very romantic shayari in hindi for wife
आओ मिलकर ढूँढ ले वजह फिर से एक हो जाने की
यूँ एक-दूसरे से बिछड़कर ना तुम अच्छे लगते हो और ना हम
----------------------------------
चराग ए इश्क कभी दिल से जलाया न करो
जलाओ तो जलाकर नफरत से बुझाया न करो
गम ये नहीं के भूल गए तुम हमको
बात ये है के इस कदर याद तुम आया न करो
----------------------------------
अपनी वाइफ के लिए शायरी 2 line english
पहली मोहब्बत न मिली तो मलाल न कर
किसी का आखिरी इश्क बन और कमाल कर
----------------------------------
ज़ख़्म कितने तिरी चाहत से मिले हैं मुझ को
सोचता हूँ कि कहूँ तुझ से मगर जाने दे
----------------------------------
यूं निगाहे ना हमसे चुराया कर
लफ्जो से नही निगाहों से बात क्या कर
----------------------------------
Love Shayari for wife in english
सारे जुर्म कबूल है मोहब्बत मैं
तुम इकरार तो करो मोहब्बत है
----------------------------------
आँखों के सामने तुम नही हो तो क्या हुआ
पलकों को मिलाते ही तुम ही तुम हो
----------------------------------
यूँ तो देखी हैं और भी खूबसूरत चीज़े हमने
मगर ढलती शाम सी किसी में बात कहा
----------------------------------
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी image
प्रेम यक़ीन दिलाने का मोहताज नहीं होता
एक दिल धड़कता है तो दुजा समझता है
----------------------------------
कैसे बताऊं तुम्हे अपने इश्क़ का अंदाज़
मैंने हद में रहकर तुमसे बेहद मोहब्बत की है
----------------------------------
आखरी थी आहट उसकी ,
उसके बाद अंधेरा छाया गया जिन्दगी में...!!💔
----------------------------------
अपनी वाइफ के लिए शायरी 2 line
मुहब्बत आसान होता तो तुम भी करते
जीना पड़ता है इसमें,मरते-मरते
----------------------------------
हमारी पसंद अपनी निगाह से न तोलिये
यह दिल के मामले हैं इनमें न बोलिये
----------------------------------
आप का आशिक़ बहुत कमज़ोर दिल का हैं हुज़ूर
देखिए , ये शिद्दत-ए-इन्कार कम कर दीजिए ..
----------------------------------
अपनी वाइफ के लिए शायरी Hindi
“उसे दूरियाँ पसंद आने लगी थी,
और फिर हमने भी वक़्त माँगना छोड़ दिया।”
----------------------------------
रूह के रिश्तों की यही खूबी है।
महसूस हो ही जाती है कुछ बातें अनकही।।
----------------------------------
तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है ,
लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है,
मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की,
तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है
----------------------------------
हसबैंड वाइफ लव शायरी Hindi
बहक न जाए कहीं कमबख्त इस चाय ☕️ की नीयत
तुम बार-बार यूँ देर तक कुल्हड़ को होंठो से न लगाया करो
----------------------------------
अब लौट आइए कि हम तेरे इंतज़ार में रात को दिन बनाए बैठे
सूरज की पहली किरण के साथ तेरे नाम की इतवारी चाय बनाए बैठे
----------------------------------
Motivational shayari for wife
मिलते रोज़ पर दीदार की बेक़रारी न पूछो,
बातें भी सारी, इजहार की दुश्वारी न पूछो,
कहें,ना कहें,कब कहें,क्या कहें और कैसे कहें,
कश्मकश मेरे दिल की ये उलझन भारी न पूछो,
यूँ तो हर इक आहट की ख़बर हो जाती है मगर,
ख़यालों में उनके खोने की बीमारी न पूछो..
----------------------------------
रहें तेरे अघोष में ग़र इजाज़त मिले,
मैं तुझमें,तू मुझमें हिफ़ाज़त रहें,
होगा सफ़र मुश्किल,समझौते भी कई,
दूरियाँ भी,थोड़ी जहाँ की ख़िलाफ़त मिले,
शर्त बस इतनी की तू थाम कर रक्खे,
चाहे बेइंतहा राह में क़यामत मिले,
क़ैद हो तुझमें,आँखों की हिरासत मिले,
वो इश्क़ ही क्या जिसमे ज़मानत मिले |
----------------------------------
रूठी पत्नी के लिए शायरी
एक जुस्तजू एक चाहत और एक एहसास सा है,
हमारा और उसका इश्क बहुत खास सा है..
----------------------------------
सुबह की पहली याद में तुम्हें लिखना भी बेमिसाल है,
जैसे हम-तुम और अदरक वाली "चाय" ☕ कमाल हैं।
----------------------------------
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Good Morning
जिससे भी मिलिये, मोहब्बत से मिलिये,
लोग बताते नहीं हैं, मगर तन्हा बहुत हैं।
----------------------------------
ज़िक्र मेरा ही फ़क़त उसकी ज़ुबाँ पर आए,
इतनी शि़द्दत से कोई चाहे तो मज़ा आए...!!
----------------------------------
अपनी वाइफ के लिए शायरी Sad
अच्छा लगता है खुद को तुम में खोना,
तुमसे शुरू होकर तुम पे ही खत्म होना।
----------------------------------
आँखें खुलीं तो जाग उठीं मेरी हसरतें तमाम,
उस को भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब में..!!
----------------------------------
कोइ तआल्लुक़ ना जोड़ो मगर, सामने तो रहो...
तुम अपने ग़ुरूर में ख़ुश,हम तेरे सुरूर में ख़ुश...
----------------------------------
तेरी चाहतों की ख़ुशबू क़ायम है मेरे सांसों की रवानी में,
सोचता हूँ,तेरे क़िरदार बिन बचता ही क्या है ज़िंदगानी में।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box