लड़कों की शायरी दर्द भरी | ladkon ki shayari dard bhari
एक ताल्लुक़ को बिखरने से बचाने के लिए...
मेरे दिन रात गुज़रते हैं...अदाकारी में...!!!
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
मुझको मेरे इश्क़ का इनाम दिया गया है,
हर रात यादों में जागने का नया काम दिया गया है ।
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
दुःख दर्द भरी शायरी
काश तेरा घर मेरे घर के करीब होता,
मिलना ना सही तुझे देखना तो नसीब होता.!!
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
तुम कोई शर्त नहीं हो कि जीत लेंगे तुम्हें,
इल्तिज़ा हो,फ़रियाद हो,मुहब्बत हो तुम....!!!!
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
दुःख दर्द भरी शायरी
कुछ चीजें बिखरी हुई अच्छी लगती है,
चेहरे पर जुल्फें, सांसों में खुशबू और होठो पे हँसी...
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
मौसम था बेक़रार तुम्हें सोचते रहे,
कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहे,
बारिश हुई तो घर के दरीचे से लग के हम,
चुपचाप सोगवार तुम्हें सोचते रहे!
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
दर्द भरी बातें
इश्क़ मे भी लोगों को सदस्यता रद्द होनी चाहिए,
मैं जानता हूँ कई फरेबी चेहरों के फरेब को ...!!
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
हम जी रहे हैं कोई बहाना किये बग़ैर,
उसके बग़ैर, उसकी तमन्ना किये बगैर.!!
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
मोहब्बत कोई तस्वीर नहीं जो देख लोगे,
एक एहसास है जो चुपके से दिल में दस्तक देता है.!!
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
कभी दिल में झांक कर भी देखो
अक्स हमारा ही नज़र आएगा
आज भले लताड़ लगाई है वक्त ने
देख लेना दौर हमारा भी आएगा
आज जो तेरे भाई खिलाफ खड़े हैं मेरे
हरेक जीजा जी कहता लाइन में खड़ा नजर आएगा
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
यूं जो हो जाती है तुमसे रह रहकर मुलाकात
मानो तपते रेगिस्तान को सावन के छींटे मिल जाते हैं
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
दिन तो वो आने वाला है यारों
जो किताबों में दर्ज़ भी नहीं हो सकता
और कभी मेरी ज़िंदगी से हटाया भी नहीं जा सकता
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
उससे मिलने से पहले पूरी दुनिया से नफरत थी
उससे मोहब्बत जो हुई अब सिर्फ खुद से गिला है हमें
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
न कर तकल्लुफ मुझे याद करने की
मुझे मेरा मयखाना बुला रहा है
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
अपना दर्द शायरी
आओ बैठो कभी साथ किसी इतवार को 😌
मैं वैसा नहीं हूं जैसा मिलता हु सोमवार को ❤️🔥
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
तेरे शहर की मिट्टी की खुशबू
मुर्शद
तेरी खुशबू से कम नशीली नहीं
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
उसका चेहरा वक्त बेवक्त छाया रहता है
हकीकत में कहीं ज्यादा खूबसूरत है वो
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
क्या तारीफ करूं तेरी,तू लफ्जों में बयां नहीं
तेरी पाक रूह का दीवाना हर कतरा हो गया है
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी
मजाक लगता था लोग जब कहते थे आंखों में डूब गए
आज लगता है मानो खुद को तुझमें समा दिया है
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
जनवरी की ठंड, ओस की बूंदें, हाथ में चाय,
तेरी यादों की फुहार, कितने पागल है न हम
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
दूर तुझसे हूं यहां पास तेरे दिल में हूं
प्रेम की ज्वाला लिए मैं तेरे दर्पण में हूं
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
दर्द शायरी दो लाइन
सरे आम नहीं करता तेरी बातें
ये तो नहीं कि हमें प्यार नहीं
मोहब्बत है आपसे रूह से रूह तक की
जिस्म के तलबगार नहीं
और जो तुम्हारी इज्जत पर बात आए
तो कर लें खुद को फना
हमारे लिए तुम्हारे अय्यूब से बढ़कर
हमारा प्यार नहीं
━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━✧❂✧━
रात की दर्द भरी शायरी
मिट्टी सी धूमिल छवि
कभी निखर के आएगी
जो आज बिखरे हैं हम
हमारी हस्ती तुम्हें कल खूब रुलाएगी
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box