Rishton ki dard bhari shayri | रिश्तों की दर्द भरी शायरी 2 Line
सुकून—ऐ—दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते
----------------------------------
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमेँ
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा
----------------------------------
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर…
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर
----------------------------------
इश्क़ के सपनो का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया…
----------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
मन्नते और मिन्नते कुछ काम नही आता,
चले ही जाते हैं वो जिन्हे जाना होता है।
----------------------------------
लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह..!!
----------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
कौन सीखता है सिर्फ बातों से,
सबको एक हादसा ज़रूरी है
----------------------------------
दिन में न जाने कितनी बार होता है ऐसा
तेरी याद आना और मेरा उदास हो जाना।
----------------------------------
अगर मेरे चले जाने से तू खुश है
तो तुझे तेरी ख़ुशी मुबारक…
----------------------------------
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
आजकल सफाईया देना छोड़ दी है मैंने,
हां मै बहुत बुरी हूँ ,यही सीधी सी बात है.
----------------------------------
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है.
----------------------------------
रिश्तों की दर्द भरी शायरी 2 Line
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है ,
सवाल भी खुद के होते है ,और जवाब भी खुद के !
----------------------------------
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।
----------------------------------
चार लाइन दर्द भरी शायरी
वफ़ा की उम्मीद करू भी तो करुँ किससे ,
तुझे तो अपनी ज़िंदगी भी वेबफ़ा लगती है.
----------------------------------
मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना,
क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में.
----------------------------------
दर्द भरे लब्ज
ज़िन्दगी की राहों में, दर्द की कहानियाँ हैं,
ख्वाबों की चादर में, अलग सा अफसोस छाया है।।
----------------------------------
ज़िन्दगी की राहों में, दर्द छुपा बैठा है,
ख्वाबों की मिठास में, आंसू बहा बैठा है।।
----------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Text
ज़िन्दगी की राहों में दर्द, छुपा बैठा हूँ,
शब्दों की छाया में, अपना दुख बयां करता हूँ।।
----------------------------------
ज़िन्दगी के क़़दमों में जब दर्द मिला,
शायरी की बातों में राह मिला।
आँसुओं से भरी ये क़िस्से हैं कई,
पलकों से टपकता है ये दर्द यहाँ।।
----------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status
तेरी यादों को पसंद आ गयी, मेरी आँखों की नमी,
हँसना चाहूँ भी तो रुला देती है, तेरी कमी ।।
----------------------------------
कभी सोचा करता था, कैसे रह पाऊँगा तेरे बिना,
देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे।।
----------------------------------
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
तेरे चले जाने के बाद इतने, गम मिले की,
तेरे जाने का गम भी, याद ना रहा।।
----------------------------------
जब कहा था तुमने हमारे सपने सच होंगे,
तब यकीन था तुम पर रब से भी ज्यादा।
लेकिन अब विश्वास चूर चूर हो गया है मेरा,
शायद तुमने अधूरा छोड़ दिया अपना वादा।
----------------------------------
दर्द भरे लब्ज
तेरे ऐसे सच्चे आशिक़ है हम,
दिलमे जिसके प्यार न हो कभी कम।
सच्चे प्यार में तो ज़िन्दगी महक जाती है,
ना जाने हमारी आँखे क्यों है नम।
----------------------------------
तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।
----------------------------------
दुःख दर्द भरी शायरी
बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो,
मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा है।
----------------------------------
तेरे नफरत से भी मैंने रिश्ता निभाया है,
तूने बार बार मुझे फाल्तू होने का अहसास दिलाया है।
----------------------------------
जो ज़िंदगी है वो ज़िंदगी मे नही हैं,
जिसका इबादत करूँ वो बंदगी में नही हैं।
लगता इश्क़ का उसूल ही यही हैं,
यहाँ दिल से जो चाहता हैं वही दिल्लगी में नही हैं।
----------------------------------
उसके शहर में प्यार के मेले हैं,
उसकी बेवफाई के हर दर्द झेले हैं।
मेरे इश्क़ का तग़ज़ा तो देखो,
उसे पाने के खातिर मौत के खेले भी खेले हैं।
----------------------------------
मजबूरी में जब कोई जुदा होता हैं,
जरूरी नहीं की वो बेवफा होता हैं।
देकर वो आपकी आँखों में आँशु,,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता हैं।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box