बेस्ट शायरी | best shayri

0

बेस्ट शायरी | best shayri 

बेस्ट शायरी | best shayri

आज़कल तो खफ़ा खफ़ा से रहते है तारे मुझसे
ले आओ चाँद हमारा कहते हर रोज सारे मुझसे
-----------------------------------
कुछ खाश लम्हों में तेरा इंतज़ार है
कैसे बताऊँ हां तुमसे प्यार है
-----------------------------------
शानदार शायरी हिंदी
आपकी खामोशी से प्यार बढ़ता जा रहा है
दिन ब दिन तेरे प्यार का नशा चढ़ता ना रहा है
-----------------------------------
बना लो तमाशा मुझे पूरी जिंदगी का
ये दौर चल रहा है जिस्म की गंदगी का
-----------------------------------
दिल करता है सब दुनिया को छोड़ बस तेरा हो जाऊँ
तूँ बन जाये शाम मेरी मैं तेरा सवेरा हो जाऊँ
-----------------------------------
लाइफ शायरी हिंदी
काश तूँ सामने होती और मैं तुझमें ही खो जाता
सब दुनिया को भूलकर बस तेरा ही हो जाता
-----------------------------------
तूँ अंधेरी रात बन जा मैं तेरा उजाला बन जाऊँ
तूँ बन जाना चुस्की मैं तेरा प्याला बन जाऊँ
-----------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन
तेरे नाम पर लिखता नही
कभी मैं ग़ज़ल या छंद 
दीदार तेरा गैर करे 
हमे ये नही पसंद
-----------------------------------
अजीब सुबूत मांगा है उसने मेरी मोहब्बत का....
के भूल जाओ तो मानू मुझसे मोहब्बत है!!!
-----------------------------------
कितना प्यार करूँ तुझसे
जो तूँ हमेशा के लिए मेरी हो जाये
अब करता हूँ रब से एक ही फ़रियाद
की मेरी बची साँसे भी तेरी हो जाये
-----------------------------------
बेस्ट शायरी Attitude
मान लो वो रुसवा है मुझसे 
पर उससे पूछो रुसवा रहेगी कितनी देर
जो दर्द है दिल का अकेले सहेगी कितनी देर
-----------------------------------
बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है,
तड़प उठता हूँ “दर्द” के मारे…
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है,
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है। 🙁 🙁
-----------------------------------
बेस्ट शायरी हिंदी में
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई
खुशी ना जानें कहां दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई!
-----------------------------------
मैं फिर से निकलूंगा तलाश ए-जिन्दगी में,
दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो।
-----------------------------------
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई
वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई!
-----------------------------------
Sayari
सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती, चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती! ये तो अपनी अपनी सोच का फर्क है बरना, दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती !!
-----------------------------------
किस्मत के लिखे पर कभी ग़म ना कर,
तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ,
कि रब के इरादे समझ सके !
🙏🙏🙏🙏🙏
-----------------------------------
बेस्ट शायरी स्टेटस
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो, 
के दोस्त दिल पर सवार हो जाए, 
में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के, 
दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….
-----------------------------------
Zindagi mai mere bass... Zindagi ki kami hai 
Kaise muskurau ki ankhon mai mere nami hai
-----------------------------------
तेरी आंखों से काजल चुरा लूंगा,
तुम्हारी होठों की लाली चुरा लूंगा,,
तुम मेरी हो,,,
एक दिन मैं तुम्हारा दिल चुरा लूंगा।।🥰🥰🥰
-----------------------------------
दर्द शायरी हिंदी
यादें ही आएंगी तुम्हारी अब मुझे,
पता है कि मेरी जिंदगी में,,
तुम्हारा आना अब मुमकिन नहीं,,,
पर अब हमने भी बदल लिए हैं शौक अपने,,,,
अब हम खुद के महबूब हैं,,,,,
अब हम तेरे शौकीन नहीं।।
-----------------------------------
कहने को बस यूँ रह गया,
यूँ होता तो क्या होता ..!!
-----------------------------------
पढ़ने वाली शायरी हिंदी में
बीता हुआ कल,
चाहे कितना भी खराब,,
क्यों न रहा हो,,,
पर अगले सुबह को,,,,
सूरज की लाली की तरह,,,,,
चेहरे पर मुस्कान के साथ उठना चाहिए।।
-----------------------------------
सजा बन जाती है गुज़रे वक़्त की निशानियां..
ना जाने मतलब के लिए क्यों मेहरबान होते है लोग..!! 💛
-----------------------------------
तन्हा होने से क्या होगा,
किसी का होने से क्या होगा,
मैं परेशान हु मुझे एक बात समझाओ,
फिर से मोहब्बत होने से क्या होगा.....
-----------------------------------
शायरी लव रोमांटिक
आप आयी हवा के झोंके सी 
और चली गयी तूफ़ान बनकर
क्यों निकाल लेते है लोग
मेरी ही जान मेरी जान बनकर
😔😔😔😔😔
-----------------------------------
अरे किसी से खफ़ा ना हो और ना किसी का इंतज़ार करो
छोडकर नही जाता वो जो अपना मानता था
आप भो ना यूँ आंख मूँदकर किसी से प्यार करो
-----------------------------------
मोहब्बत का हुनर भी क्या खूब दिखाते हो
दिल खुद चुराते हो और चोर हमे बताते हो
-----------------------------------
हर किसी का दिल टुटा मिला, "इश्क़" और "प्यार"में,
कोई तो होगा, जो सिर्फ खुश होगा, ऐ "इश्क़" तेरी कतार में...

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !