Instagram hindi shayari | इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love

0

Instagram hindi shayari | इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love 

Instagram hindi shayari | इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love
सीने का ज़ख्म है दिखाई नही देगा
छोड़ा है तुमने रब्ब भी तुम्हें रिहाई नही देगा
-----------------------------------
बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है।
-----------------------------------

stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi

तुझे कोई और भी चाहे इस बात से दिल थोड़ा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पर कि हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।
-----------------------------------
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
-----------------------------------

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love

ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ,
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है,
मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ।
-----------------------------------
सुन यूँ कब तक लब्ज़ों से चोट देती रहोगी
अब और सहा नही जाता
अब आ जाओ सनम अकेला रहा नही जाता
-----------------------------------

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love Attitude

प्यास है मुझे तेरे प्यार की
अब और ना सता
ले अब आकर नैनो से जाम पिला
-----------------------------------
अब ज़ख्म हुए कुछ ऐसे हैं
जो भरेंगे नही बस खत्म होंगे
-----------------------------------

इंस्टाग्राम बायो शायरी Love

अब तुम तो हो नही कौन करे प्यारी बातें
तन्हा हूँ अकेले ही गुजरती है रातें
-----------------------------------
मेरी हर सुबह हो तेरी प्यारी बाहोँ में
अब तो रात के ख़्वाब भी रह जाते है राहों में
-----------------------------------

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Attitude

अब में लिखुँ तो लिखुँ कैसे
मेरी तो क़लम भी तुम और किताब भी तुम
लिखने के लिए जो चाहिए वो जज्बात भी तुम
-----------------------------------
सोचने पर मजबूर हो जाओगी एक बार दिल लगाकर तो देखो
बुझना ही नही चाहोगी एक बार दिल मे आग लगाकर तो देखों
-----------------------------------

Instagram Shayari Love copy paste

तूँ ख़ुद को भूल जाएगी एक बार मुझे याद तो कर
छोड़ देगी तूँ जीना एक बार मेरे लिए रब्ब से फ़रियाद तो कर
-----------------------------------
बन जाऊं में मीरा 
अगर श्याम तूँ आ जाये
तेरी दीवानी बन के रह जाऊं
अगर तूँ मुझ पर अपना हक जता जाए
-----------------------------------

Instagram Bio Love Shayari in Hindi

नींद नही आती अब रात को तेरे बिन
अब तो हर रात गुजरती है तारे गिन गिन
-----------------------------------
श्याम की हर लीला में उसका प्यार चाहता हूँ
रूठ जाए चाहे जमाना बस कान्हा का दीदार चाहता हूँ
-----------------------------------

Instagram Shayari love 2 line

तलाश है किसी अपने कि
जो पहचान ले बात मेरे सपने की
पगली हो सिर्फ मेरे प्यार की
कोई कसम ना मांगें मेरे इक़रार की
-----------------------------------
बस गयी है उजाड़ नगरियाँ
और वीरान बन रहे है महल
-----------------------------------

इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी Attitude boy

अब तुम सा कोई नही और
जिंदगी तेरे बिन किसी और कि हाई नही
-----------------------------------
हम तुम सा कोई ना होगा दीवाना
मैं तेरा दिल तूँ मेरी है जाना
-----------------------------------

Bio शायरी Love

बस एक बार आकर कह दो की तूँ मेरा है
तेरे बिन हर रोज का काला होता सवेरा है
-----------------------------------
सलोनी राधा सी तूँ बन जाये
मेरे दिल को सलोनी आँखों से मोह जाए
-----------------------------------
तेरी मेरी प्यार कहानी ही अलग होगी
देरी मेरी दोस्ती चाँद तलक होगी
-----------------------------------
क्या उम्मीद रखूँ उस दोस्त से
जो जाते जाते बोल दे अल्लाह-हाफिज़
ज़नाब हमें भी इतनी ज़रूरत नही आपकी
बस आप रहा ज़रा मुर्शिद
-----------------------------------

Instagram bio Love Shayari in English

किस नाम से पुकारूँ तुझे 
वो अपना नाम तो बता
जो तुझे याद किये बिना कर लूँ
जरा एक बार वो काम तो बता
-----------------------------------
एक मोहब्बत का रंग तेरे नाम कर दूं
तूँ कह तो सही आज ही तेरी माँग भर दुं
-----------------------------------
मेरे पापा मेरी जान है
उनके बिना कुछ नही वो है तो सारा जहाँ है
-----------------------------------
तेरी यादों का बासिन्दा लिए जीता हूँ
अब खुद के आँसूं खुद ही सिता हूँ
-----------------------------------

Love shayari instagram

लिखना चाहता हूँ तुझे 
पर कलम है कि रो पड़ती है
-----------------------------------
तेरी बेदर्दी का भी ज़ख्म होगा
जो हम मलहम भी नही लगा रहे
-----------------------------------
रिश्ते का नूर मासूमियत से है
ज्यादा समझदारियों में रिश्ते घटने लगतें है
-----------------------------------
भँवर में फंसी कश्ती का माँझी हूँ मैं,
बैखौफ सफर करने का आदी हूँ मैं।
-----------------------------------
मुझको ये समझदारियाँ थका देती हैं
रिश्तों में अदाकारियाँ थका देती हैं 
मासूम सी अदा से महक जाते है रिश्ते 
उनमे कलाकारियां थका देती हैं ..
-----------------------------------
मेने पाया जरूर
पर हर बार ना और धोखा
वास्तविक प्यार करने का किसी ने ना दिया मौका
-----------------------------------
आख़िर कैसा होता है ये सच्चा प्यार
खुद से ज्यादा किया उस पर ऐतबार
-----------------------------------
बस लिखने लगा हूँ किसी के लिए
किसी ने अपना बताकर ज़ख्म दिए
-----------------------------------
सीख जाओगे बस लब्ज़ को दिल से लिखो दिमाग से नही
ये प्यार है तेरे होठों से जलेगा किसी आग से नही
-----------------------------------
सकूँ मिलता है तेरी बाहोँ में
माँ तूँ ही तो है मेरी चाहों में
-----------------------------------
दीदार किया तेरा तो तूँ 
लाँखों में एक ही मिली
अब तो रातें भी है खिली खिली
-----------------------------------
सीने में ज़ख्म लिए घूम रहा हूँ
ढूंढ रहा हूँ सच्ची प्यार करने वाली
मिल जाए कोई मेरे लिए जीने वाली
वास्तव में मर गई मेरे लिए मरने वाली
-----------------------------------
क्या वो आएगी फ़िर से
बस एक ही सवाल है जिंदगी तुझसे
-----------------------------------
सोने की आदत ना पड़ती तो
लत लग जाती रात भर तेरी याद में रोने की
-----------------------------------
सितम इतना ना उठा ए सूरत का
बढ़ती उम्र के साथ ये भी ढल जाएगी
-----------------------------------
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया 
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया
-----------------------------------
अच्छा किया तुमने दिल तोड़ दिया
वरना जीने की चाहत में हम मर ना पाते
-----------------------------------
सीने की बेचैनी और दिल का दर्द तुम क्या जानो
तुम तो सिर्फ़ दिल तोड़ना जानती हो
-----------------------------------
तुम्हारा हर अनकहा सुना मैंने
मेरा हर कहा
तुम अनसुना कर गए...!!
-----------------------------------
उसने कहा नही प्यार हैं तुझसे
मैने कहा सुन लिया क्यों इतना चीख रही है
क्यों झूठ को सच बनाने के लिए बिक रही है

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !