दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी | duniya ki sabse dard bhari shayri
ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत
सब फ़रेब के आईनें हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं..!!
-------------------------------------
कुछ वक्त खामोश होकर भी देख लिया हमने,
फिर मालूम हुआ कि लोग सच मे भूल जाते हैं....
-------------------------------------
लड़कों की शायरी दर्द भरी
मुझे आज किस्सा बना दिया.. उन्होंने ने भी..!!
जो कल तक.. मुझे अपना हिस्सा बताया करते थे..
-------------------------------------
एक वक़्त था तुम्हारी अजनबी निगाहों की खोज थे हम
एक वक़्त आ गया उन निगाहों में बोझ हैं हम...!!
-------------------------------------
अकेले रहना भी एक दर्द है,
किसी को पाकर खोना भी एक दर्द है,
छीन लेती है दुनिया उसी चीज को हमसे,
जिसके बिना जीना सबसे बड़ा दर्द है।
-------------------------------------
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
Tumhe talashte kisi aur ki thi..
Ham to bss galti se mile gaye the
-------------------------------------
चूम रहा है, उसके डाले दाने चुगने की जगह,
ये कबूतर भी देखना मोहब्बत में मरेगा एक दिन..!
-------------------------------------
दर्द भरी बातें
किसी को छोड़ने से पहले,
उसके अंदर थोड़ा सा प्रेम रहने दो
ताकि तुम्हारे बाद भी
उसे ख़ुद से प्रेम करने के लिए प्रेम बचा हो,....!!
-------------------------------------
क्यों आशिक़ ही समझते हैं यहाँ सब लोग शायर को...,
वजह एक ही है क्या दुनियाँ में यूँ मातम मनाने की...?
-------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
Fir Akhiri Baar Bhi Nhi Mila Mujhse,
Jo Milne Wala Tha Umar Bhar Ke Liye..!!
-------------------------------------
बेड़ियां बंधी हैं जिस्म पर,परिंदें नोच खा रहे हैं,
देख तेरे विरह में ये कैसे कैसे ख्वाब आ रहे हैं..
-------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
थोड़ा गरूर भी ज़रूरी हैं इश्क़ में...
यूं हर पल इज़हार ऐ मोहब्बत अच्छा नहीं ...!!
-------------------------------------
उसने दिल का हाल बताना छोड़ दिया.
हमने भी गहराई मे जाना छोड़ दिया..
जब उसको ही दूरी का अहसास नही..
हमने अहसास दिलाना ही छोड़ दिया..
-------------------------------------
यादें तेरी महादेव इत्र हो जैसे
नैनों में मेरे तेरा चित्र हो जैसे
हर एक बात तुमसे कहते हैं ऐसे
तू ही मेरा इकलौता मित्र हो जैसे ..
-------------------------------------
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
छीन कर मेरी "मोहब्बत" मेरे हाथों की "लकीर" मिटाया है,
पहले दी खुशियां "वफाओं" की फिर "ज़िन्दा लाश" बनाया है..!!
-------------------------------------
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें....,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे .....!!
-------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status
किसी सें दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते,
जिस के बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं...
------------------------------------
दिल पर अगर पत्थर न रखो,
तो फ़िर लोग पांव रख देते हैं...
-------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line
क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है
एक पल की दूरी मे रो जाते है..
कोई हमे इतना बता दो की, हम ही ऐसे है
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है...!!
-------------------------------------
नहीं रही शिकायत अब मुझे तेरी नजरअंदाजी से
तू बाकियों को खुश रख हम तनहा ही अच्छे हैं
-------------------------------------
दुःख दर्द भरी शायरी
बनाइएगा जाम तो हम भी बैठेंगे आपकी महफ़िल में....
हम भी जानें कुसूरवार किसी को कहनें का मज़ा साक़ी....!!
-------------------------------------
मैंने परखा है अपनी बदकिस्मती को...
मैं जिसे अपना कह दूं वो फिर मेरा नहीं रहता...!!
-------------------------------------
लड़कों की शायरी दर्द भरी
बहुत दिनों से नया जख्म नहीं मिला ....
जरा पता करना आखिर ये अपने है कहा....!!
-------------------------------------
रात गुज़र गई फिर भी सवेरा नहीं था,
हां वो मेरा तो था मगर सिर्फ मेरा नहीं था..!!
-------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी Download
इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है.
-------------------------------------
कुछ भी झूठा हो सकता है,
लेकिन अकेले में बहाए आंसू नहीं !
-------------------------------------
राख हो जाता है पूरा जंगल,
जब एक चिंगारी सूखे पत्ते से इश्क कर बैठती है
-------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Copy paste
उससे कह दो कि
मेरी सज़ा कुछ कम कर दे,
हम पेशे से मुज़रिम नहीं हैं
बस गलती से इश्क हुआ था ।
-------------------------------------
जहाँ कभी तुम हुआ करते थे ..
अब वहा दर्द होता हैं...!!
-------------------------------------
कल तक हमसे बात किये बिना
जिसे नींद तक नहीं आती थी
आज हमसे बात करने का
वक्त नहीं उसके पास
-------------------------------------
एक दिन मिल जाएगा तुझे
तेरे हक़ का सब कुछ...
बस तब तक चलते रहना
रास्ता आसान नहीं होगा
पर हिम्मत मत खोना....!!
-------------------------------------
सोचा नहीं था कि कभी इस क़दर होगा...
पर होते होते सच में... प्यार हो गया हमें...!!
-------------------------------------
न जाने किस तरह बांधे रखते हो तुम मुझे,
ना क़रीब आते हो ना दूर जाने देते हो मुझे…!!
-------------------------------------
दर्द कितना है बता नही सकते ..
ज़ख़्म कितने है दिखा नही सकते!
आंखों से समझ सखो तो समझ लो!!
आंसू गिरे कितने गिना नहीं सकते!
-------------------------------------
गम से खाली नही जिस्म का कोना कोई ..
हम रहे ना रहे.. हम पे मत रोना कोई ..
-------------------------------------
उम्मीद ना कर इस दुनिया से हमदर्दी की ए ग़ालिब....
बड़े प्यारे दर्द देते हैं ये शिद्दत से चाहने वाले...!!!!
-------------------------------------
वो जो ख़ुश नहीं है हमारे साथ से.....।।
उन्हें दूर जाने का पूरा हक़ है...!!
-------------------------------------
तू अगर छोड़ कर जाना चाहता हैं तो जा...!!
जान भी जिस्म से जाती हैं तो कब पूछती हैं..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box