Pyar ke message shayari | प्यार के मैसेज शायरी, लव photo

0

Pyar ke message shayari | प्यार के मैसेज शायरी, लव photo 

Pyar ke message shayari | प्यार के मैसेज शायरी, लव photo

ऐ मेरे दिल तैयार रहना दर्द सहनें को, 
मुहब्बत के सफ़र में स्वागत हैं तेरा!
--------------------------------------
वो पुछते है क्या नाम है तुम्हारा..
हमने कहा अपना कह के पुकार लो
--------------------------------------
इश्क़ की मस्तियाँ तेरे साथ कि
जो कभी भूल ही नही पाया
बस इसीलिए तेरी महफ़िल में नही आया
--------------------------------------
मेरे हाथों की लकीरों को पढ़ना कभी तुम..!!
एक तेरे नाम के बाद प्यार थम सा गया है कहीं....!!!
--------------------------------------

लव शायरी फोटो HD

हर नाम कोशिश की तुमको पाने की
फिर भी तुमको पा नही सका ♣ 
लाख सुर में  ताल मिलाए
फिर भी नगमा तेरी वफा का गा नही सका ♡♥
--------------------------------------
बेवफ़ाई पे भी तेरी बस यही दुआ मांगेंगे
तुझमे अना वाली अना कभी कम न हो
--------------------------------------
ख़्वाइश रही बरसों से
कोई अपने लिए भी फ़रियाद करे😌😌
--------------------------------------
रंग बदलना तो फ़ितरत है हसीनाओं की
दुख बेचारा कल था जहां, आज भी वहां है
--------------------------------------

प्यार भरी शायरी फोटो डाउनलोड HD

तुमको क्या पता मैंने कितनी ठोकर खाई है
आज भी मेरे साथ सोती मेरी तन्हाई है
--------------------------------------
हक़ीक़त बयाँ करती है आज भी आँखे मेरी
किसी के जाने के बाद सुनी है बाँहें मेरी
--------------------------------------
कैसे रहूँ ख़ुश कोई गम देे गया
अपना बनाकर जख़्म दे गया
--------------------------------------
कहाँ गए लोग मेरी आह पे वाह करने वाले
ख़बर  मिली  है  कि उन्हें भी इश्क़ हो गया
--------------------------------------
प्यार के मैसेज शायरी लव photo download
बस घूमता फिरता हूँ गलियों में
बात बन जाये अगर कोई दिल मे जगह दे दे
मारा मारा सा रहता हूँ इन दिनों
जिंदगी बन जाये अगर कोई जीने को वज़ह दे दे
--------------------------------------
मत पहनाओ अपनो को शर्तों का लिबास,
रिश्ते तो..बिंदास ही अच्छे लगते हैं
--------------------------------------
क्यूं एक दिल की दूसरे दिल को ख़बर ना हो,,,_
वो दर्द-ऐ-इश्क़ ही क्या जो इधर हो और उधर ना हो....!_
--------------------------------------
"एक" तुम्हारी..."आँखे" और..."दूसरी" तुम्हारी..."मुस्कान"......
"उफ्फ"...कमबख्त "शरारत"..."दोनो" में है.......
--------------------------------------
प्यार भरी शायरी फोटो
वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर........
अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए......
--------------------------------------
खुशियाँ ज़मीन से उगती हो...या बरसती हो आसमां से..
किसी से बाँट लो...फिर देखो..बरकतें इनकी....
--------------------------------------
इक तरफ ये आँखें हैं जिनमें नींद भरी है, 
दूजी तरफ़ ये पलकें हैं जो तेरे इंतज़ार की ज़िद पर अड़ी हैं..!!*
--------------------------------------
आजमाना अपनी यारी को पतझड़ में........
सावन में तो हर पत्ता हरा नज़र आता है......
--------------------------------------

लव प्यार फोटो

अब क्या सुनाए आपको हम आपबीती...
ख़ैर मनाएँ आप, की जो आप पे नहीं बीती...
--------------------------------------
यूं तो मिल जाएगी मोहब्बत मेरे बाद भी तुम्हें........
पर चांद और चिराग़ में कुछ फर्क तो होता ही है......
--------------------------------------
ले चल "मुझे" बचपन की...उन्हीं "वादियों" में...ए "जिन्दगी".....
जहाँ न कोई "जरुरत" थी...और न कोई "जरुरी" था......
--------------------------------------
ईश्वर की कुदरत का एक अंदाज़ निराला देखा
आज पंछी खुले आसमान में उड़े , और घरों में कैद जमाऩा देखा
--------------------------------------

प्यार के फोटो डाउनलोड

वो कितना मेहरबान था हम पर की हज़ारो ग़म दे गया हम कितने खुदगर्ज थे की कुछ न दे सके मोहब्बत के सिवा
--------------------------------------
जो मोहब्बत पे हो आज मगरूर बहुत,
जब टूटे दिल यारों तो याद करना हमें।
--------------------------------------
इसी उमीद पे ख़्वाबों की फ़स्ल बोई हैं...
कि किश्त-ए-दिल में उगेंगी बशारतें उस की
--------------------------------------
रात आऐ थे तुम ख्वाब में मेरे
इतनी फुर्सत तुम्हें मिली कैसे
--------------------------------------

प्यार भरी शायरी डाउनलोड

फ़ासला भी ज़रूरी था, चिराग़ रौशन करते वक़्त
ये तज़ुर्बा हासिल हुआ,हाथ जल जाने के बाद!
--------------------------------------
बात खत्म होगी कब्र की मिट्टी पे...
हम तुम्हें जिंदा भूल नहीं सकते...
--------------------------------------
मुझे बहुत अच्छी लगी उसकी ये अदा.. 
चार दिन इश्क मोहब्बत और फ़िर अलविदा
--------------------------------------
आँखे तक निचोड़ कर पी गए,  
उफ़्फ  तेरे  गम  कितने प्यासे थे ।
--------------------------------------
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
अंदेशा है आंधियों का,परिंदे शजर में रहें।
वक्त का तकाजा है,हम सब घर में रहें।
--------------------------------------
बना कर उसने मेरे संग रेत के महल
ना जाने क्यों बारिशों को खबर कर दी
--------------------------------------
तुझसे हारूं तो जीत जाता हूँ, 
तेरी खुशियाँ अज़ीज हैं इतनी 
--------------------------------------
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से
--------------------------------------

प्यार के मैसेज फोटो गैलरी डाउनलोड शायरी दोस्ती

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं
--------------------------------------
जरुरी नहीं हर रिश्ता बेवफाई से ही खत्म हो।
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी खत्म करने पड़ते है।
--------------------------------------
पाबन्दियाँ कदमों पे लगती हैं दिलों पर नहीं..!
माना कि छू सकते नहीं चाँद पर देखना मना तो नहीं...!!
--------------------------------------
कारवाई ना की कभी अपने प्यार पर.... 
सजा काट रहे है इस एतबार पर

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !