yaad shayari in hindi for girlfriend | याद शायरी हिंदी में

0

yaad shayari in hindi for girlfriend | याद शायरी हिंदी में 

yaad shayari in hindi for girlfriend | याद शायरी हिंदी में

शिकवा करूँ तो किससे करूँ,
दर्द भी मेरा दर्द देने वाला भी मेरा...
--------------------------------------
चैन नही तेरे दीदार के बैगर,
कुछ इस क़दर वास्ता है तुमसे...!!
--------------------------------------
भूलना होगा उसे अपने ही शहर में रह कर,
शहर बदलने से यादें पीछा नहीं छोड़ती..!!
--------------------------------------
मुझ पर ज़िम्मेदारियां थी बहुत मेरे घर की
माफ़ करना तेरे इश्क़ में मैं म'र नहीं सका।
--------------------------------------

मिसिंग शायरी हिंदी

टूटे हुए लोग अक़्सर कोशिश करते हैं
दूसरों को जोड़े रखने की।
--------------------------------------
उसको आता ख्याल तो होगा मेरा
दिन में ,हफ्ते में, या महीने में ...!!!❤️
--------------------------------------
सारा मसला चाहत का है.
यू बातें करना छोड़ देने से..
ना ही फ़िकर खतम होती है..
और ना ही प्यार खतम होता है..
--------------------------------------
नहीं कर पाया मै खुद को आज़ाद उसके ख्यालों से,
कब्जा नहीं शासन है उसका... मेरे दिलो- दिमाग पे  !!
--------------------------------------

तेरी याद शायरी

इकरार और इंकार की कश्मकश में फ़ना हो गयी ज़िन्दगी
हाँ सुनने को हम तरस गये ना उन्होंने की नही
--------------------------------------
कभी कभी खुद की बड़ी याद आती है।
की क्या से क्या हो गए देखते देखते। 😕
--------------------------------------
दवा से हल न हुआ तो दुआ पे छोड़ दिया...
तेरा मामला हम ने ख़ुदा पे छोड़ दिया...
--------------------------------------
पुराने इश्क़ को मुंह मत लगाओ जनाब,
वापस आएगा तो बर्बादी ही लायेगा ।।
--------------------------------------

बीते दिनों की याद शायरी
आज इबादत की रात है
तुम चाहो तो मुझे माँग सकती हो 😉
--------------------------------------
वो पूरे रोज़े रखने वाली
मेरा दिल ना रख सकी🥺🥺
--------------------------------------
kya giley sikhwe rakhne yaar
ye safar to maut ka hai💫💯
--------------------------------------
ये दिल इजहार करने से नहीं
तेरे इंकार से डरता है यारा 🥺😣
--------------------------------------

याद का एहसास शायरी

हथेली की लक़ीरों को... कोई तो पढ़ के बतलाये
अभी क़िस्मत में मेरी... और कितना सब्र लिखा है
--------------------------------------
जमाने भर की रौनक से हमे क्या वास्ता,
हमारा चांद मिल जाए तो हमारी ईद हो जाए।
--------------------------------------
तुम जो मिलते अगर दुआओं से,
तुम कई बार मिल चुके होते ..! ❤️
--------------------------------------
रातों को चलती रहती है मोबाईल पर उँगलियाँ…
सीने पर किताब रखकर सोए ज़माना गुज़र गया…..
--------------------------------------

अतीत की यादें शायरी दो लाइन

मैं लड़का हूं , फिर भी नसीहत कर रहा हूं तुम्हें मोहतरमा
इश्क़ में मेहबूब को फरेब दे देना , पर पिता को नहीं..🖤🥀
--------------------------------------
तेरे लिए ही हर वक्त लबों पर दुआ क्यों है..
अगर इतनी ही मोहब्बत है तो हम जुदा क्यों हैं..??
--------------------------------------
खैरियत नहीं पूछते मेरी, मगर ख़बर रखते हैं..
मैंने सुना है कि वो, मुझ पर ही नज़र रखते हैं ...
--------------------------------------
किस कदर तेरी चाहतों को हम अपने पास लिए बैठें हैं,
तू नही है मेरा फिर भी हम तेरी आस लिए बैठें हैं।
--------------------------------------

सबसे ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
मैंने कई साल लगाएं हैं खुद को
लिखने में, तुम्हें वक्त लगेगा पढ़ने में..
--------------------------------------
ख्वाहिशों को ख्वाहिश ही रहने दो,
जरूरत बन गई तो नींद नहीं आएगी।
--------------------------------------
उसे इश्क़ किसी और से था,
पर मेरा शिद्दत से चाहना पसंद था उसे।
--------------------------------------
कुछ नहीं चाहा था उसे छोड़कर ,
सबकुछ मिला बस एक उसे छोड़कर..!🙃
--------------------------------------

रोमांटिक प्यार भरी शायरी

कितने मजबूर हैं हम मोहब्बत के हाथों
न तुझे पाने की हैसियत न तुझे भूलने का हौसला।
--------------------------------------
"अक्सर" लोग पूछते हैं बिछड़ने की वजह...
मैं खुद की गलती बताकर, तुम्हारी "इज्जत" बढ़ा देती हूँ .....!
--------------------------------------
दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती है ,
मगर मोहब्बत के बाद दोस्ती हरगिज़ नहीं !!
--------------------------------------
शायरी ख़ून में शामिल है मगर यूँ भी नहीं
जो भी मिल जाए उसे शे'र सुनाने लग जाएं
--------------------------------------

खूबसूरत यादें शायरी

हाल ए दिल सबसे छुपाने में मजा आता है ,
आप  पूछे  तो  बताने  में  मजा  आता  है ।।
--------------------------------------
ज़िन्दगी में मिला हर शख्स होली सा होता है।
कोई रंग बदल देता है, तो कोई ज़िन्दगी रंगीन कर देता है।🙂
--------------------------------------
खुद की रूह से रूठ जाता हूँ,
हाँ, कभी-कभी मैं टूट जाता हूँ..💜
--------------------------------------
ख्वाहिश ए जिंदगी बस इतनी सी है कि ;
साथ तुम्हारा हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो.!!😊
--------------------------------------

खूबसूरत यादें शायरी
तुम मेरी चाहत की एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ पाए ,
तो मैं कैसे मान लूं तुम पढ़े लिखे हो  !😜
--------------------------------------
तुमसे मिलकर लगा ,
अब क्या मिलना किसी और से !!❤️
--------------------------------------
मनगढ़ंत अल्फाजों के पीछे मत भागो, कोई तुम्हें
ऐसी कहानी नहीं सुनायेगा जिसमें वो ख़ुद ग़द्दार हो..!!
--------------------------------------

तुम बहुत याद आते हो स्टेटस

जिंदगी की बस इतनी सी हकीकत है
कल जो रंग था,आज वो दाग है। 🙂
--------------------------------------
मरीज़-ए-मोहब्बत हूं, इक तेरा दीदार काफी है,
हर एक दवा से बेहतर, निगाहे-ए-यार काफी है..!!❤️
--------------------------------------

याद शायरी 2 लाइन

एक मर्द वहां रह सकता है जहां वो सुकून में हो, भले उसे सुकून में रखने वाली जैसी भी दिखती हो..
अगर तुम ये समझती हो की तुम्हारा हसीन होना काफ़ी है तो यहां बहुत सी हसीनाएं तलाक सुदा है...🤗
--------------------------------------
आ थक के मेरे पास कभी बैठ तो हमदम...!!!
तू ख़ुद को मुसाफ़िर______मुझे दीवार समझ ले...!!!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !