कोई हक नहीं है कि मैं दुबारा इश्क करूँ
--------------------------------------

सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है.
--------------------------------------

Emotional Shayari in english

आज अचानक कोई मुझसे लिपट कर बहुत रोया..
कुछ देर बाद एहसास हुआ ये तो मेरा ही साया है..
--------------------------------------

उम्मीदे छोड़ी है
मोहब्बत तो अब भी है___!!.....
--------------------------------------

जो लोग गणित में कमजोर है उन्हें भी पता होगा.
कि चार दिन से ज्यादा का इंतजार लम्बा ही होता है___!!
--------------------------------------

इमोशनल एटीट्यूड शायरी

धड़कनें गूंजती हैं सीने में...
इतने सुनसान हो गए हैं हम...
--------------------------------------

झूट बोला है तो क़ाएम भी रहो उस पर ,
आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए... !!.....
--------------------------------------

ख़ैरियत पूछने से, बदलता कुछ भी नहीं,...
पर दिल को तसल्ली हो जाती हैं, 
कि किसी को हमारी भी फ़िक्र हैं...
--------------------------------------

इमोशनल शायरी 2 लाइन

जिसकी आंखों से आंसू की उम्मीद कर रहे थे
कमबख्त उसकी आंखों में शर्म भी नहीं दिखी।
--------------------------------------

मैं शिकायत करूंगा खुदा से ,,,,,,,
तुमने जूठे वादे किए और निभाएं भी नही ,, 
--------------------------------------

स्त्री कमजोर हैं ऐसा किताबो में लिखा हैं 
मर्द कमज़ोर हैं ये दीवारों पे लिखा हैं 
--------------------------------------

मैने उल्फत के फसानों में_ तुझे देखा है 
तुम वहीं हो ना___ जो धड़कन को बढ़ा देते हो....💞
--------------------------------------

Sad emotional shayari in english

तुम सिर्फ लुत्फ़ उठाओ इन किस्सो के
ये मत पूछो दर्द किसका है और किसके लिए है..
--------------------------------------

मैं कहूं तो सुन लेना कुछ बातें मेरी ,
मैं हर किसी से सब कुछ नहीं कहता....!
--------------------------------------

मुझे तेरे प्यार में ऎसी ज़बर्दस्ती चाहिये
जो मैं छोड़ूं हाथ तेरा तू बाहों में थमा ले
--------------------------------------

*यह माना की प्यार में कोई शर्त नहीं होती लेकिन ,* 
 *दिल तुम्हें पाने की जिद्द करे तो मैं क्या करूं???*
--------------------------------------

life, emotional shayari

मैंने सच्चे रूह के लिए तवाइफ़ को तड़पते देखा है,
दुनिया की बेहुदी इश्क़,सिर्फ़ तन से लिबास उतारती है!!
--------------------------------------

पता नहीं मेरी नजरें किसे तलाशती है,
 पर मेरे दिल की ख्वाहिश तो तुम ही हो.
--------------------------------------

दर बदर होने से पहले सोचा भी न था 
घर मुझे रास ना आया तो किधर जाऊंगा
--------------------------------------

इमोशनल शायरी डाउनलोड

लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त...
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।
--------------------------------------

सब जुर्म मेरी नियत पर हैं मोहसिन
क्या मेरे सिवा शहर मैं मासूम हैं सारे
--------------------------------------

कौन एक दिन मैं कितने आशिक मारेगा
इश्क़ ज़हर से शर्त लगाया करता था
--------------------------------------

लव इमोशनल शायरी

दिल करता है रूठ जाऊं सब से 
मगर हम पराए हैं मनाएगा कौन 
--------------------------------------

क्या फर्क पड़ता है, मुझे कौन-कौन पढ़ता है, 
गहराई की खबर तो डूबने वाला ही रखता है।
--------------------------------------

तेरी चाहत में मै बिगड़ा कुछ इस कदर,
सारी दुनिया मेरे लिए दुआ करती रही और में तेरे लिए,
--------------------------------------

तुम्हें हम याद भी कैसे रहेंगे,
मेरे तो नाम के भी, हम नाम बहुत कम है।
--------------------------------------

दोस्ती इमोशनल शायरी

ढूंढ रहे हैं बहाना कि तुझसे बात हो जाए
लेकिन क्या करें बात करने का कोई बहाना ही नहीं मिल रहा !
--------------------------------------

"गुलाब नहीं दिया कभी उस  शख्स को लेकिन"
"उसके हक़ की मोहब्बत किसी और पर नहीं लुटाई मैंने"
--------------------------------------

पैसा जादुई चीज होता हैं
जिसके पास होता हैं 
दुनिया उसी की सुनती हैं ....!!!
--------------------------------------

Use kho kar andaaza hua,
Use paane wale pachtayenge 
--------------------------------------

Emotional Shayari in Hindi

तू वफादार हैं ये साबित कर ,
ऐसे रोने से कुछ नही होता ,
--------------------------------------

कितने अजीब लोग हैं ना, 
दिल तोड़के के कहते हैं, खुश रहो !!!!
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा ,,,,,
मुलाकाते कम रही इंतज़ार जायदा रहा ....!!!
--------------------------------------

मुझे डर इस बात का सता रहा हैं ,, 
एक दिन ऐसा भी होगा के हम भूल गए होंगे आपको ,,,
--------------------------------------

इमोशनल शायरी स्टेटस

अपने बच्चों को बताना के ये बुढ़ा शायर
मुझपे हर रोज़ नया शेर कहा करता था
--------------------------------------

एक तरफा मोहब्बत भी जुर्म है लेकिन 
वो क्या करे जिस शख्स का पत्थर का सनम हो
--------------------------------------

तेरी तलब की हद ने ऐसा जुनून बख्शा है
हम नींद से उठ बैठे , तुझे ख्वाब में तन्हा देखकर
--------------------------------------

गलतियों की माफी भी ना मांगी,
फिर भी हमने माफ कर दिय

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !