2 line shayari for crush
चलो सितारों सो लेते है हम थोड़ी देर,
चांद आ गया तो रात बातों में गुजरेगी।
============<<<============
रिवाजों की इन डोरी में घुटता मेरा इश्क,
तेरे ज़रा से साथ को तरसता मेरा इश्क।।
============<<<============
Crush Shayari in English
मेरे सताये ने तड़प कर कल कहा तेरी मौत हो,
आइने ने दिल ने और सबने कहा तेरी मौत हो।
============<<<============
ये नींद ये आंखें ये दिल के धड़कने का शोर
ये बोझ ये तड़प ये हसरतों की टूटती हुई डोर
============<<<============
Shayari for crush boy
तन्हाई के इस रात में एक सवाल अधूरा सा
वो लौट गया जब अपने रास्ते मैं भी अब यहीं रुक जाऊं?
============<<<============
जिंदगी की किताब अब खत्म होने को है,
तेरा नाम वैसा ही है लाख मिटाने के बाद।
============<<<============
First crush Shayari in Hindi
हर पल दिल में आंसुओ का दरिया मचल रहा..
आंखों में छिपाया मेरी इज्जत का भी सवाल है
============<<<============
बच्चों के खिलोने जैसे आवाज दे बुलाती है,
भरी जवानी मोहब्बत खुद गले पड़ जाती है।
============<<<============
Shayari for crush in Hindi
आंखों में है आंसू.. सांसो में है आहें..
दिल हंसता था जहां, ये वही इश्क है?
============<<<============
सोने से पहले याद आ ही जाती है ऐसी बात,
ना चाहो फिर भी दिल कहीं अटकता जरुर है।
============<<<============
2 Line Shayari for crush in English
वो मिलेगा तो पूछेंगे कि.. हाल कैसा है?
मेरे अतीत के हिस्से! तेरा आज कैसा है?
============<<<============
मुझे देखने वाले भी उस दिन यही बोलेंगे..
अच्छा है मर गया तड़पा बहोत था बेचारा।
============<<<============
खूबसूरत दो लाइन शायरी
मिट चुकी है सारी ख्वाहिशें मेरी
इक बस तेरी ख्वाहिश होती है।
============<<<============
भले ही वहम है..ये वहम कायम रहने दो
हम तुमसे मिलने का अरमान लिए बैठे हैं
============<<<============
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
सच कहूं तो, मैं बाजी मार जाता हूं,
जब मैं, तेरी आंखों से हार जाता हूं।
============<<<============
बस तुम्हें पाने को बीती ये जवानी है..
जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है!
============<<<============
2 Line shayari for crush in Hindi for Girl
जिंदगी के तजुर्बों से कुछ यूं गुजरता रहा हूं,
ज़ख्म से ही ज़ख्म का मरहम करता रहा हूं
============<<<============
हैरान हूं मैं यार! तुम कितने सुकून से सोये हो,
अरसे सा कैसे मेरा एक एक पहर गुजरा है।।
============<<<============
2 line shayari for crush in Hindi for Boy
पल भर के लिए जो आंखों की टकरार हुई है,
उनमें अब ना वो मोहब्बत है ना ही वो इकरार।
============<<<============
ख्वाब-समझौते-तज़ुर्बे होते रहते हैं,
दिल का क्या है, पछताता रहता है।
============<<<============
2 line love Shayari in English
जिंदगी को घेरकर बैठे हैं धोखे चार,
प्यार, रिश्ते, ये ज़माना और दोस्ती।
============<<<============
था हमें गुमान तेरी जिंदगी का हिस्सा हो गए,
चली वक्त की आंधी और हम किस्सा हो गए।
============<<<============
सब तो खो दिया हमने, अब बस सांसें गंवानी है।
जिंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है..!
============<<<============
इक दिन हो जाऊंगा, मिट्टी का ढेर,
थोड़ा थोड़ा सा बिखरता मैं रोज हूं।
============<<<============
क्या-क्या हम पर बीती है, ये बेदर्द जमाना क्या जाने,
जख्मों में दर्द तो रहता है दिल नया पुराना क्या जाने!
============<<<============
एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!!🥀❣️
============<<<============
💋 क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..!!❤️ 💞
============<<<============
किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे ..!!❤️
============<<<============
में अपने जहन से कैसे निकालू खयाल तेरा...
रग रग मैं उतर गए हो तुम दिल मैं तेरा ही बसेरा...❣️
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box