Chorkar jane wali dard bhari shayri | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 2 Line
किस्मत से अपनी सबको ,शिकायत क्यों है...!
जो नहीं मिल सकता उसी से ,मोहब्बत क्यों है...!
कितने खड़े है राहों पे फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है...!!
--------------------------------------
हमारे प्यार की तुमको कहानी याद आयेगी,
मिले दरिया जो सागर से रवानी याद आयेगी..!!
कभी तुमने दिया हमको कभी हमने दिया तुमको,
पलटकर देख लेना वो निशानी याद आयेगी..!!
--------------------------------------
दर्द भरे लब्ज
मुझे इस बात का गम नही की बदल गया जमाना
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो कही तुम ना बदल जाना
--------------------------------------
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे
यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे”
--------------------------------------
चार लाइन दर्द भरी शायरी
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता
तो दूर रहकर भी यूँ तू पास नही होता
इस दिल मे तेरी चाहत कुछ ऎसी बसा ली है
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता”
--------------------------------------
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है
वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलाएगा”
--------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line
मरने वाले तो एक दिन, बिना बताये मर ही जाते है
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते है”
--------------------------------------
दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे, शिकायत तक न कर सके,
उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको, कोई और नहीं कर सकता”
--------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
बहुत खूबसूरत होती है एक तरफ़ा मोहब्बत
न शिकायत होती है न कोई बेवफाई
--------------------------------------
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है.
मुस्कुराओ तो लोग जलते है,
तनहा रहो तो सवाल करते है”
--------------------------------------
बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन
“रात कट नहीं रही,
समझ नहीं आया की तनहा रात है या मैं ?”
--------------------------------------
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी”
--------------------------------------
दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी
सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये
होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये
जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे
ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये”
--------------------------------------
तेरा भरोसा मुझपे, मैं इसे कभी टूटने न दूँगा
चाहे कितनी भी मुसीबत आए
मैं तेरा साथ कभी न छोड़ूंगा”
--------------------------------------
शायरी दर्द भरी दो लाइन
इतनी भी क्या जल्दी थी बिछड़ने की
किस्मत में तो तुम वैसे ही नहीं हो,,,।।।
--------------------------------------
तुम्हे पाने की हर आखरी कोशिश करूंगा,
तुम्हे किस्मत के हवाले नही छोड़ सकता।।
--------------------------------------
रिश्तों की दर्द भरी शायरी 2 Line
दर्द मेरा तू नहीं समझा तो फिर समझेगा कौन...
मेरे हक मे तू नहीं बोला तो फिर बोलेगा कौन...
--------------------------------------
एहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी...
सब मिट गया पर जो न मिट सका इस दिल से वो हैं यादें तेरी...
--------------------------------------
दुःख दर्द भरी शायरी
मेरा इश्क औरों जैसा नही
अकेले रहेंगे पर सिर्फ तेरे होकर रहेंगे ।।
--------------------------------------
जुदाई का असर कुछ दिन बाद में आकर होता है,
बिछड़ कर शाख़ से तुरंत कोई फूल मुरझाया नही करते..
--------------------------------------
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
झूठी मोहब्बत मीठी बातें साथ निभाने कि कसमें,
कितना कुछ करते है लोग वक़्त गुज़ारने के लिए...!!
--------------------------------------
माना कि सब कुछ पा लूँगा मैं अपनी ज़िंदगी में,
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ मेरे न हो सकेंगे....!!
--------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Hindi
हम एक बार नही बार-बार मारे गए,
हमे जुनून चढ़ा था किसी पे मरने का..!!
--------------------------------------
मेरी शायरी में, यारा एक ऐसी मेरी जुबानी है...
जिसके आधे हिस्से में तेरा ज़िक्र,
और आधे हिस्से में मेरी दिवानगी है.....
--------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी Download
मुँह की बात सुने हर कोई दिल के दर्द को , जाने कौन...
आवाज़ों के बाज़ारों में ख़ामोशी.... पहचाने कौन.....
--------------------------------------
उसे ये भरम है कि मुह फ़ेर लेने से भूल जाएंगे हमे,
कौन समझाए उसे कि आँख मूँद ने से रात नहीं होती...!!!
--------------------------------------
उसने कहा कि अपनी यादों बातों से भुला दो मुझे,
मैंने कहा भुला देंगे तुझे आखरी साँस तो आने दे।
--------------------------------------
सन्नाटा और तन्हाई में बस फर्क इतना सा जाना,
सन्नाटे में उसकी याद का आना,
ओर भरी महफ़िल में उसकी याद का मुझे तन्हा कर जाना।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box