प्यार भरी शायरी स्टेटस | pyar bhari shayri status
ये जूनून ये इश्क़ बना रहे, मेरा दिल तुम पे ही फ़िदा रहे....
ना हो फ़िक़्र कोई ज़हान की, ना ज़ेहन में कोई तुम्हारे सिवा रहे..
============================
मेरी दिल की धड़कन मेरे बस में ना थी..
आज ये कैसी हया थी जो मेरे बस में ना थी..
उससे मिलने के बाद कुछ ऐसा हुआ की.,
खुमार बस में ना था,,जुदाई बस में ना थी..❤️
============================
सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी
रब से मांगती हूं उसकी सलामती की दुआ,,
हां मैं उससे बेपनाह मोहब्बत करती हूं।।
तुम्हारी दी हुई मोहब्बत तुम्हारे नाम करती हूँ..
तुम मत किया करो गैरों से गुफ्तगू।
जलन लाजमी हैं मुझमे,
इसलिए तुमसे ही मोहब्बत करती हूँ..
ना तुम्हें हासिल करने की नियत है ना ही उम्मीद,
फिर भी मैं तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करती हूँ…🖤
============================
गहरे प्यार की शायरी
कुछ बातें अंदर ही अंदर ही अंदर खाएं जाती है
कुछ बातें दिल को बार बार रूलाए जाती है
कुछ बातें जिसे आप कभी भुला नहीं सकते
वहीं बातें बार बार खुद के वजूद को मिटाएं जाती है
============================
मैं तुम्हारे लिए क्या हूं .....मुझे नहीं पता,
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम
रातों की तनहाई में भी जिसे सोचकर मुस्कुरा दू ,
वो खूबसूरत खयाल हो तुम......
============================
प्यार भरी शायरी दो लाइन
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे,,,
नसीब में हो वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो...
============================
तुम पर आया है तो खुशनसीब हो तुम,
यूँ हर किसी पर नहीं आता है मेरा दिल ।
============================
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
दर्द ए दिल कितना पसन्द आया उसे...
मैंने जब की आह उसने वाह की...!!
============================
ना हक दो इतना की तकलीफ हो तुम्हें
ना वक्त दो इतना की गुरुर हो उन्हें..!!
============================
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
समेट के रखा है खुद को इतने साल से,
बस एक बार बिखरना है तुझसे गले लग के।।
============================
ये सोच कर उसे छोड़ आया हु साहब
वो इतना प्यारा है मेरे साथ बुरा लगेगा...
============================
रोमांटिक प्यार भरी शायरी 2 Line
डूबने वाला तो कुछ देर में डूबेगा ही ,
मगर डूबता देखने वालों को बड़ी जल्दी है।।
============================
भूलना,भुलाना तो दिमाग का काम है
बेफिक्र रहो , तुम दिल में रहते हो।।
============================
नया प्यार शायरी
एक और शाम हो गयी एक और दिन ढल गया,
इस ज़िन्दगी की किताब से एक और पन्ना निकल गया।।
============================
कहते हैं कि हो जाता है संगत का असर
पर काँटों को आज तक नहीं आया महकने का सलीका।।
============================
प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए
मुद्दा ये नहीं कि दाल महंगी है ग़ालिब..
दर्द ये है कि किसी की गल नहीं रही..!!
============================
सब्र इतना रखो की इश्क़ बेहुदा न बनें..
खुदा महबूब बन जाये पर महबूब खुदा ना बने।।
============================
गजब प्यार भरी शायरी
औरत खूबसूरत और मर्द अमीर हो तो
सच्ची मोहब्बत होने में देर नहीं लगती😒
============================
बता तो मैं भी दु अपने दर्द-ए-दिल तुम्हे
लेकिन
ये जो मेरे है - वो दर्द थोड़े गहरे हैं...!!
============================
अनमोल प्यार भरी शायरी
शीशा टूटे और बिखर जाये वो बेहतर है
दरारें न जीने देती हैं न मरने देती हैं ||
============================
हाथ बढ़ा कर तुम तो बात बढ़ा रहे हो,
मोहब्बत का इरादा है या सिर्फ़ जज़्बात बढ़ा रहे हो।
============================
लड़कों की प्यार भरी शायरी
बहुत तकलीफ में हू आजकल ,
कुछ बीता हुआ फिर बीत रहा है...!!!✨🥀
============================
गुज़र गया आज का दिन भी पहले की तरह,
ना हम को फुर्सत मिली ना उनको ख्याल आया।।
============================
छोटी शायरी प्यार की
धुआँ बन के मिल जाओ हवाओं में तुम,
साँस लेकर तुम्हें दिल में उतार लेंगे हम।❣️
============================
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।
============================
अब अफ़सोस होता हैं मुझे अपनी हालात पर
ख़ुद को खो भी दिया और उसे पा भी न सका।
============================
जिंदगी में बहुत कुछ खो दिया
अब बस जिंदगी खोना बाकी हैं।
============================
जो हकीकत में हुआ वो ख्वाबों में कहां था ,
जो ज़िंदगी ने सिखाया वो किताबों में कहां था ।।
============================
जाया ना कर अपने अल्फाज किसी के लिये,
खामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है...
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box